SSC CHSL GK Mock Test in Hindi

जय हिन्द दोस्तों आज के इस अध्याय में हम SSC CHSL GK Mock Test in Hindi ( प्रैक्टिस सेट 01)  इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो

विगत SSC CHSL  के प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है दोस्तों ये

प्रैक्टिस सेट 01 है आप को पता ही होगा  आइये जानते है SSC CHSL Tier 1 Written Exams Pattern के बारे में ।

Tier 1 Written Exam Pattern

Subject  Question  Marks 
General Intelligence/ Reasoning 25 50
General Awareness/ GK
25 50
Quantitative Aptitude/ Maths 25 50
English Language
25 50

Total Question 100  एक प्रश्न 2 नंबर का है यानि 200 नम्बर

SSC CHSL GK Mock Test in Hindi

SSC CHSL GK Mock Test in Hindi
SSC CHSL GK Mock Test in Hindi

प्रश्न 01- रुपये का सिक्का भारत में पहली बार किसके शासनकाल में ढाला गया था।

1.शाहजहाँ

2.ईस्ट इण्डिया कम्पनी

3.शेरशाह सूरी

4.रजिया बेगम

उत्तर – 3

प्रश्न 02- वास्कोडिगामा सीधे समुद्री मार्ग द्वारा यूरोप से भारत में प्रथम बार खोजते हुए कालीकट के समुद्र तट पर कब पहुंचा था ।

1.1947 ई. में

2.1998 ई. में

3.1400 ई. में

4.1500 ई. में

उत्तर – 2

प्रश्न 03- वह सही तिथि क्रम क्या है  जिसमें निम्नलिखित  ने भारत पर आक्रमण किया ।

1.हूण   2. कुषाण       3. आर्य   4. यूनानी

कूट :

(a)  4 , 3, 2 , 1

(b) 3 , 4, 2, 1

(c) 3 , 4, 1 , 2

(d) 4 , 2 , 3 , 1

उत्तर – 2

प्रश्न 04- वह अन्तिम हिन्दू राजा जिसने हिन्दू स्वराज स्थापित करने में कुछ हद तक सफलता पाई थी, वह थे ।

1.छत्रपति शिवाजी

2.चंद्रगुप्त मौर्य

3.राणा प्रताप

4.राणा सांगा

उत्तर – 1

प्रश्न 05- भारतीय प्रशासनिक ढ़ाँचा  का मॉडल निम्नलिखित में से किस देश से लिया गया है ।

1.रूस

2.ग्रेट ब्रिटेन

3.कनाडा

4.संयुक्त राज्य अमेरिका

उत्तर – 2

प्रश्न 06- भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए न्यूनतम निर्धारित आयु कितनी है।

1.21 वर्ष

2.30 वर्ष

3.35 वर्ष

4.40 वर्ष

उत्तर – 3

प्रश्न 07- निम्नलिखित राज्य समूहों में सेकौन सा समूह सबसे बड़ा चाय उत्पादक है ।

1.पश्चिमी बंगाल, असम, कर्नाटक

2.असम , बिहार , झारखंड

3.कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान

4.पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश

उत्तर – 4

प्रश्न 08- जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से किसका सबसे कम आबादी घनत्व है ।

1.मणिपुर

2.नगालैंड

3.मेघालय

4.मिजोरम

उत्तर – 4

प्रश्न 09- निम्नलिखित में से कौन सा एक कारण पश्चिम बंगाल क्षेत्र में जुट की खेती पर अधिक ध्यान देने के कारणों में से नहीं है ।

1.जल की उपलब्धता

2.समतल स्थलाकृति

3.जलोढ़ मिट्टी

4.पूँजी की उपलब्धता

उत्तर – 4

प्रश्न 10- राउरकेला स्थित इस्पात संयंत्र निम्नलिखित में से किस बाँध से पानी लेता है।

1.हीराकुंड

2.तुंगभद्रा बाँध

3.दामोदर घाटी परियोजना

4.हीराकुंड

उत्तर – 1

प्रश्न 11- निम्न में से किस ग्रह को घूर्णन तथा परिक्रमण में एक समान दिन लगता है।

1.मंगल

2.बुध

3.शुक्र

4.वृहस्पति

उत्तर – 2

प्रश्न 12- पृथ्वी की ओजोन की परत प्राणियों के लिए उपयोगी होती है  क्योंकि –

1.यह वायु को वियोजित करके ऑक्सीजन के स्रोत का काम करती है

2.यह पृथ्वी के नाइट्रोजन चक्र को बनाए रखती है

3.यह पृथ्वी के तापमान की बनाए रखती है

4.यह उन्हे सूर्य की अत्याधिक पराबैंगनी किरणों से बचाती है।

उत्तर – 4

प्रश्न 13- दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है ।

1.लेक सुपीरियर

2.हाईड्रस्वान

3.लेक विक्टोरिया

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 14- किसी पिंड के उस गुणधर्म को क्या कहते है जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एक – समान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का प्रतिरोध करती है।

1.गतिहीनता

2.कुल भार

3.जड़त्व

4.अक्रियता

उत्तर – 3

प्रश्न 15- अगर किसी झील के तल से ऊपर आते बुलबुले के आयतन में वृद्धि होती है , तो उस बुलबुले पर लगने वाला दाब –

1.कम होगा

2.बढ़ेगा

3.शून्य होगा

4.वही रहेगा

उत्तर – 1

प्रश्न 16- घरों में लगे बिजली के मीटर, विद्युत के व्यय को रिकॉर्ड करते है ।

1.वोल्ट में

2.ऐम्पियर में

3.ओम में

4.KWH यूनिट में

उत्तर – 4

प्रश्न 17- ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न – भिन्न है  लेकिन जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते है ।

1.समस्थानिक

2.समायववी

3.समन्यूट्रॉनिक

4.समभारिक

उत्तर – 4

प्रश्न 18- पौधे का वह भाग जो पानी एवं विलेयों को जड़ों से पौधों के अनेक भागों में ले जाता है, वह है ।

1.फ्लोएम

2.डयूडिनम

3.जाइलम

4.स्क्लेरासिड्स

उत्तर – 3

प्रश्न 19 – निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दांत हिलने लगता है।

1.विटामिन – ए

2.विटामिन – बी

3. विटामिन -डी

4. विटामिन – सी

उत्तर – 4

प्रश्न 20- 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक नगरीय आबादी वाला राज्य है ।

1.उत्तर प्रदेश

2.तमिलनाडु

3.महाराष्ट्र

4.केरल

उत्तर – 3

प्रश्न 21- हिमालय की सबसे ऊँची चोटी पर पहुँचने वाली प्रथम भारतीय महिला थी ।

1.शेरपा तेन्जिग

2.जुंको तबेई

3.कुमारी संतोष यादव

4.बछेन्द्री पाल

उत्तर – 4

प्रश्न 22- बांग्लादेश का राष्ट्रीय गीत  आमार सोनार बांग्ला किसके द्वारा लिखा गया है ।

1.रजनीकांत सेन

2.रवीन्द्रनाथ टैगोर

3.काली नजरूल इस्लाम

4.सुनील गावस्कर

उत्तर – 2

प्रश्न 23- अर्जुन पुरस्कार कब से प्रारम्भ हुआ ।

1.1961

2. 1963

3.1964

4.1962

उत्तर – 1

प्रश्न 24- इंदिरा गाँधी वर्ष 1966 में प्रधानमंत्री बनने से पहले लाल बहादूर शास्त्री की सरकार में कौन सी मंत्री थी ।

1.विदेश

2.गृह

3.सूचना एवं प्रसारण

4.कृषि

उत्तर – 3

प्रश्न 25- विश्व कप क्रिकेट 2003 मे किस देश ने विपक्षी दल को सबसे कम रन पर आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है ।

1.श्रीलंका

2.वेस्टइंडीज

3.ऑस्ट्रेलिया

4.उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- 1 

यहाँ से आप कुछ महत्वपूर्ण नोट्स डाउनलोड कर लिजिए आप 

 

SSC GK GS Study Notes PDF Free Download  Click here
History Notes PDF  for All Exams  Click here
SSC MTS GK Mock Test  Click here
error: Content is protected !!