जय हिन्द दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम SSC CHSL General Knowledge Online Test in Hindi Series 2 ( प्रैक्टिस सेट 02)
इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न SSC CHSL के गत विगत परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले SSC CHSL के परीक्षाओं में
बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है । दोस्तो अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और
टेस्ट सीरिज दे ।
SSC CHSL General Knowledge Online Test in Hindi Series 2

प्रश्न 01- कौन सा वैज्ञानिक खाद्य अनाज क्रान्ति से सम्बन्धित है जिसने शान्ति के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया ।
1.विली ब्रान्ट
2.डॉ. सुब्रह्राण्यम चन्द्रशेखर
3.डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
4.डॉ. एन. ई. बोरलॉग
उत्तर – 4
प्रश्न 02- वर्ष 1877 के इम्पीरियल दरबार में हाथ से काती हुई खादी के कपडे पहनकर कौन गया था।
1.विपिन चन्द्र पाल
2.जी.वी. जोशी
3.बाल गंगाधर तिलक
4.एम. के. गाँधी
उत्तर – 2
प्रश्न 03- किसी भारतीय राज्य में संविधानिक आपात स्थिति की घोषणा का संसद द्वारा अनुमोदन किया जाना होता है ।
1.2 महीने के भीतर
2.4 महीने के भीतर
3.12 महीने के भीतर
4.6 महीने के भीतर
उत्तर – 1
प्रश्न 04- वर्ड फ्लू पैदा करने वाला H5N1 वाइसर का सबसे पहले पता चला था ।
1.1991 में
2.1997 में
3.1995 में
4.2001 में
उत्तर – 2
प्रश्न 05- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से सम्बन्धित चुनाव विवादों का समझौता करने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है । यह उसका है ।
1.परामर्शी अधिकार
2.मौलिक अधिकार
3.पुनर्वादिक अधिकार
4.बहुमुखी अधिकार
उत्तर – 2
प्रश्न 06- इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी स्थित है।
1.सिकन्दराबाद में
2.जोधपुर में
3.राय बरेली में
4.दिल्ली में
उत्तर – 3
प्रश्न 07- लन्दन में गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किस चर्चा के लिए किया गया था।
1.भारत का भावी संविधान
2.प्रान्तीय स्वायत्तता की व्यवस्था
3.सविनय अवज्ञा आन्दोलन वापस लेने के लिए गाँधीजी की माँगे
4.भारतीयों की एकमात्र प्रतिनिधि होने का कांग्रेस का दावा
उत्तर – 1
प्रश्न 08- प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है।
1.श्वेत
2.लाल
3.बैंगनी
4.हरा
उत्तर – 3
प्रश्न 09- राज्य अपहरण नीति सबसे पहले किस भारतीय रियासत पर लागू की गई थी ।
1.सतारा
2.अवध
3.जौनपुर
4.झांसी
उत्तर – 1
प्रश्न 10- विश्व ठहाका दिवस कब मनाया जाता है।
1.10 जनवरी
2.2 जनवरी
3.15 जनवरी
4.14 फरवरी
उत्तर – 1
प्रश्न 11- भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है ,क्योंकि
1.उसका अपना लिखित संविधान है
2.उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
3.उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्रता मिली थी ।
4.राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
उत्तर – 4
प्रश्न 12- यदि लोकसभा का अध्यक्ष त्याग – पत्र देने चाहे , तो वह अपना त्याग – पत्र निम्नलिखित में से किसको सम्बोधित करेगा ।
1.मन्त्रिमण्डल
2.उपाध्यक्ष
3.भारत के राष्ट्रपति
4.प्रधानमंत्री
उत्तर – 2
प्रश्न 13- संविधान के किस संशोधन ने मौलिक अधिकारों की अपेक्षा राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों को अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है।
1.52 वें
2.42 वें
3.44 वें
4.56 वें
उत्तर – 2
प्रश्न 14- टाइम पत्रिका ने अपने कवर पेज पर मानव शक्ति को बताने वाले अनेक आन्दोलनों के प्रतीक के रूप में किसे कवल स्टोरी के रूप में स्थान दिया ।
1.अन्ना हजारे
2.बराक ओबामा
3.द प्रोटेस्टर
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 15- निम्नलिखित में से किसे सितार एवं तबला का आविष्कारक माना जाता है।
1.मिया तानसेन
2.बैजू वाबरा
3.अमीर खुसरों
4.रामानन्द
उत्तर – 3
प्रश्न 16- कुचिपुड़ी कहाँ का शास्त्रीय नृत्य है।
1.बिहार
2.तमिलनाडू
3.ओडिशा
4.आन्ध्र प्रदेश
उत्तर – 4
प्रश्न 17- समानान्तर अर्थव्यवस्था या काला धन से निम्नलिखित में से क्या प्रभाव पड़ता है।
1.अर्थव्यवस्था और अधिक प्रतियोगी बन जाती है
2.मौद्रिक नीतियाँ कम प्रभावी हो जाती है
3.आय और धन का बेहतर वितरण सुनिश्चित होता है
4.वर्धनशील उत्पादक निवेश सुनिश्चित होता है
उत्तर – 2
प्रश्न 18- निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है ।
1.अनुच्छेद 14
2.अनुच्छेद 19
3.अनुच्छेद 17
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 19- हड्ड़ी का प्रयोग उर्वरक के रूप में किया जाता है , क्योंकि इसमें पौधा पोषक तत्व होता है।
1.नाइट्रोजन
2.फॉस्फोरस
3. सोडियम
4.मैग्नीशियम
उत्तर – 2
प्रश्न 20- यदि किसी व्यक्ति को बन्दूक की गोली लगने पर उसके शरीर से सभी गोलियाँ नहीं निकाली जाती है, तो निम्नलिखित में से किसके कारण उसके शरीर में जहर फैल जाएगा ।
1.पारा
2.लोहा
3.सीसा
4.आर्सेनिक
उत्तर – 3
प्रश्न 21- कब और किस गवर्नर जनरल ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने का निर्णय लिया ।
1.1805 लॉर्ड वेलेजली
2.1835 लॉर्ड विलियम बैटिंक
3.1845 लॉर्ड हार्डिंग
4.1850 लॉर्ड डलहौजी
उत्तर – 2
प्रश्न 22- चौसा का युद्ध किस वर्ष हुआ था।
1.1539 ई. में
2.1526 ई. में
3.1556 ई. में
4.1576 ई. में
उत्तर – 1
प्रश्न 23- किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को पुलित्जर पुरस्कार के लिए मान्यता दी जाती है।
1.विज्ञान और प्रौद्योगिकी
2.अन्तर्राष्ट्रीय समझ-बूझ
3.साहित्य और पत्रकारिता
4.पर्यावरण अध्ययन
उत्तर – 3
प्रश्न 24- कब और किस गवर्नर जनरल ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने का निर्णय लिया ।
1.1805 लॉर्ड वेलेजली
2.1835 लॉर्ड विलियम बैटिंक
3.1845 लॉर्ड हार्डिंग
4.1850 लॉर्ड डलहौजी
उत्तर – 2
प्रश्न 25- भारत के संविधान का तिहत्तरवाँ संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित किए जाने का कारण था ।
1.पंचायत राज को बल प्रदान करना
2.ग्रामीण संस्थाओं को बल प्रदान करना
3.शहरी संस्थाओं को बल प्रदान करना
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर –1
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और भी टेस्ट सीरिज + Study Notes डाउनलोड कीजिए आप
SSC CHSL General Knowledge Online Test in Hindi Series 1 | Click here |
SSC GK GS Notes PDF यहाँ से डाउनलोड कीजिए आप | Click here |