नमस्कार दोस्तो आज के इस अध्याय में हम SSC CHSL General Awareness Mock Test in Hindi ( Practice Set 03) इस में कुल
25 प्रश्न है जो विगत SSC CHSL के परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप सभी को पता ही है
कि कुछ प्रश्न विगत परीक्षा से भी पूछे जाते है इसमें कुल 25 प्रश्न है । और ये प्रैक्ट्रिस सेट 03 है अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से 02
नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे । SSC CHSL GK Quiz in Hindi
SSC CHSL General Awareness Mock Test in Hindi

प्रश्न 01- उस अंग्रेज चिकित्सक का क्या नाम था, जिसे मुगल दरबार में राजकीय चिकित्सक नियुक्त किया गया ।
1.टॉमस रो
2.न्यूवरी
3.हॉकिन्स
4.बाउटन
उत्तर – 4
प्रश्न 02- कब और किस गवर्नर जनरल ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने का निर्णय लिया ।
1.1805 लॉर्ड वेलेजली
2.1835 लॉर्ड विलियम बैटिक
3.1845 लॉर्ड हार्डिंग
4.1850 लॉर्ड डलहौजी
उत्तर – 2
प्रश्न 03- प्रसिद्ध फारसी त्योहार नौरोज का प्रवर्तन किसने किया ।
1.फिरोज तुगलक
2.अलाउद्दीन खिलजी
3.इल्तुतमिश
4.बलबन
उत्तर – 4
प्रश्न 05- मैन ऑफ आयरन किसे कहा जाता है ।
1.बलबन
2.हिटलर
3.भगत सिंह
4.सरदार बल्लभ भाई पटेल
उत्तर – 4
प्रश्न 06- रिहन्द बाँध किस नदी की सहायक नदी पर बनाया गया है।
1.चम्बल
2.सोन
3.यमुना
4.गंगा
उत्तर – 2
प्रश्न 07- आग बुझाने वाले संयंत्र में कार्बन डाइऑक्साइड किस अभिक्रिया से पैदा होता है।
1.मैग्नेसाइट तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
2.सोडियम बाइकार्बोनेट तथा तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
3.मार्बल चूर्ण तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
4.चूने का पत्थर तथा तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
उत्तर – 2
प्रश्न 08- जब एक व्यक्ति वृद्ध होते जाता है तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब –
1.उतना ही रहता है
2.बढ़ जाता है
3.बदलता रहता है
4.घट जाता है
उत्तर –2
प्रश्न 09 – कुछ विटामिन वसा में घुलनशील है जबकि अन्य जल में घुलनशील है । निम्न में से कौन जल में घुलनशील है।
1.विटामिन ए , बी और डी
2.विटामिन ए, ई एवं के
3.विटामिन ए, डी , ई एवं के.
4.विटामिन बी एवं सी
उत्तर – 4
प्रश्न 10- भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया ।
1.तुर्कों ने
2.मुंगलों ने
3.अंग्रेजो ने
4. यूनानियों ने
उत्तर – 1
प्रश्न 11- किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ।
1.अलाउद्दीन खिलजी
2.कुतुबुद्दीन ऐबक
3.इल्तुतमिश
4.अलाउद्दीन मसूद शाह
उत्तर – 4
प्रश्न 12- विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा ।
1.हरिहर प्रथम
2.कृष्णदेव राय
3.बुक्का प्रथम
4.सालुव नरसिंह
उत्तर – 3
प्रश्न 13- बंगाल 1905 ई. में विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्वरूप यह दुबारा संगठित हुआ ।
1.1906 में
2.1909 में
3.1911 में
4.1909 में
उत्तर – 3
प्रश्न 14- 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ।
1.एनी बेसेंट ने
2.लाला लाजपत राय ने
3.मोतीलाल नेहरू ने
4.ए.सी. मजूमदार ने
उत्तर – 4
प्रश्न 15- बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई ।
1.चार्टर अधिनियम, 1813
2.पिट्स इंडिया अधिनियम, 1784
3.रेग्युलेटिंग अधिनियम , 1773
4.पिट्स इंडिया अधिनियम 1784
उत्तर – 4
प्रश्न 16- किस देश ने अपने नागरिकों को राइट टू रिकॉल अधिकार देने का फैसला किया है ।
1.भारत
2.स्वीडन
3.अमेरिका
4.ब्रिटेन
उत्तर – 4
प्रश्न 17- निम्नलिखित में से कौन सा धातु ऐसी है जिसे प्रकृति में सदैव मुक्त स्थिति में पाया जाता है।
1.स्वर्ण
2.ताँबा
3. चाँदी
4.सोडियम
उत्तर – 1
प्रश्न 18- जब स्वतन्त्रता की माउन्टबेटन योजना स्वीकार की गई , उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ।
1.जवाहर लाल नहेरू
2.मौलाना आजाद
3.आचार्य जे. बी. कृपलानी
4.सरदार पटेल
उत्तर – 3
प्रश्न 19- थर्म किसकी यूनिट है ।
1.शक्ति
2.प्रकाश
3.ऊष्मा
4.दूरी
उत्तर – 3
प्रश्न 20- काले धन पर नियन्त्रण हेतु भारत ने किस पड़ोसी देश के साथ समझौता किया है ।
1.पाकिस्तान
2.भूटान
3.बांग्लादेश
4.नेपाल
उत्तर – 4
प्रश्न 21- दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहली महिला कौन थी ।
1.दुर्गा खोटे
2.देविका रानी
3.कानन देवी
4.सुलोचना
उत्तर –2
प्रश्न 22- तत्वबोधिनी सभा ( जो पहले तत्वरंजिन सभा थी ) की स्थापना किसने की ।
1.देवेन्द्रनाथ टैगोर
2.केशवचन्द्र सेन
4.आनन्द मोहन बोस
4.राजा राममोहन राय
उत्तर – 1
प्रश्न 23- अन्तरिक्ष अनुप्रोयग केन्द्रकहाँ स्थापित है ।
1.अहमदाबाद में
2.बालासोर में
3.बंगलुरू में
4.चाँदीपुर में
उत्तर – 1
प्रश्न 24- राज्य सभा के लिए सदस्यों को नामित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसकी है ।
1.राष्ट्रपति
2.उपराष्ट्रपति
3.न्यायपालिका
4.लोक सभा
उत्तर – 1
प्रश्न 25-निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर का एक उदाहरण नहीं है।
1.माउस
2.मॉनीटर
3.प्रिन्टर
4.ऑपरेटिंग सिस्टम
उत्तर – 4
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए और नोट्स और पी.डी.एफ. डाउनलोड कीजिए आप
SSC CHSL General Awareness Mock Test in Hindi ( 01 to 02) | Click Here |
History Notes PDF | Click here |
Vividh Notes PDF | Click here |
मेरे प्रिय दोस्तो आप अपने सभी दोस्तों को भी बताये ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करें और नोट्स डाउनलोड करें
Sir math ki PDF gao