SSC CHSL 2023 Tier I Exam Admit Card & SSC CHSL 2023 Tier I GK Question and Answer

SSC CHSL 2023 Tier I Exam Admit Card & SSC CHSL 2023 Tier I GK Question and Answer : जय

हिन्द दोस्तों आप सभी को बता दू कि SSC CHSL Exam Date 02-17 अगस्त 2023 तक किया जाएगा आप नीचे

दिये गये लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है । आप सभी को बता दू कि ये फॉर्म 09/05/2023

को भरे गये है तथा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08/06/2023 तक थी . इसमें कुल फीस General /OBC/EWS

के लिए 100 रु. रखा गया था । तथा SC/ST/PH / All Category Female के लिए कोई फीस नहीं रखी गई थी ।

इसमें दो प्रकार के पद निकाले गये थे Lower Division Clerk LDC /Junior Secretariat Assistant JSA ,

Postal Assistant PA / Sorting Assistant, Data Entry Operators (DEOs) इसके लिए शैक्षणिक योग्यता

10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India रखी गई थी । दोस्तों आप सभी को बता दू

कि इसमें हम सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर देखेगे जो कि विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है तथा नीचे

दिये गये लिंक के माध्यम से आप इसका एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

SSC CHSL 2023 Tier I Exam Admit Card & SSC CHSL 2023 Tier I GK Question and Answer

SSC CHSL 2023 Tier I GK Question and Answer 

1.पांचवीं बौद्ध परिषद का आयोजन किसने किया था।

उत्तर – हर्ष के समय

2.बौद्ध धर्म ने समाज के दो वर्गो को अपने साथ जोड़कर एक महत्वपूर्ण प्रभाव छोडा ये वर्ग थे ।

उत्तर – स्त्रियां एवं शुद्र को 

3.13वीं शताब्दी में राजस्थान के माउंट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किसने बनवाया था।

उत्तर – तेजपाल ने

4.ह्रेनसांग किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था।

उत्तर – हर्षवर्धन के काल में

5.पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी।

उत्तर – 1526 में ( भारत का प्रथम मुगल बादशाह बाबर था इसने पानीपत के प्रथम युद्ध 1526 ई. में इब्रहिम लोदी को पराजित कर मुगल साम्राज्य की नींव डाली ।

6.अंग्रेजो द्वारा निम्न में से किस क्रांतिकारी को फांसी की सजा दी गई थी।
उत्तर – राजगुरु को 
7.प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है।
उत्तर – अनुच्छेद 19
8.राज्यपाल द्वारा राज्य विधान सभा में आंग्ल – भारतीय समुदाय के कितने सदस्य नामित किए जाते है ।
उत्तर – 01
9– भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः कैसे बनी है।
उत्तर – तलोच्चन द्वारा
10. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारतीय राज्यो में से सबसे अधिक वन- आच्छादन किस राज्य का है ।
उत्तर – मध्य प्रदेश का 

Read Also : SSC CHSL GK Quiz 2023

11खासी और गारो जातियाँ मुख्यतः कहाँ पाई जाती है ।
उत्तर – मेघालय में
12.नक्शों पर क्षेत्रफल मापने के लिए प्रयुक्त यंत्र को कहते है ।
उत्तर- प्लैनीमीटर का
13.निकट दृष्टि-दोष या मायोपिया को किसका प्रयोग करते हुए ठीक किया जा सकता है ।
उत्तर – अवतल लेंस
14.विद्युत धारा से लगी आग को बुझाने के लिए जल का प्रयोग नहीं किया जा सकता क्योंकि  –
उत्तर – उससे इलेक्ट्रोक्यूशन हो सकता है।
15.भारत के ऐसे प्रथम राष्ट्रपति कौन थे जिन्होने भारतीय वायु सेना के सुखोई फाइटर एयरक्रॉफ्ट में 30 मिनट की उडान भरी थी ।
उत्तर – ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
16.उन तत्वों को क्या कहा जाता है  जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते है ।
उत्तर – समस्थानिक
17.चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक  हो सकते है  क्योंकि उनमें की मात्रा अधिक होती है ।
उत्तर – सीसा
18.नीली और श्वेत क्रांति किससे संबंध है ।
उत्तर-मत्स्य पालन और डेरी उद्योग

Read More : SSC CHSL Previous Years Question Paper Download

19.संसद की किस वित्तीय समिति में राज्य सभा का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता है।
उत्तर – प्राक्कलन समिति  (  लोक सभा की स्थायी समितियों में तीन वित्तीय समितियां होती है  ये समितियां लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति तथा सरकारी उपक्रम समिति । ये समितियाँ सरकारी खर्च और निष्पादन पर लगातार नजर रखती है. लोक लेखा समिति तथा सरकारी उपक्रम समिति में राज्य सभआ के सदस्य भी होते है  लेकिन प्राक्कलन समिति के सभी सदस्य लोक सभा से होते है.
20.इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उडान अकादमी स्थित है ।
उत्तर – रायबरेली में

Join Telegram Group

Home Page  Click her 
Admit Card Download   Click here

 

interesting gk facts in hindi : ऐसी कौन सी चीज है जो गरीबो के पास होती है लेकिन अमीरों के पास नहीं होती है?

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: