नमस्कार दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न 2023 के बारे में अध्ययन करगे जो बार – बार
पूछे जाते है एसएससी के परीक्षा में एक बार आप परीक्षा को देने से पहले एक बार अवश्य पढ़े दोस्तों ये सभी प्रश्न
परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है इसमें कुल 20 प्रश्न होगे जो अति महत्वपूर्ण होगे ये सभी प्रश्न एसएससी द्वारा
होने वाले परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । तो आइये देखते है ।
सभी प्रश्न । SSC Asked Questions 2023
SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न 2023
SSC Asked Questions 2023
प्रश्न 01- अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो ओरिएन्टल महाविद्यालय को किसने स्थापित किया था ।
1.मोहम्मद अली जिन्ना ने
2.सर सैयद अहमद खाऩ ने
3.बदरद्दीन तैयबजी ने
4.मौलाना अबुल कलाम आजाद ने
उत्तर – 2
प्रश्न 02- भारत में निम्नलिखित में से वह फसल मौसम कौन सा है जो मई- जून में शुरू होता है और जिसमें धान और ज्वार, बाजार आदि मुख्य फसलें उगाई जाती है ।
1.वर्षा ऋतु में
2.खरीफ में
3.रबी में
4.शीत ऋतु में
उत्तर – 2
प्रश्न 03- भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 का सर्वग्राह्र (Popularly) नाम है ।
1.संसद अधिनियम
2.मॉन्टेग्यू – चेम्सफोर्ड सुधार
3.न्यायपालिका अधिनियम
4.मिन्टो – मोर्ले सुधार
उत्तर – 4
प्रश्न 04- पीतल किसकी मिश्र धातु होती है ।
1.सीसा और टीन का
2.एन्टीमनी, टिन और सीसा का
3.जस्ता और ताँबा का
4.जस्ता, टिन और ताँबा का
उत्तर- 3
प्रश्न 05- जो व्यक्ति पंजीकरण के माध्यम से भारतीय नागरिकता प्राप्त करना चाहते है, उन्हें भारत में कम-से कम कितने समय तक निवास करते होना चाहिए ।
1.6 माह
2.5 वर्ष
3.2 वर्ष
4.7 वर्ष
उत्तर – 4
प्रश्न 06- समानान्तर अर्थव्यवस्था या काला धन से निम्नलिखित में से क्या प्राव पड़ता है ।
1.अर्थव्यवस्था और अधिक प्रतियोगी बन जाती है
2.मौद्रिक नीतियाँ कम प्रभावी हो जाती है ।
3.आय और धन का बेहतर वितरण सुनिश्चित होता है
4.वर्धनशील उत्पादक निवेश सुनिश्चित होता है ।
उत्तर – 2
प्रश्न 07- संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद मौलिक कर्तव्यों से सम्बन्धित है।
1.अनुच्छेद 39ग
2.अनुच्छेद 29 ख
3.अनुच्छेद 51 क
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 08- कुचिपुडी कहाँ का शास्त्रीय नृत्य है ।
1.बिहार की
2.ओडिशा की
3.आन्ध्र प्रदेश की
4.तमिलनाडु की
उत्तर – 3
प्रश्न 09- सम्पत्ति के अधिकार को किस संविधान संशोधन के द्वारा हटा दिया गया है ।
1.44 वें
2.46 वें
3.42 वें
4.52 वें
उत्तर – 1
प्रश्न 10- खाद्य सुरक्षा विधेयक में निम्नलिखित में से किसके लिए विशेष प्रावधान किया गया है ।
1.गर्भवती महिला
2.बेसहरा एवं बेघर लोग
3.भुखमरी का सामना कर रहे लोग
4.उपरोक्त सभी
उत्तर – 4
प्रश्न 11-ज्ञानपीठ पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ।
1.संगीत
2.साहित्य
3.संस्कृति
4.विज्ञान
उत्तर – 2
प्रश्न 12- यदि आंग्ल – भारतीय समुदाय को लोक सभा में पर्याप्त प्रातिनिधित्व प्राप्त न हो, तो समुदाय के दो सदस्यों को नामित किया जा सकता है ।
1.प्रधानमंत्री द्वारा
2.राष्ट्रपति द्वारा
3.संसद के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
4.लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
उत्तर – 2
प्रश्न 13- भारत के संविधान का तिहत्तरवाँ संसोधन अधिनियम 1992 के पारित किए जाने का कारण था ।
1.पंचायत राज को बल प्रदान करना
2.ग्रामीण संस्थाओं को बल प्रदान करना
3.शहरी संस्थाओं को बल प्रदान करना
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 14- भारत में पहली बार सन् 1853 में किस स्थान से रेल यात्रा प्रारम्भ की गई ।
1.कलकत्ता
2.मद्रास
3.बम्बई
4.गोआ
उत्तर – 3
प्रश्न 15- आधुनिक भारत में सामान्यतः स्थानीय स्वायत्त शासन का अग्रणी निम्नलिखित में से किसको माना जाता है ।
1.रिपन
2.मेयो
3.लिटन
4.कर्जन
उत्तर – 1
प्रश्न 16- तराइन की पहली लड़ाई निम्नलिखित मे से किनके बीच हुई थी।
1.अलाउद्दीन खिलजी और पृथ्वीराज चौहान
2.महमूद गजनी और पृथ्वीराज चौहान
3.मोहम्मद शाह और पृथ्वीराज चौहान
4.मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान
उत्तर – 4
प्रश्न 17- ईस्ट इंडिया कम्पनी का अन्तिम गर्वनर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय था ।
1.लॉर्ड एल्गिन
2.लॉर्ड वारेन हैस्टिंग्स
3.लॉर्ड कैनिंग
4.लॉर्ड डलहौजी
उत्तर – 3
प्रश्न 18- हमारे संविधान में राज्य नीति के निर्देशक सिद्धान्त की अवधारणा कहाँ के संविधान से ली गई थी ।
1.अमेरिका
2.रूस
3.कनाडा
4.आयरलैण्ड
उत्तर – 4
प्रश्न 19- राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है।
1.14 वर्ष
2.16 वर्ष
3.15 वर्ष
4.18 वर्ष
उत्तर – 1
प्रश्न 20- मुस्लिम लीग ने किस तिथि को प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस घोषित किया था ।
1.3 सितम्बर 1946 को
2.16 मई, 1946 को
3.16 अगस्त, 1946 को
4.4 दिसम्बर, 1946 को
उत्तर – 3
SSC GD Special Notes PDF – Click here
SSC GD Mock Test (01-10) – Click here
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें आप – क्लिक करें
इसे भी जाने आप – तराईऩ के द्तीय युद्ध 1192 में मुहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को पराजित किया था । चाहमान
वंश का संस्थापक वासुदेव था । महिरभोज । गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक था । गुजरात के चालुक्य वंश की
स्थापना मूलराज-। ने की थी । चित्तौड़ में स्थित त्रिभुवन नारायण मंदिर का निर्माण भोज ने करवाया था। अभिलेखों
में इस वंश का प्रथम शासक कोंकणिवर्मा बताया गया है । वेगी के चालुक्य वंश का संस्थापक विष्णुवर्धन था । प्रसिद्ध
कवि चंदबरदाई. पृथ्वीराज चौहान की राजसभा में निवास करते थे । कश्मीर के हिंदू राज्य का इतिहास कल्हण की
राजतरंगिणी से ज्ञात होता है। 1206 ई. में गोरी की मृत्यु के बाद कुतुबुद्दीन ऐबक ने गुलाम या ममलूक वंश की
स्थापना की थी । कुतुबुद्दीन ऐबक को लाखबख्स (लाखों में देने वाला) एवं कुरानख्वां कहा गया । कुतुबुद्दीन ऐबक के
सेनापति बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्याल को ध्वस्त किया था ।