SSB Constable Special GK Question and Answer 2023 – किस शासक ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानातरित की थी? : जी हॉ दोस्तों अगर आप सीमा सस्त्रत बल
की तैयारी कर रहे है तो आप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्म होने वाला है । क्योंकि इस
लेख मे हम सामान्य ज्ञान के टॉप प्रश्न उत्तर जानेगे । ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले है ।
अतः आप एक बार अवश्य पढ़े । आप सभी जानते है कि प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न अवश्य
पूछे जाते है जो कि आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते है ।
SSB Constable Special GK Question and Answer 2023
किस शासक ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानातरित की थी?
सही जवाब थोड़ा सा नीचे दिये गये है
Q. मंडल कमीशन किसकी सरकार में बैठाया गया ।
Answer : मोरारजी देशाई
Q.विश्व की सबसे तेज बहनने वाली महासागरीय जलधारा है ।
Answer : गल्फस्ट्रीम जलधारा
Q. हवाला क्या है ।
Answer : विदेशी मुद्रा विनियम का अवैध कारोबार
Q. जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता है , उसे कहते है ।
Answer : विधिग्राह्रय मुद्रा
Q. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था।
Answer : चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरंभ करना
Q. वह पहला भारतीय सिपाही कौन सा था जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंकार कर किया ।
Answer : मंगल पाण्डे
Q. बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में से किस शहर से किया था।
Answer : लखनऊ से
Q. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ।
Answer : लार्ड कैनिंग
Q. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बीवाले कारतूसो से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई ।
Answer : जनवरी 1857
Q. निम्नलिखित में से कौन सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से संबंधित है।
Answer : पील आयोग
Q. भारत में सबसे ऊँचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन में स्थित है।
Answer : पश्चिम बंगाल
Q. भारतीय कृषि क्षेत्र में अधिक उपज वाली किस्मों का कार्यक्रम कब शुरू किया गया था।
Answer : 1966 में
Q. मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया ।
Answer : देवगिरि के यादवों के अधीन
Q. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया ।
Answer : पुरंदर की संधि
Q. शिवाजी का राज्यभिषेक कहाँ हुआ था।
Answer : रायगढ़ में
Read More : SSC Special GK Quiz 2023
Q. किसके शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी।
Answer : औरंगजेब
Q. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मूर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था ।
Answer : अफजल खाँ
Q. मोहिनीअट्टम नृत्य रूप का विकास निम्नलिखित मे से किस राज्य में हुआ था।
Answer : केरल में
Q. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किस शास्त्रीय नृत्य को पुनर्जीवित करके उसे केरल के अतिरिक्त बंगाल में लोकप्रिय बनाया गया ।
Answer : भरतनाट्यम
Q. राज्य की प्रथम पर्यटन नीति कब घोषित कि गई थी।
Answer : 2001 में
Q. 1857 की क्रान्ति के समय उदयपुर के शासक कौन था ।
Answer : स्वरूपसिंह
Q. पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव कौन करवाता है ।
Answer : राज्य चुनाव आयोग
Q. राजस्थान का प्रथम वस्त्र उद्योग कहाँ पर स्थापित किया गया ।
Answer : व्यावर
Q. संगीत नाटक अकादमी की स्थापना कब हुई।
Answer : 1853 ई.
Q. भारत महोत्सव की शुरूआत किस वर्ष हुयी ।
Answer : 1982 में
Read More : वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आप
Q. भारत महोत्सव का सर्वप्रथम आयोजन किया गया था।
Answer : ब्रिटेन में
Q. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान की स्थापना कब की गयी थी।
Answer : 1861 ई.में
Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई है कि इंडिया अर्थात् भारत है ।
Answer : राज्यो का संघ
Q. आन्ध्र प्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में गठित किया गया ।
Answer : 1953 में
Q. भारतीय संघ में किस राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है ।
Answer : संसद
Q. राज्यों में पुनर्गठन सम्बन्धित विधेयक को संसद में प्रस्तुत करने से पूर्व किसकी सहमती प्राप्त करना आवश्यक होता है ।
Answer : राष्ट्रपति
Q. नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है ।
Answer : संसद को
Q. भाषा के आधार पर राज्यो का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया था।
Answer : 1956 में
Q. मूल संविधान में राज्यों को चार अलग – अलग प्रवर्गों को समाप्त करने के लिए किसकी अध्यक्षता में राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया।
Answer : फजल अली
Q. मुगल सम्राट अकबर ने किस राजपुत शासक को राय की उपाधि प्रदान की थी ।
Answer : महाराजा रायसिंह
Q. ग्वालियर प्रशस्ति में किस शासक को नारायण और मलेच्छो का शासक कहा गया है ।
Answer : नागभट्ट प्रथम
Q. पृथ्वीराज चौहान तृतीय का समाकालीन चंदेल शासक कौन था ।
Answer : परमार्दी देव

Q. 1857 के विद्रोह के समय जगदीशपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया था ।
Answer : कुंवरसिंह
सही उत्तर बताओ – ऐसी कौन सी चीज है होती तो है बेजुमान है लेकिन उसके सामने आते ही लोग मुस्कारने लगते है ।
Q. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य का विचार लिया गया है ।
Answer : रूस
Q. भारत का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है ।
Answer : सोनपुर में
Q. सबसे लंबी तटरेखा वाला प्रायद्वीप राज्य कौन सा है ।
Answer : आंध्र प्रदेश
Q. मिट्टी के बर्तन में रखा जल गार्मियों में भी किसके कारण ठंडा रहता है ।
Answer : वाष्पोत्सर्जन
Q. मांसपेशियों को मांसपेशियों से जोड़ने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग करते है ।
Answer : कण्डरा
Q. अपर्तन के फलस्वरूप निम्न में से किस में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
Answer : आवृत्ति
Q. सौर विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका क्या है ।
Answer : कार्बन चक्र
Q. किस भारतीय कवि राजनयिकों को ब्राजील के साहित्य अकादमी के संबंधित सदस्य के रूप में चुना गया है ।
Answer : अभय कुमार
Q. वायुमंडल में बादलों के तैरने का कारण है ।
Answer : निम्न घनत्व
Q. जूल किसकी इकाई मात्रक है ।
Answer : ऊर्जा का
Q. डेसिबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ।
Answer : वातावरण की ध्वनि
Q. वर्षा की बुंदे का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है ।
Answer : पृष्ठ तनाव के कारण
Q. लोहे की सूई पानी की सतह पर किस कारण तैरती है ।
Answer : पृष्ठ तनाव के कारण
Q. जलिया वाला बाग हत्या कारण के आलावा लोगों के मौत का अन्य कारण क्या था।
Answer : आत्महात्या
Q. राष्ट्रपति के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार हेतु कितना समय मिलता है।
Answer : 2 सप्ताह
Q. कौन सा पदार्थ क्लोरिन के साथ अभिक्रिया करके ब्लीचिंग पाउडर का उत्पादन करता है ।
Answer : बिना बुझा हुआ चुना
Q. हमारे मुहं के पाऱ्श्व भाग में स्थित टॉन्सिल का मुख्य कार्य क्या है ।
Answer : रोगाणुओ का विनाश करना
सवाल – किस शासक ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानातरित की थी?
जवाब – मुहम्मद बिन तुगलक
इसे भी जाने आप