Special Geography Quiz for SSC MTS Exam in Hindi : इस ऑर्टिकल में हम आपको भारत का
भूगोल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देखेंगे आप सभी को बता दू कि ये सभी प्रश्न एसएससी के प्रतियोगी परीक्षा
में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे Special Geography Quiz for
SSC MTS Exam एक बार आप इस लेख को सरसरी नजर से अवश्य पढ़े । और आपने दोस्तों को पास भी शेयर करे
इस लिंक को तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में । इसे भी जाने आप – अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पृथ्वी पर ऐसी
प्रतिबिम्ब रेखा होती है जो दो क्रमागत कैलेंडर दिनों को अलग करती है । यह ग्रीनविच से 180 डिग्री विपरीत दिशा में
प्रशान्त महासागर से होकर गुजरती है । उल्लेखनीय है कि जहाँ कोई स्थल भाग पड़ता है , इसे मोड दिया जाता है ।
Special Geography Quiz for SSC MTS Exam in Hindi
प्रश्न 01– भारत के निम्नांकित राज्यों में से किसके तीन तरफ अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएँ (International Boundry) है ।
1.असम
2.पश्चिम बंगाल
3.नागालैंड
4.त्रिपुरा
उत्तर – 4
प्रश्न 02– डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती थी ।
1.अफगानिस्तान
2.बर्मा
3.नेपाल
4.तिब्बत
उत्तर – 1
प्रश्न 03– दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है ।
1.अनाइमुडी
2.अमरकंटक
3.दोद्दाबेट्टा
4.महेन्द्रगिरी
उत्तर -1
प्रश्न 04– निम्नलिखित भारतीय द्वीपों में से कौन सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है ।
1.एलीफैन्टा
2.सालसेत
3.निकोबार
4.रामेश्वरम
उत्तर – 4
प्रश्न 05– भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा पुल बनाया जा रहा है ।
1.चिनाब पर
2.झेलम पर
3.सतलज पर
4.व्यास पर
उत्तर – 1
प्रश्न 06– निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जलग्रहण क्षेत्र है ।
1.नर्मदा
2.गोदावरी
3.महानदी
4.कृष्णा
उत्तर – 2
प्रश्न 07– भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक तापान्तर पाया जाता है ।
1.पूर्वी तटीय प्रदेश
2.छत्तीसगढ़ मैदान के आन्तरिक क्षेत्रों में
3.अंडमान द्वीपों में
4.राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में
उत्तर – 4
प्रश्न 08– भारत में दालों का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य से प्राप्त होता है ।
1.उत्तर प्रदेश
2.बिहार
3.मध्य प्रदेश
4.राजस्थान
उत्तर – 3
प्रश्न 09– कौन सा राज्य सर्वाधिक रेशम पैदा करने वाला राज्य है ।
1.बिहार
2.कर्नाटक
3.छत्तीसगढ़
4.असम
उत्तर – 2
प्रश्न 10– वर्ष 2011-12 में दुग्ध का सर्वाधिक उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में हुआ ।
1.पंजाब में
2.राजस्थान में
3.उत्तर प्रदेश में
4.गुजरात में
उत्तर -3
प्रश्न 11– किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार है ।
1.राजस्थान
2.केरल
3.गुजरात
4.तमिलनाडु
उत्तर – 4 Special Geography Quiz for SSC MTS Exam in Hindi
प्रश्न 12– भिलाई स्टील प्लान्ट भारत सरकार तथा निम्नलिखित में से किस एक का संयुक्त उपक्रम है ।
1.रूस
2.जर्मनी
3.ब्रिटेन
4.पोलैण्ड
उत्तर – 1
प्रश्न 13– केरल के समुद्री तट पर कौन सा परमाणु खनिज पाया जाता है ।
1.बेरीलियम
2.यूरेनियम
3.मोनोजाइट
4.थोरियम
उत्तर – 3
प्रश्न 14– खेतों में प्रयुक्त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोध और विकास कार्य सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में किया जा रहा है, जो स्थित है।
1.पंत नगर में
2.राची में
3.नई दिल्ली में
4.भोपाल में
उत्तर – 4
इसे भी जाने – सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित है। इसकी स्थापना 15 फरवरी, 1976 को पांचवी पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी ।
प्रश्न 15– गंगा नदी के निम्नलिखित में से किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है ।
1.इलाहाबाद से हल्दिया तक
2.हरिद्वार से कानपुर तक
3.नरोरा से पटना तक
4.कानपुर से इलाहाबाद तक
उत्तर – 1
प्रश्न 16– उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना निर्मित है ।
1.घाघरा नदी पर
2.सोन नदी पर
3.वेतबा नदी पर
4.चम्बल नदी पर
उत्तर – 3
प्रश्न 17– हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य के समय लगता है ।
1.2.5 करोड़ वर्ष
2.25 करो़ड़ वर्ष
3.10 करोड़ वर्ष
4.50 करोड़ वर्ष
उत्तर – 2
प्रश्न 18– किस स्थान का मानक समय निर्धारित करने का आधार होता है।
1.देशान्तर रेखा
2.अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
3.अक्षांश रेखा
4.प्रधान मध्यान्ह रेखा
उत्तर – 4
प्रश्न 19– चन्द्रग्रहण होता है जब
1.पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है
2.सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है ।
3.सूर्य और चन्द्रमा एक ही स्थान पर होते है ।
4.पृथ्वी और चंद्रमा के बीच सूर्य आ जाता है ।
उत्तर – 2
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े और पाये सबसे पहले अपडेट – क्लिक करें
इसे भी जाने – जब सूर्य एवं चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य का प्रकाश चन्द्रमा पर नहीं पड़ता है । चूकि ग्रहों व उपग्रहों का अपना कोई प्रकाश नहीं है, ये केवल सूर्य के प्रकाश से ही प्रकाशित होते है अतः चन्द्रमा पर सूर्य का प्रकाश न पड़ने के कारण ही चन्द्र ग्रहण होता है । चन्द्रग्रहण सदैव पूर्णिमा के दिन होता है ।
प्रश्न 20– ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन – सी गैस निकलती है ।
1.कार्बन डाइऑक्साइड
2.हीलियम
3.जलवाष्प
4.सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर – 3
इसे भी जाने आप
SSC GK Mock Test 2023 | Click here |
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें | क्लिक करें |
फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका जाने – क्लिक करें