नमस्कार दोस्तों आज आपके लिए एक पहेली Solve the Puzzle ऐसी कौन सी चीज है जो आपके
सोने पर गिर जाती है और उठने पर उठ जाती है? ले कर आया हूँ अगर आप इस पहेली का उत्तर जानते है
तो आप हमें जरूर बताये । दोस्तों ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में तो पूछे नहीं जाते है हाँ मगर आपको
इस तरह के प्रश्न का भी जानकारी होना चाहिए । आप सभी को बता दू कि आपको इस लेख में हम
प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में अध्ययन करगे
तथा इसके साथ ही साथ बहुत ही मजेदार सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर जानगे तो आइये जानते है
सभी प्रश्न के बारे में तथा हमारे द्वारा पूछा गया प्रश्न का उत्तर भी जानगे तो देर किस बात की
आपको इस लेख में इस प्रश्न का उत्तर भी थोड़ा सा नीचे दिये गये है जान सकते है ।
Solve the Puzzle ऐसी कौन सी चीज है जो आपके सोने पर गिर जाती है और उठने पर उठ जाती है?
इस प्रश्न का उत्तर थोड़ा सा नीचे हैं ।
सवाल – घोंसला बनाने वाला एक मात्र साँप है –
जवाब -किंग कोबरा
सवाल -पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी है –
जवाब -शुतुरमुर्ग
सवाल -राष्ट्रीय वानस्पतिक उद्यान कहाँ पर स्थित है-
जवाब -लखनऊ में
सवाल -80% से अधिक सेल (कोशिका) में पाया जाने वाला पदार्थ है –
जवाब -जल
सवाल -किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अन्तर पाया जाता है –
जवाब -कोशिका भित्ति
सवाल -किस भारतीय वैज्ञानिक ने पादपों में जल की लम्बी दूरी के अभिगमन का सिद्धांत प्रस्तुत किया –
जवाब -जे.सी. बोस ने
सवाल -वह वर्णक जो वनस्पतिक को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है कौन सा है –
जवाब -फाइकोसायनिन
सवाल -पर्यावरण के अजैव अवयव का उदाहरण है-
जवाब -वायु
सवाल -पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते है –
जवाब -जैव भूरासायनिक चक्र
सवाल -चिपको आन्दोलन मूल रूप से किसके विरूद्ध था-
जवाब -वन कटाई के
सवाल -माता पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्थानातरित होती है-
जवाब -गुणसुत्र द्वारा
सवाल -शिशु का पितृत्व स्थापित करने के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है –
जवाब -DNA फिंगर प्रिंटिग
सवाल – Solve the Puzzle ऐसी कौन सी चीज है जो आपके सोने पर गिर जाती है और उठने पर उठ जाती है?
जवाब – पलक ( जाने कैसे -जब आप जागते है तो आपकी आँखें खुली होती है और पलकें ऊपर होती है और जब आप सोते है तो आपकी आँखे बंद होती है और पलकें गिरती है –
क्या आपको पता है : ऐसा कौन सा जानवर है जिसको अपनी मौत का पता होगा है
सवाल -न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला उड्डनहीन पक्षी है –
जवाब -किवी
सवाल -किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट रंग बदलती है –
जवाब -वर्णकीलवक के कारण
सवाल -रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे कहलाते है
जवाब -जीरोफाइटस
सवाल -पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए-
जवाब -33.3 %
सवाल -किस सर्प का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प है –
जवाब -नागराज
सवाल -एड्स वायरस क्या होता है –
जवाब -एक सूची आर.एन. ए.
सवाल -प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन सी गैस आवश्यक है –
जवाब -Co2
सवाल -कौन सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक सम्बन्ध को दर्शाता है –
जवाब -माइकोराइजा
सवाल -फूलगोभी में पौधे का उपयोग भाग कौन सा है –
जवाब -ताजा पुष्प समूह
सवाल -सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला लौंग कहाँ से प्राप्त होता है –
जवाब -फूल की कली से
सवाल -प्रकाश संश्लेषण होते है –
जवाब -केवल दिन में
क्या आप जानते है |