आइये जानते है Science Quiz Questions and Answers 2022 इस अध्याय में Science से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
जानेगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार
पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
Science Quiz Questions and Answers 2022

प्रश्न 01- ह्रदय स्पंदन एक विद्युतीय तरंग द्वारा निष्पादित होती है जो उपजती है ।
1.मेरु रज्जु में
2.रुधिर में
3.मस्तिष्क में
4.ह्रदय में
उत्तर – 4
प्रश्न 02- निम्न में से कौन सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है ।
1.मिठाई
2.सब्जियाँ
3.पनीर
4.फल
उत्तर – 3
प्रश्न 03- वह क्रिया जिसके दवारा पौधे अपना भोजन तैयार करते है , कहलाती है ।
1.प्रकाश संश्लेषण
2.रस संकुचन
3.श्वसन
4.रसाकर्षण
उत्तर – 1
प्रश्न 04- हमारे शरीर में त्वचा के नीचे विद्यमान वसा निम्नलिखित के विरुद्ध अवरोधक का काम करती है।
1.वातावरण से हानिकारक सुक्ष्मजीवों का प्रवेश
2.शरीर के लवणों का क्षय
3.शरीर की ऊष्मा का क्षय
4.आवश्यक शारीरिक द्रवों का क्षय
उत्तर – 1
प्रश्न 05- जैविक रूप से संश्लेषित नैनों कणों का उपयोग एक नई पारिस्थितिकी मित्र तकनीक है जिसकी कैंसर उपचार में बड़ी संभावनाएं है । इस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते है। यह पौधा है ।
1.धान
2.मदान
3.पार्थीनियम
4.लेमन ग्रास
उत्तर – 3
प्रश्न 06- मस्तिष्क तथा मेरू रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है ।
1.ल्यूकीमिया
2.स्केलेरोसिस
3.पैरालिसिस
4.मेनेन्जाइटिस
उत्तर – 4
प्रश्न 07- ब्लू बेबी नामक प्रदूषण कारित बीमारी पीने वाले जल में निम्न में से किसके अधिक विद्यमान होने के कारण होती है ।
1.नाइट्रेट
2.फ्लोराइड
3.क्लोराइड
4.आर्सेनिक
उत्तर – 1
प्रश्न 08- एक वर्णांध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है । वर्णांधता के लक्षण उत्पन्न होंगे , उसके ।
1.पुत्रों के पुत्रों में
2.पुत्रों में
3.पुत्रियों में
4.पुत्रियों के पुत्रो में
उत्तर – 4
प्रश्न 09- शरीर की वे कोशिकाएँ जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गम्भीर बीमारियों पर शोध का केन्द्र बिन्दु है , उन्हें कहते है ।
1.रेड कोशिकाएं
2.बड कोशिकाएं
3.मीसेन्जियल कोशिकाएं
4.स्टेम कोशिकाएं
उत्तर – 4
प्रश्न 10- किस देश में पहली ट्रांसजीनी दमकता हुआ सुअर उत्पन्न किया गया जो अंदर बाहर सब हरा है ।
1.सिंगापुर
2.ताइवान
3.जापान
4.कोरिया
उत्तर – 1
प्रश्न 11- नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक जेम्स डी. वाट्सन को किस कार्यक्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाना जाता है ।
1.पर्यावरण संरक्षण
2.मौसम विज्ञान
3.धातु विज्ञान
4.आनुवंशिकी
उत्तर – 4
प्रश्न 12- निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
1.विज्ञान
2.साहित्य
3.समाज सेवा
4.निष्पादन कलाएँ ( परफॉर्मिगं आर्ट्स)
उत्तर – 1
प्रश्न 13- मधुमक्खियों की भाषा की पहचान करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था ।
1.डोरोथी होजकिन्स को
2.के. वी. फ्रिश्क को
3.एच. जी. खुराना को
4.जूलियन हक्सली को
उत्तर – 2
प्रश्न 15- मंगल ग्रह पर जनवरी, 2004 में पहुँचने वाला प्रथम अमरीकन रोवर था ।
1.स्पिरिट
2.डिस्कवरी
3.पॉयनियर
4.वैनगार्ड
उत्तर – 1
प्रश्न 16- साइकिल और कारों में बॉल – बेयरिंग का प्रयोग होता है , क्योंकि –
1.पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र घट जाता है ।
2.पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र बढ़ जाता है ।
3.पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का वास्तविक क्षेत्र बढ़ जाता है ।
4.उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नही है
उत्तर – 3
प्रश्न 17- संचार नेटवर्क / प्रणाली में फायरवॉल का प्रयोग निम्न में से किससे बचाता है ।
1.वायरस आक्रमण
2.अग्नि आक्रमण
3.अनधिकृत आक्रमण
4.डाटा ड्रिवन आक्रमण
उत्तर – 3
प्रश्न 18-जब वैद्युतिक ऊर्जा गति में परिवर्तित होती है तब –
1.80% ऊष्मा की हानि होती है
2.30% ऊष्णा की हानि होती है
3.50% ऊष्मा की हानि होती है
4.ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती है
उत्तर – 4
प्रश्न 19- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – एक साधारण बिजली के बल्ब का अपेक्षाकृष्य अल्प जीवन होता है क्योंकि
1.फिलामेन्ट का तार एक समान नहीं होता
2.बल्ब पूर्ण रूप से निर्वातित नहीं किया जा सकता है
3.फिलामेन्ट के सहायक तार उच्च ताप पर पिघल जाते है
उपर्युक्त कथनों में से कौन साकथन सही है ।
a.1 और 3
b.1, 2 और 3
c. 2 और 3
d. 1 और 2
उत्तर – b
प्रश्न 20- कथन (A) बर्फ का टुकड़ा पेय को ठंडा बना देता है
कारण (R) – बर्फ पिघलाने के लिए पेय से गुप्त ऊष्मा लेता है, जिससे पेय ठंडा हो जाता है
नीचे दिये एग कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट:
a.A तथा R दोनों सही है तथा A की सही व्याख्या R है
b. A तथा R दोनो सही है किंतु A की सही व्याख्या R नहीं है
c.A सही है , परन्तु R गलत है
d.A गलत है , परन्तु R सही है
उत्तर -A
प्रश्न 21- आकाश नीला दिखाई पड़ता है क्योकि
1.लाला प्रकाश का वातावरण में अवशोषण सर्वाधिक होता है
2.नीले प्रकाश का वातावरण में अवशोषण सबसे कम होता है
3.लाला प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
4.नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
उत्तर – 4
प्रश्न 22- हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखाई देने का कारण है ।
1.प्रकाश का विवर्तन
2.प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
3.प्रकाश का अपवर्तन
4.प्रकाश का प्रकीर्णन
उत्तर – 3
प्रश्न 23- तेल से अंशतः भरैा हुआ तेल का एक टैंकर समतल सड़क पर आगे की ओर एकसमान त्वरण से जा रहा है । तेल का मुक्त पृष्ठ –
1.क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर अधिक गहराई होगी
2.क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर कम गहराई होगी
3.क्षैतिज बना रहेगा
4.परवलयी वक्र का आकार लेगा
उत्तर – 4
प्रश्न 24- निम्न में से कौन सुमेलित नही है ।
1.मैनोमीटर – दाब
2.कार्ब्युरेटर – आन्तरिक दहन इंजन
3.कार्डियोग्राम – ह्रदय गति
4.सीस्मोमीटर – पृष्ठतल की वक्रता
उत्तर – 4
प्रश्न 25- साधारण यंत्र किसी व्यक्ति की सहायता करता है।
1.उतनी ही मात्रा में कम अधिक तेजी से करने में
2.उतनी ही कम मात्रा में कम धीरे – धीरे करने में
3.कम बल का प्रयोग करके भी उतनी ही मात्रा में कम करने में
4.कम काम करने में
उत्तर – 3
Physics Online Quiz Free + PDF | Click here |
Chemistry Online Quiz Free + PDF | Click here |
Biology Online Quiz Free + PDF | Click here |