Science Previous Year Question for SSC Exams in Hindi

 

Science Previous Year Question for SSC Exams in Hindi जय हिन्द दोस्तों आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि ये

सामान्य ज्ञान के सभी प्रश्न SSC के प्रतियोगी परीक्षा में रिपिट होने वाले प्रश्न है ये सभी आने वाले एसएससी के परीक्षा के लिए बहुत ही

महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो बार – बार पूछे जाते है  एक बार सरसरी नजर से अवश्य पढ़े  परीक्षा की दृष्टि

से अति महत्वपूर्ण टॉपिक है तो एक बार आप सरसरी नजर से अवश्य पढ़े । 

 

Science Previous Year Question for SSC Exams in Hindi

 

प्रश्न 01-लकड़ी, लोहे व मोम के समान आकार के टुकड़ों को समान ऊँचाई  से पृथ्वी पर गिराया जाता है । कौन सा टुकड़ा सर्वप्रथम पृथ्वी की सतह पर  पहुचेगा ।

1.लकड़ी

2.लोहा

3.मोम

4.सभी साथ साथ पहुँचेगे 

उत्तर- 4

प्रश्न 02- किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ेगा ।

1.जब लिफ्ट त्वरित गति में ऊपर जा रही हो 

2.जब लिफ्ट त्वरित गति में नीचे आ रही हो 

3.समान वेग में ऊपर जा रही हो 

4.समान वेग से नीचे आ रही हो 

उत्तर- 1

प्रश्न 03- एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है, तो इसका कारण है।

1.तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है 

2.तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम है ।

3.तरल का ताप जल की अपेक्षा अधिक है ।

4.तरल, जल की अपेक्षा अधिक श्यान है ।

उत्तर – 1

प्रश्न 04- आकाश नीला दिखाई पड़ता है , क्योंकि –

1.नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है 

2.नीले प्रकाश का वातावरण में अवशोषण सबसे कम होता है ।

3.लाल प्रकाश का वातावरण में अवशोषण सर्वाधिक होता है ।

4.लाल प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता  है ।

उत्तर – 1

प्रश्न 05- कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमापियों में एक ही होगा ।

1.212

2.100

3.-40

4.40

उत्तर – 3

प्रश्न 06- प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि –

1.अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है 

2.अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है

3.पानी 100 डिग्री सी पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है 

4.कुकर के अन्दर संवहन धाराएँ उत्पन्न हो जाती है ।

उत्तर – 2

प्रश्न 07- एक बिजली के बल्ब की अपेक्षा एक फ्लोरेसेन्ट ट्यूब  को अधिमान (Preferred) दिया जाता है , क्योंकि –

1.ट्यूब में इलेक्ट्रिकल ऊर्जा लगभग पूर्ण रूप से प्रकाश में परिवर्तित हो जाती है 

2.इसमें प्रकाश प्रसारित / विकीर्ण करने हेतु अधिक बाह्रा सतह होती है 

3.वोल्टेज के उतार – चढ़ाव  का प्रभाव इस पर नहीं पड़ता 

4.ट्यूब में इलेक्ट्रिकल ऊर्जा लगभग पूर्ण रूप से प्रकाश में परिवर्तित हो जाती है ।

उत्तर – 4

प्रश्न 08- भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र निम्न में से कौन है ।

1.नरोरा

2.तारापुर 

3.कलपक्कम

4.कोटा

उत्तर – 2

प्रश्न 09- छपाई में प्रयोग  की जाने वाली स्याही निम्नलिखित में से किसके अपघटन से प्राप्त होती है।

1.एसीटिलीन

2.कार्बन टेट्राक्लोराइड

3.मेथेन

4.बेन्जीन

उत्तर – 3

प्रश्न 10- निम्नलिखित में से कौन सा रसायन फल पकाने के लिए उपयोग में लाया जाता है ।

1.सोडियम क्लोराइड

2.पोटैशियम क्लोराइड

3.कैल्शियम कार्बोनेड

4.उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 11- प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक आयुध के रूप में प्रयोग किया गया था।

1.कार्बन मोनोऑक्साइड

2.मस्टर्ड गैस

3.हाइड्रोजन सायनाइड

4.भाग-अंगार गैस

उत्तर – 2

प्रश्न 12- कार्बन डेटिंग का प्रयोग किसकी उम्र निर्धारित करने के लिए किया जाता है ।

1.वृक्षों को 

2.फॉसिल्स को 

3.पृथ्वी को 

4.चट्टानों को 

उत्तर – 2

प्रश्न 13- फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गांठों में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है ।

1.मृतोपजीवी

2.सहजीवी

3.पराश्रयी

4.प्रोटोपघटनी

उत्तर – 2

प्रश्न 14- लाइकेन, जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम है, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य है ।

1.शैवाल और जीवाणु

2.शैवाल और कवक 

3.कवक और मॉस

4.जीवाणु और कवक 

उत्तर – 2

प्रश्न 15-मेडल ने अपने चिरप्रतिष्ठित वंशागति  नियमों को प्रतिपादित करने में जिस जीवधारी  का उपयोग किया , वह था ।

1.ड्रासोफिला

2.गार्डेन पी (मटर)

3.स्नैप ड्रैगन

4.स्वीट पी ( सुगन्धित मटर)

उत्तर – 2

प्रश्न 16- निम्नलिखित में से कौन सा एक विटामिन ए का प्रचुरतम स्रोत है ।

1.सेब

2.पपीता

3.अमरूद

4.आम

उत्तर – 4

प्रश्न 17- गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिये किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है ।

1.इन्सुलिन

2.ऑक्सीटोसिन

3.इण्टरफेरॉन 

4.सोमैटोट्रोपिन

उत्तर – 2

प्रश्न 18- रक्त कैंसर ( ल्यूकीमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है ।

1.आयोडीन – 131

2.फॉस्फोरस -32

3.सोडियम -24

4.कोबाल्ट  – 60

उत्तर – 2

प्रश्न 19- एल्जाईमर (Alzheimer) रोग में मानव शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है ।

1.कान

2.आँख

3.मस्तिष्क

4.पेट

उत्तर – 3

प्रश्न 20-जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाटा व्याधि हुई थी उन मछलियों को खाने से जो संक्रमित थी ।

1.पारद द्वारा

2.निकिल द्वारा

3.सीसे द्वारा

4.कैडमियम द्वारा

उत्तर – 1

प्रश्न 21- बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण जो रोग उत्पन्न होता है , वह है ।

1.मैरास्मस 

2.बेरी – बेरी 

3.पिलाग्रा

4.रिकेट्स

उत्तर – 1

प्रश्न 22- निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है  ।

1.लैक्टोस  – खट्टा दूध 

2.कार्बोनिक अम्ल – सोडा वाटर 

3.फॉर्मिक अम्ल  – लाल चींटी 

4.टार्टरिक अम्ल  – अंगूर का रस 

उत्तर – 1

प्रश्न 23- निम्न में से कौन एक ऐसा पदार्थ है जो समुद्र में बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है ।

1.फ्लोरीन

2.आयोडिन

3.विटामिन ए 

4.लौह

उत्तर – 2

प्रश्न 24- सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न किया गया नैनोकण अर्धचालक पदार्थ की सहायता से प्रथम बार भारतीय
वैज्ञानिकों ने हाल हीें में एक इलेक्ट्रॉनिक डायोड बनाया है जिसकी उपयोगिता युक्ति लघुरूपण में है। वह सुक्ष्म जीव है , एक  –
1.यीस्ट

2.प्रोटोजोआ

3.जीवाणु

4.विषाणु

उत्तर – 1

प्रश्न 25- निम्नलिखित में से कौन सा असुमेलित युग्म है ।

1.सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट  – लखनऊ

2.सेट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट  – कोलकाता 

3.सेटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिकुलर बायोलॉजी  – हैदराबाद 

4.सेट्रल साल्ट रिसर्च इंस्टीय्टूय – भावनगर ( गुजरात)

उत्तर – 2

Science Special Notes PDF Download करें Click here 
SSC GD Constable Quiz  (01-10)  Click here 
डाक विभाग भर्ती 2022-23  एप्लाई यहाँ से करें  क्लिक करें
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: