Science Mock Questions 2022 जय हिन्द मेंरे प्रिय दोस्तों आज का टॉपिक में हम साइन्स के महत्वपूर्ण प्रश्न देखेगे जो आने वाले
सभी एक दिवसीय परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि इसमें कुल 20 प्रश्न होगे जो परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण
होगे दोस्तों ये आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
Science Mock Questions 2022
प्रश्न 04- श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है , तो जो वर्ग सबसे अधिक विचलित होता है , वह है ।
1.लाल
2.पीला
3.बैंगनी
4.आसमानी
उत्तर – 3
प्रश्न 02- ऊँचाई की जगहों पर पानी 100 डीग्री सी के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है ।
1.पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
2.क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है ।
3.क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है ।
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 03- ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि –
1.ऊर्जा का सृजन और विनाश होता है ।
2.ऊर्जा का सृजन हो सकता है , विनाश नहीं
3.ऊर्जा का सृजन नहीं हो सकता परन्तु विनाश हो सकता है
4.ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
उत्तर – 4
प्रश्न 04- मनुष्य की आँखें वस्तु का प्रतिबिम्ब निम्न में से किसभाग पर बनती है ।
1.पुतली
2.कॉर्निया
3.परितारिका
4.रेटिना
उत्तर – 4
प्रश्न 05- घेंघा रोग के सम्बन्ध में असत्य कथन का चयन कीजिए ।
1.थॉयराइड ग्रान्थि में सूजन होती है
2.यह एड्रेनेलीन हॉर्मोन्स के अतिस्त्रावण से होता है ।
3.इस रोग से बचाव के लिए आयोडाइज्ड नमक का प्रयोग करना चाहिए
4.यह आयोडीन की कमी से होने वाला रोग है ।
उत्तर – 2
प्रश्न 06- खेसारी के दाल में एक प्रकार की तन्त्रिका विष पाया जाता है , जिसके खाने से लकवा होने की सम्भावना होती है । उस तन्त्रिका विष का नाम क्या है ।
1.सल्फामेट
2.आक्जेलिक अम्ल
3.बीटा – एन – ऑवजेलीन
4.इरुसिक अम्ल
उत्तर – 3
प्रश्न 07- गर्भाशय में विकसित हो रहे भूण को निम्न में से किस संरचना द्वारा पोषण मिलता है ।
1.फलोपियन ट्यूब द्वारा
2.गर्भाशय द्वारा
3.प्लेसेण्टा द्वारा
4.उपरोक्त किसी के द्वारा
उत्तर – 3
प्रश्न 08- गर्भ में बच्चे का लिंग निर्धारण किस आधार पर नहीं होता है ।
1.पिता के गुणसूत्रों के द्वारा
3.माता के गुणसूत्रों के द्वारा
3.माता – पिता के गुणसूत्रों के द्वारा
4.माता – पिता के रक्तग्रुप के द्वारा
उत्तर – 3
प्रश्न 09- डॉक्टर, आयोडीन युक्त नमक खाने के लिए सलाह देते है क्योंकि –
1.स्कर्वी रोग होने की सम्भावना नहीं रहती है
2.भोजन पचाने में सहायक मिलती है ।
3.इससे पेट में अम्लता कम हो जाती है ।
4.घेंघा रोग होने की सम्भावना कम हो जाती है ।
उत्तर – 3
प्रश्न 10- किसी पिण्ड की मात्रा चौथाई करके वेग को दुगुना कर दिया जाए, तो गतिज ऊर्जा का मान –
1.अपरिवर्तित रहेगा
2.दुगुना हो जायेगा
3.चार गुणा हो जायेगा
4.आधा हो जायेगा ।
उत्तर – 1
प्रश्न 11- डबल – डेकर बस में ऊपरी डिब्बे में यात्रियों को खडे रहने के अनुमति क्यों नहीं होती है ।
1.क्योंकि ऊपरी डिब्बे की फर्श कमजोर होती है , सीटें तो ढ़ाँचे पर खड़ी होती है
2.बस भारी हो जाती है
3.बस का गुरुत्व – केन्द्र ऊँचा न हो जाए जिससे बस लुढ़कने की सम्भावना होती है ।
4.उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 12- सूर्य के केन्द्र में उपस्थित पदार्थ होते है ।
1.ठोस, द्रव तथा गैसीय अवस्थाओं में
2.केवल द्रव अवस्था में
3.द्रव एवं गैसीय दोनों अवस्थाओं में
4.केवल कैसीय अवस्था में
उत्तर – 1
प्रश्न 13- पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है , जब प्रकाश जाता है ।
1.हीरे से कांच में
2.जल से कांच में
3.वायु से कांच में
4.जल से कांच में
उत्तर – 1
प्रश्न 14- पिण्ड का वह गुण जिसके कारण वह अपने रूप और आकार में होने वाले परिवर्तन का विरोध करता है , तथा बाह्र बल के हटते ही अपनी पूर्व अवस्था को प्राप्त कर लेता है ।
1.श्यानता
2.जडत्व
3.सुधट्यता
4.प्रत्यास्थता
उत्तर – 4
प्रश्न 15- हजामत बनाने के लिए व्यवहार किया जाता है ।
1.समतल दर्पण का
2.अवतल दर्पण का
3.उत्तर दर्पण का
4.गोलीय दर्पण का
उत्तर – 2
प्रश्न 16- दाढ़ी बनाने केलिए उपयुक्त गोलीय दर्पण में सीधा प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए चेहरे को ऱखना चाहिए ।
1.दर्पण के वक्रता केन्द्र पर
2.दर्पण के वक्रता केन्द्र के बाहर
3.दर्पण के वक्रता केन्द्र और मुख्य फोकस के बीच
4.दर्पण के मुख्य फोकस और ध्रुव के बीच
उत्तर – 4
प्रश्न 17- एक मजदूर रेल की पटली पर कार्य कर रहा था । एक लड़का कुछ दूरी पर अपने कान पटरियों पर रखकर जब मजदूर द्वारा की जाने वाली हथौड़े की आवाज को सुनता है तो उसे दो बार आवाज सुनाई देती है । इसका कारण है ।
1.ध्वनि का वेग वायु में इस्पात की अपेक्षा अधिक है ।
2.ध्वनि तरंगे रेल की पटरियों के बीच परावर्तित होती है ।
3.ध्वनि का वेग इस्पात में वायु की अपेक्षा अधिक है ।
4.उसके कान ध्वनि स्रोत से भिन्न दूरियों पर है ।
उत्तर – 1
प्रश्न 18- पेट्रोलियम के प्रभावी आसवन में एक प्रमाण प्राप्त होता है जिसका क्वथनांक सर्वाधिक है वह है ।
1.केरोसीन ऑयल
2.ईंधन तेल
3.पेट्रोल
4.डीजल
उत्तर – 2
प्रश्न 19- कोशिका के किस भाग को ऊर्जा गृह (Power House) कहा जाता है ।
1.माइटोकॉन्ड्रिया
2.क्लोरोप्लास्ट
3.लवक
3.केन्द्रक
उत्तर – 1
प्रश्न 20- एक वर्णान्ध व्यक्ति में किस रंग की पहचान करने की क्षमता नहीं होती ।
1.हरे – लाल
2.नीले – हरे
3.नीले – लाल
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
Study Notes PDF Free Download | Click here |
SSC GD Quiz (01-10) | Click here |