Science and Technology quiz questions and answers 2021

नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम Science and Technology quiz questions and answers 2021 ( 2022)  हिन्दी

में इसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जानगे आप सभी को पता होगा की इस अध्याय से भी प्रतियोगी

परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है तथा इस अध्याय में वे ही प्रश्न है जो विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । तो आइये जानते है ये प्रैक्सिट सेट 01 है ।

Science and Technology quiz questions and answers 2021

Science and Technology quiz questions and answers 2021
Science and Technology quiz questions and answers 2021

प्रश्न 01- भारत द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किए गए अंतरिक्ष यान चंद्रयान – 2 के एक भाग लैंडर का नाम है ।

1.सतीश

2.प्रज्ञान

3.विक्रम

4.रोवर

उत्तर – 3

प्रश्न 02- भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक कौन है । 

1.डॉ. कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन

2.डॉ. होमी जे. भाभा

3.डॉ. सतीश धवन

4.डॉ. विक्रम अम्बालाल साराभाई

उत्तर- 4

प्रश्न 03- चन्द्रयान – 2 मिशन में निम्नलिखित में से कौन सा प्रक्षेपण वाहन प्रयोग किया गया था।

1.PSLV C-45

2.PSLV C-2

3.GLSV F-2

4.GSLV MK-III

उत्तर – 4

प्रश्न 04- ISRO संक्षिप्त रूप है ।

1.इंटरनेशनल साइंटिफिक रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन का 

2.इंडियन स्पेश रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन का 

3.इंडियन सैटेलाइट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन का 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 05-एक कृत्रिम उपग्रह में विदुय्त ऊर्जा का स्रोत क्या होता है ।

1.थर्मोपाइल

2.सौर सेलें

3.डाइनेमो

4.लघु नाभिकीय रियेक्टर

उत्तर – 2

प्रश्न 06- तारे अपनी ऊर्जा प्राप्त करते है।

1.नाभिकीय संलयन से

2.गुरुत्वीय संकुचन से 

3.रासायनिक अभिक्रिया से 

4.नाभिकीय विखण्डन से 

उत्तर – 1

प्रश्न 07-पृथ्वी के पारितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद –

1.सूर्य पर चली जाएगी 

2.चन्द्रमा पर चली जाएगी 

3.पृथ्वी पर गिरेगी 

4.पृथ्वी के परितः उपग्रह के समान आवर्तंकाल के साथ उसी के कक्ष में घूमती रहेगी ।

उत्तर – 4

प्रश्न 08- एक अन्तरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चन्द्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि –

1.उत्पादित आवृत्ति ध्वनि आवृत्ति से अधिक होती है 

2.रात्रि में तापमान बहुत कम और दिन में अत्याधिक होता है 

3.ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है 

4.चन्द्रमा की सतह पर कोई क्रेटर है 

उत्तर – 3

प्रश्न 09- निम्नलिखित में से कौन सा एक अन्तरिक्ष -यान है ।

1.टेकसार

2.कैसिनी

3.एपोफिस

4.स्पित्जर

उत्तर – 2

प्रश्न 10- भारत का संचार उपग्रह इन्सैट -3E वर्ष 2003 में निम्नलिखित में से कहाँ से छोड़ा गया ।

1.फ्रेन्च गुयाना

2.सेंचिलीज

3.मॉरिशस

4.मॉरीटानिया

उत्तर – 1

प्रश्न 11-भारत का रिमोट सेसिंग सैटेलाइट छोड़ा गया था।

1.बैकोनूर से

2.केप कैनेडी से 

3.श्रीहरिकोटा से

4.फ्रेंच गुयाना से 

उत्तर – 1

प्रश्न 12- भारतीय नौसेना के लिए चालकरहित हेलीकॉप्टर का विकास निम्न में से किस देश के सहयोग से किया जा रहा है ।

1.चीन

2.इजरायल

3.फ्रांस

4.अमेरिका

उत्तर – 2

प्रश्न 13- अन्तरिक्ष में भेजा गया भारत का प्रथम उपग्रह था –

1.भास्कर

2.रोहिणी

3.एप्पिल

4.आर्यभट्ट

उत्तर – 4

प्रश्न 14- अंतरिक्ष विज्ञान पर अनुसंधान और विकास का श्रेय जाता है ।

1.एस. जेड कासिम को

2.सी.वी. रमन को 

3.एस. एस. भटनागर को

4.वी. साराभाई को 

उत्तर – 4

प्रश्न 15- एक उपग्रह का उपयोग होता है ।

1.संचार हेतु

2.मौसम की भविष्यवाणी हेतु

3.कृषि एवं वानिकी हेतु 

4.उपरोक्त सभी के लिये 

उत्तर – 4

प्रश्न 16- भारत का पहली स्वेदशी ऐंटी – रेडिएशन मिसाइल का नाम है ।

1.तांडव

2.सक्षम

3.त्रिनेत्र

4.रुद्रम

उत्तर – 4

प्रश्न 17- एक कृत्रिम उपग्रह में विद्यत ऊर्जा का स्रोत  क्या होता है ।

1.थर्मोपाइल

2.सौर सेल

3.लघु नाभिकीय रिएक्टर

4.डायनमो

उत्तर – 2

प्रश्न 18- एक रडार जो शत्रु के वायुयान  की उपस्थिति का पता लगाता है, प्रयोग करता है ।

1.रेडियो तरंगे 

2.कर्णातीत तरंगे

3.प्रकाश तरंगे

4.ध्वनि तरंगे

उत्तर – 1

प्रश्न 19- भारत द्वारा स्कॉर्पियन नामक अत्याधुनिक पनडुब्बी का देश में ही संयुक्त उत्पादन हेतु समझौता किया गया है ।

1.फ्रांस से

2.यूक्रेन से 

3.ब्रिटेन से 

4.रूस से

उत्तर – 1

प्रश्न 20- टैंकी भेदी मिसाइल है।

1.आकाश

2.नाग

3.अग्नि

4.पृथ्वी

उत्तर – 2

प्रश्न 21- भारतीय जल सेना के लिए निर्मित प्रक्षेपास्त्र नौका, जिसका जल संतारण सितम्बर, 1995 में सफलतापूर्वक किया गया , का नाम बताएं –

1.त्रिशूला

2.नाग

3.प्रहार

4.प्रतिघात

उत्तर – 3

प्रश्न 22- निम्न में से कौन भारत का देश में निर्मित हल्का युद्ध योग्य हवाई जहाज है ।

1.विक्रान्त

2.अर्जुन

3.तेजस

4.आकाश

उत्तर – 3

प्रश्न 23- आई. एन. एस. शक्ति भारत का स्वदेश निर्मित पहला –

1.यूद्धपोत है 

2.पनडुब्बी है 

3.रॉकेट प्रक्षेपक है

4.विध्यंसक है 

उत्तर – 1

प्रश्न 24- इन्द्र है ।

1.चालक रहित विमान

2.राडार

3.टैंक

4.प्रेक्षापास्त्र

उत्तर – 2

प्रश्न 25- सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा देश में विकसित किए गए नागरिक यात्री- विमान के पहले प्रोटोटाइप का नाम रखा गया है।

1.चेतक

2.सारस

3.चीतल

4.मयूर

उत्तर –2

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और कुछ महत्वपूर्ण नोट्स डाउनलोड कीजिए

Physics Notes PDF Download  Click here
Vividh Notes PDF Download  Click here
History Quiz for UPSC Click here
Science & Technology Notes Click here

 

error: Content is protected !!