RRB Previous Years GK Question in Hindi Part -06

मेरे प्रिय दोस्तो आज के इस अध्याय में RRB Previous Years GK Question in Hindi Part -06 इस अध्याय में हम रेलवे के द्वरा

विभिन्न परिक्षाओँ में पूछे गये GK/GS से सम्बन्धित विगत प्रश्न के बारे में अध्ययन करें ये प्रश्न आने वाले रेलवे परीक्षाओं के लिए

बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।  ये भाग -06 है और 1 से लेकर 5 तक रेलवे के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें

RRB Previous Years GK Question in Hindi Part -06

RRB Previous Years GK Question in Hindi Part -06
RRB Previous Years GK Question in Hindi Part -06

मुगल साम्राज्य के पतन के दौरान जाट को राजनैतिक दल के रूप में संगठित किया था  – बदन सिंह

भारत में अंग्रेजों की राजनैतिक शुरूआत इनमें से किस युद्ध से की जा सकती है  – प्लासी

इनमें से किसे बुजुर्गों की सभा (House of Elders) भी कही जाती है  – राज्य सभा

भारत में प्रथम इस्पात संयंत्र की स्थापना कहाँ की गई थी  – कुलटी ( पश्चिम बंगाल)

कौन भारत की सबसे प्राचीन फुटबॉल प्रतियोगिता है  – डूरंड कप

किस क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिये है  – मुथैय्या मुरलीधरन

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का नाम है  – पी. सदाशिवम्

भारत में टेलीग्राम (तार) के माध्यम से संदेश भेजना बंद किया गया  – 14 जुलाई, 2013 से

किस देश को उगते सूरज का देश कहा जाता है  – जापान

आप पढ़ रहे है  -RRB Previous Years GK Question in Hindi Part -06

भारतीय संविधान ने भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य घोषित किया। इसका तात्पर्य है  – राज्य धर्म  को नागरिक का निजी मसला समझता है एवं इस आधार पर कोई भेदभाव नहीं करता है।

भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए अधिकतम उम्र-सीमा क्या निर्धारित की गई है  – कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है

किस भारतीय प्रधानमंत्री ने लोकसभा में अविश्वास मत का सामना करने से पहले त्यागपत्र किया था  – चौधरी चरण सिंह

भारत में अभी तक कितनी बार वित्तीय आपातकालीन घोषमा की गई  है – कभी नहीं

जन-गन-मन (जो कलांतर में भारत का राष्ट्रगान बना) कब एवं कहाँ पहली बार गाया गया  – 27 दिसम्ब, 1911 को कलकत्ता में

भारत के दक्षिण-पश्चिम मानसून के निर्माण से संबंधित एल निनो है – एक असामान्य गर्म महासागरीय धारा

राममुंडम ताप बिजली-संयत्र किस राज्य में स्थित है  –आंध्र प्रदेश में

भारतीय राष्ट्रीय रेल अकादमी स्थित है  – चेन्नई में

कौन इनपुट डाटा को आउट पुट डाटा में रूपान्तरित करता है  – सी.पी.यू.

फ्रेंस ओपन-2019 का महिला एकल खिताब किसने जीता – सिमोना हालेप

शान्तिस्वरूप भटनागर सम्मान…. के क्षेत्र में अद्धितीय कार्य करने के लिए दिए जाते है – विज्ञान  एवं प्रौद्योगिकी

ई.ई. जी….. की गतिविधियाँ दर्ज करता है – मस्तिष्क

एच.आई. वी. की पुष्टि हेतु जाँच की जाती है  – वेस्टर्न ब्लॉट

जब लोहे की कील में जंग लग जाती है, तो आयरन ऑक्साइड बनता है  – कील की भार में बढ़ोत्तरी के साथ

तारों से निकलने वाली ऊर्जा के लिए निम्नलिखित में क्या कारण है  – सलंयन

रात्रि में देखने के यंत्र में निम्नलिखित में से किस किस्म की तरंगों का उपयोग किया जाता है  – अवरक्त तरंग

राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र (एन. आर. एस. सी.) स्थित है  –हैदराबाद में

कार चालक की सुरखा हेतु प्रयुक्त एयर-बैग में निम्नलिखित में से भरी होती है  – सोडियम एजाइड

कौन से देश को सफेद हाथियों की भूमि के नाम से प्रसिद्ध है  – थाइलैंड

भारतीय समुद्र विज्ञान संस्थान स्थित है  –पणजी में

वायु में नाइट्रोजन को नियत करने की योग्यता धारण करने वाला जीवावयवी  कहलाते है  – रिजोबियम

कौन सा हार्मोन मादा लिंग लक्षण विकसित करने में सहायता करता है  – ऑइस्ट्रोजिन

मनुष्य को होनेवाले शलीपद (एलीफेंटियासिस) रोग का कारण है  – वूचेरेनिया

प्रकाश संश्लेषण सामान्यतः पादप के किस भाग में होता है  – पत्ती तथा अन्य क्लोरोप्लास्ट धारक पादप 

विद्युत बल्ब में सामान्यतः भरी जाने वाली गैस है  – नाइट्रोजन

किसी पदार्थ को खुले में रखने पर उसके हवा से आद्रता अवशोषित करने वाले युगधर्म कहलाते है- प्रस्वेदन

विदेशी मुद्रा के बहिर्गमन और आगमन के बीच अंतर को कहते है  – विदेशी विनिमय रिजर्व

इंडिया विन्स फ्रीडम के लेखक कौन है  – मौलाना अबुल कलाम आजाद

बांग्लादेश की मुद्रा क्या है  – टका

नोट – सभी देशों की राजधानी और उनके मुद्रा Click here

प्रसिद्ध खिलाड़ी सायना नेहवाल किस खेल से संबंधित है  – बैडमिंटन

संतोष ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है  – फुटबॉल से

लोक नृत्य का एक रूप बीहू  किस राज्य से संबंधित है  – असम

भारत में ब्याज स्काउट और सिविल गाइड आन्दोलन के संस्थापक कौन थे  – बाडेन पावेल

पक्षी और उसके आवासों का अध्ययन कहलाता है  – ऑर्निथोलॉजी

विजयनगर वंश का गौरव नष्ट करने वाली रक्कासा तंगोड़ी की प्रसिद्ध लड़ाई किस वर्ष में हुई  –1565 ई. में

महात्मा गाँधी को ब्रिटिश सरकार द्वारा दी गई उपाधि जिसे उन्होंने असहयोग आन्दोलन के दौरान लौटा दिया  -केसर-ए-हिन्द

किसे ग्रांड ओल्डमैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है  -दादा भाई नौरोजी

राजा राममोहन राय द्वारा संस्थापित समाज का नाम क्या था  –ब्रह्रा समाज

भारत के लौहपुरुष के नाम से कौन प्रसिद्ध है  – सरदार वल्लभभाई पटेल

वारदोली सत्याग्रह (1928) के नेता थे  – सरदार वल्लभभाई पटेल

भूदान नेता विनोबा भावे ने भूदान आन्दोलन शुरू किया  – तेलंगाना में

भूकम्प के उद्भव बिन्दु को कहा जाता है – फॉक्स

किस प्रकार के चट्टानों में जीवाश्मों और पादपों के अवशेष होते है  –तलछटी

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में धर्म-निरपेक्षता शब्द जोड़ा गया है  – 42 वें संशोधन द्वारा

लोकतंत्र में जनता शासित होती है  –जनता के प्रतिनिधियों द्वारा

गिरफ्तार व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करना होता है  – गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियु्क्त कौन करता है  – राष्ट्रपति

सरकारिया आयोग संबंधित है  – केन्द्र-राज्य संबंध से

संवैधानिक (73 वाँ संशोधन) अधिनियम, 1992 … से अधिक जनसंख्या वाले सभी राज्यों हेतु पंचायती राज्य की तीन-परतीय प्रणाली हेतु प्रावधान बनाता  है  – 20 लाख

उस देश का नाम बताइए जिसने स्वयं के नागरिकों पर रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया  –सीरिया

माय जर्नीः ट्रॉस्फॉर्मिंग ड्रीम्स इनटू एक्शन के लेखक कौन है  – डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

निशानेबाजी का उच्चतम पुरस्कार ब्लू क्रॉस से किसे सम्मानित किया गया  –अभिनव बिन्द्रा

सुपर कम्प्यूटर त्यानहे-2 किस देश से सम्बन्धित है  – चीन

डाटा स्थानांतरण दर मापी जाती है – किलोबाइट् प्रति मिनट में

टाइगर बुड्स का नाम संबंधित  हैं- गोल्फ से

भूमध्य रेखा के समान्तर खींची गई रेखाएँ कहलाती है  –देशांतर

नियाग्रा प्रपात स्थित हैं –अमेरिका 

प्रथम विश्व युद्ध प्रारंभ हुआ था  – 1914

मदर टेरेसा का जन्म हुआ था – जर्मनी में

विम्बल्डन खेलों में से किससे संबंधित है  –लॉन टेनिस

भारत का प्रथम नोबेल पुरस्कार था – साहित्य के लिए

शिमला समझौता हुआ था  – भारत-पाकिस्तान के बीच 

भोजन की ऊर्जा को मापा जाता है  – कैलोरीज में

समुद्र का रंग नीला दिखाई देता है , क्योंकि इस पर गिरने वाला सूर्य का प्रकाश – प्रकीर्णित होता है

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्त कौन करता है – राष्ट्रपति

 

इसे भी जाने आप

RRB Previous Years GK Question in Hindi Part -05 Click here

प्रसिद्ध व्यक्तियों के लोकप्रिय उपनाम Click here

खेल जगत से महत्वपूर्ण 500 प्रश्न Click here

Maths Online Quiz  Part -03  Click here

प्राचीन इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01 Click here

इसी तरह की बेहतरीन जानकारी केलिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते और अपने दोस्तों को भी बताये 

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: