आप सभी जानते है कि प्रतियोगी परीक्षा में भारत के भूगोल से भी प्रश्न अवश्य पूछे जाते है आपको इस लेख में हम
नदियों के किनारे बसे शहर से पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में अध्ययन
करेगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है । दोस्तों ये सभी प्रश्न
चुन चुन कर लिये गये परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण टॉपिक है एक बार आप इस लेख को अध्ययन करे । सभी
प्रश्न अति महत्वपूर्ण है ।
नदियों के किनारे बसे शहर से पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर
Riverside City Questions and Answers
प्रश्न 01- भारत का दूसरा वृहत्तम अपवाह क्षेत्र किस नदी का है ।
1.गोदावरी
2.ब्रह्रापुत्र
3.गंगा
4.नर्मदा
उत्तर – 1
प्रश्न 02- निम्नलिखित में से किस एक नदी के किनारे नासिक शहर स्थित है।
1.कृष्णा
2.गोदावरी
3.मांडवी
4.ताप्ती
उत्तर – 2
प्रश्न 03- निम्नलिखित में से सरयू नदी के तट पर कौन सा शहर स्थित है ।
1.पटना
2.इलाहाबाद
3.वाराणसी
4.अयोध्या
उत्तर – 4
प्रश्न 04- कौन सी प्रचीन नगरी का नाम दो नदियों के नाम से लिया गया है ।
1.वाराणसी
2.उज्जैन
3.पाटलिपुत्र
4.प्राग्ज्योतिषपुर
उत्तर – 1
प्रश्न 05- पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदीं कौन सी है ।
1.सतलज
2.झेलम
3.व्यास
4.सिन्धु
उत्तर – 1
प्रश्न 06- नासिक अवस्थित है ।
1.कृष्ण नदी के किनारे
2.गोदावरी नदी के किनारे
3.कावेरी नदी के किनारे
4.नर्मदा नदी के किनारे
उत्तर – 2
प्रश्न 07- सूरत किस नदी के किनारे बसा है ।
1.ताप्ती
2.सरस्वती
3.महानदी
4.यमुना
उत्तर – 1
प्रश्न 08- स्टील सिटी राउरकेला किस नदी के किनारे स्थित है ।
1.महानदी
2.सुवर्ण रेखा
3.वैतरणी
4.ब्राह्राणी
उत्तर – 4
प्रश्न 09- श्रीनगर किस नदी के किनारे पर स्थित है।
1.रावी
2.सतलज
3.झेलम
4.चिनाब
उत्तर – 3
प्रश्न 10-संबलपुर किस नदी के किनारे बसा है ।
1.महानदी
2.कोयल
3.बैतरणी
4.ब्राह्रणी
उत्तर – 1
SSC GD 2023 Mock Test – Click here
Vividh Special Notes PDF – Click here
कैसे आप फोन से पैसा कमा सकते है जाने – क्लिक करें
इसे भी जाने आप – गंगा नदी अपवाह क्षेत्र 951600 वर्ग किमी है । गोदावरी का अपवाह क्षेत्र 312812 वर्ग किमी.
ब्रह्रापुत्र का अपवाह क्षेत्र 258008 वर्ग किमी. तथा नर्मदा का अपवाह क्षेत्र 98795 वर्ग किमी. है। वारणासी नगर वरूणा
और असी से मिलकर बना है । वाराणसी कैा प्राचीन नाम काशी था । यह मंदिरों एंव घाटों के लिए प्रसिद्ध है । नासिक
गोदावरी नदी के दाहिने तट पर बसा है । नासिक में प्रत्येक वर्ष 12 वर्ष के अंतराल पर कुंभ मेले का आयोजन किया
जाता है । लखनऊ , जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है , गोमती नदी के तट पर स्थित है । गोमती, गंगा की सहायक
नदी है । स्टील सिटी राउरकेला ब्राह्राणी नदी के किनारे स्थित है । यह कारखाना ओडिशा राज्य में स्थित है । यह
कारखाना जर्मनी के सहयोग से स्थापित किया गया था । सूरत गुजरात का महत्वपूर्ण नगर है । यह ताप्ती नदी के
बाएँ किनारे बसा है । नासिक गोदावरी नदी के दाहिने तट पर बसा है । नासिक में प्रत्येक 12 वर्ष के अंतराल पर कुंभ
मेले का आयोजन किया जाता है । विजयघाट यमुना के किनारे स्थित है । दिल्ली स्थित इस स्थान पर भूतपूर्व
प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की समाधि है । श्रीनगर झेलम नदी के दाहिने किनारे बसा है । श्रीनगर जम्मू – कश्मीर
राज्य की राजधानी है तथा अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के कारण विश्वप्रसिद्ध है ।