Raksha Bandhan : रक्षाबंधन की शुरुआत कब और किसने की | रक्षा बंधन की शुरूआत कब से हुई?

Raksha Bandhan : रक्षाबंधन की शुरुआत कब और किसने की | रक्षा बंधन की शुरूआत कब से हुई? 

दोस्तों आप सभी जानते है कि रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन का त्यौहार है । क्या आप कभी सोचा है कि अखिर रक्षा

बंधन की शुरूआत कब हुई थी तथा भारत में कब से शुरू की गई थी , और सबसे पहले किसने रक्षा बधन का त्यौहार

मनाया था  और भी जैसे की सबसे पहले राखी कौन बना था राखी का परिचयन किसने कराया , भारत में रखी की

शुरूआत कैसे हुई रक्षा बंधन की सच्चाई क्या है ।  द्रोपदी ने कृष्ण को राखी कब बांधी धी । आप सभी को इस लेख में

सभी जानकारी प्राप्त होने वाली है और आप सभी को जानना भी बहुत जरूरी है । अगर आपके पास टाइम है तो आप

सभी ये जानकारी एक बार अच्छे तरह से पढ़े और अपने प्रिय दोस्तों के पास भी शेयर करें । Raksha Bandhan: When and who started Raksha Bandhan? When did Raksha Bandhan start?

सवाल – रक्षाबंधन की शुरूआत कब और किसने की  –

जवाब –  इंद्रदेव की पत्नी शाचि ने रक्षाबंधन के दिन उन्हें राखी बांधा था । इसलिए इस दिन राखी बांधने की परंपरा की शुरूआत हुई थी । राजा बलि और माता लक्ष्मी का रक्षाबंधन रक्षाबंधन मनाने की तीसरा कथा यह प्रचलित है कि राजा बलि भगवान विष्णु के परमभक्त थे । 

सवाल -रक्षा बंधन की शुरूआत कब से हुई ।

जवाब -इस त्यौहार की की शुरूआत लगभ 6 हजार साल पहले से हुई है । 

सवाल-रक्षा बंधन की उत्पत्ति कहाँ से हुई ।

जवाब – यम मृत्यु के देवता है , और यमुा नदी देवी है । पौराणिक कथा के अनुसार यमुना ने यम की कलाई पर एक धागा बांधा और उन्होने उसे मृत्यु से बचाने के वादा किया था । ऐसा कहा जाता है कि यहीं से भाई की कलाई पर राखी यानि की धागा  बांधने की प्रथा शुरू हुई थी।

सवाल- सबसे पहले राखी कौन बना था ।

जवाब -पूराने पौराणिक कथाओं के अनुसार  देवी शचीि (इन्द्रणी) ने देवराज इन्द्र को और माता लक्ष्मी ने बलि को रक्षा सूत्र बांधा था । सबसे पहले राखी लक्ष्मी ने राजा बलि को बांधी धी ।

सवाल -राखी का परिचयन किसने कराया था ।

जवाब – अगस्त हिन्दू माह श्रावण के साथ पड़ रहा था  साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ लोगों को एकजुट करने के प्रयास के रूप में रवींद्रनाथ टैगोर ने हिन्दुओं और मुसलमानों से प्रतीकात्मक संकेत के रूप में एक दूसरे की कलाई पर ऱाखी बांधने का आह्रान किया था ।

Read More : ऑनलाइऩ पैसा कमाएं जाने तरीका

सवाल – भारत में राखी की शुरूआत कैसे हुई ।

जवाब – कृष्ण की उंगली में चोट लग गई थी । और द्रौपदी ने उनकी उंगली पर पट्टी के रूप में बांधने के लिए अपनी पारंपरिक भारतीय पोशाक साड़ी का एक टुकड़ा काट दिया था।  तब कृष्ण जी ने द्रौपदी से एहसास का बदला चुकाने और जरूरत पड़ने पर उसकी मदद करने का वादा किया था। 

सवाल -रक्षाबंधन की सच्चाई क्या है ।

जवाब- यह पर्व भाई,- बहन के प्रेम का उत्साव है ।  इस दिन बहने बहने भाइयों की समृद्धि  के लिए उनकी कलाई पर रंग बिरंगी राखियाँ बांधती है वहीं बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते है ।

सवाल -द्रोपदी ने कृष्ण को राखी कब बांधी थी ।

जवाब – जब भगवान कृष्ण ने शिशुपाल पर सुदर्शन चक्र फेंकते समय अपनी तर्जनी को चोट पहुँचाई .  तो द्रौपदी ने तुरंत अपनी साड़ी फाड दी  और उसे रक्तस्राव से बचाने के लिए कृष्ण की उंगली पर बांध दिया ।

Read More : पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है

सवाल – रक्षाबंधन पर किसकी पूजा की जाती है ।

जवाब – श्रावण मास की पूर्णिमा पर यहां शिवजी की धूमधाम से पूजा की जाती है । 

सवाल -रक्षा बंधन कितने दिन मनाया जाता है 2023 में 

जवाब – दो दिन मनाया जा रहा है । 30 अगस्त और 31 अगस्त को 

सवाल – राखी कौन सा भगवान है ।

जवाब – रक्षाबंधन पर मुख्य रूप से भगवान वरूण (समुद्र के देवता और भगवान इंद्र (बारिश के देवता की पूजा की जाती है।

Read More : GK पढ़े और पैसा कमाएँ

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: