इस अध्याय में हम Railway Group D Science Notes in Hindi PDF Free रेलवे ग्रुप डी के विगत परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्न है
आने वाले रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । रेलवे परीक्षा के नये सिलेबस पर आधारित प्रश्न है। अगर आप ने
रेलवे ग्रुप डी सामान्य ज्ञान का पी.डी.एफ. डाउनलोड नही किया है तो आप Menu विकल्प का चुनाव करें। भाग -01
Railway Group D Science Notes in Hindi PDF Free

गुरुत्वाकर्षण के नियम का प्रतिपादन किसने किया था – न्यूटन ने
तापमान का एस.आई. मात्रक है – केल्विन
एक लड़की झूले में बैठकर झूल रही है । यदि लकड़ी एकाएक खड़ी हो जाए तो दोलन काल – कम हो जाएगा
जब किसी गतिमान पिण्ड की गति दोगुनी हो, तब लगने वाला समय होगा, यदि दूरी अपरिवर्तित रहे – आधा
जब एक पिण्ड की गति दुगनी हो जाती है , तो इसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है – चार गुनी
गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन है – न्यूटन
शुष्क सेल में, जो ऊर्जा संगृहीत होती है, वह है – रासायनिक
जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है – टॉर्क
एक गोल आंतरिक कोना कहा जाता है – फिलेट
प्रकाश वर्ष क्या है – प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी का
प्रकाश की चाल को सर्वप्रथम मापने वाले वैज्ञानिक थे – रोमर
वह कौन सा बल है जिसके कारण पिंड धरती के केंद्र की ओर खिंचा चला जाता है – गुरुत्वाकर्षण
प्रत्येक क्रिया के समान व विपरीत प्रतिक्रिया होती है, यह न्यूटन का गति विषयक कौन-सा नियम है – तृतीय
किसी पिण्ड का गुणधर्म जो विश्व में अपनी स्थिति से स्वतंत्र है , है – संहति
एक चलती हुई कार और एक रेल इंजन दोनों में समान गतिज ऊर्जा है किसका संवेग ज्यादा होगा – रेल इंजन का
किलोबॉट –घंटा किसकी इकाई है – ऊर्जा का
घर के बिजली का बिल किसके आधार पर आता है – वॉट
बहुत छोटे समय को मापने के लिए किस घड़ी का प्रयोग किया जाता है – आणविक घड़ी का
किस प्रकार के रेल इंजन की दक्षता सर्वाधिक होती है – विद्युत
चन्द्रमा पर पहुँचने वाला प्रथम व्यक्ति था – नील आर्मस्ट्रांग
ग्रहों की गति के नियम किसने प्रतिपादित किया – केपलर ने
किसी भी स्थान के पर्यावरण पर कारकों का नियंत्रण होता है – जलवायु द्वारा
किसने कहा है, एक पिण्ड विरामावस्था में तब तक रहेगा जब तक कि बाहरी बल पिण्ड पर कार्य नहीं करता है – न्यूटन ने
ग्रहों की चाल से सम्बन्धित नियम किसने दिया था – केप्लर ने
स्वचलित वाहनों में प्रयुक्त द्रवचलित ब्रेक किसका सीधा प्रयोग है – पास्कल नियम
घड़ी की कुण्डलिक कमानी में ऊर्जा होती है – स्थितिज ऊर्जा
लॉ ऑफ फ्लोटिंग सिद्धांत की खोज किसने की थी – राइट ब्रदर्स ने
कांच में से गुजरने पर प्रकाश के किस रंग की गति धीमी होती है – बैंगनी
फोटोग्राफी में उपयोग हाइपो, रासायनिक रूप से क्या है – सोडियम थायोस्फेट
सामान्य आंख के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है – 25 सेमी.
श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से गुजरता है, तो वर्ण सबसे कम विचलित होता है, वह है – लाल
किसी रॉकेट को पृथ्वी से पलायन के लिए न्यूनतम कितनी गति दी जाती है – 11.2 किमी./सेकण्ड
आप पढ़ रहे है – Railway Group D Science Notes in Hindi PDF Free
प्रकाश संश्लेषण में ऑक्सीजन निकलता (उपचयन होता है ) है – जल से
सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में सूर्य-प्रकाश को कितना समय लगता है – 8 मिनट
प्रकाश निर्वात में भी चलता है, क्योंकि प्रकाश संबंधित है – चुम्बकीय क्षेत्र से
ऐसी तरंगे जिनका ध्रवीकरण नहीं हो सकता है, कहलाती है – अनुदैर्ध्य तरंगे
ज्योति तीव्रता का मात्र है – कैण्डेला
डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है – ध्वनि से
प्रसिद्ध बिग बैंक थ्योरी किस मुख्य सिद्धांत पर आधारित है – डॉप्लर प्रभाव से
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे अधिक होती है – लाल रंग के प्रकाश में
दूरी मापने को सबसे बड़ी इकाई है – पारसेक
प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने नापा था – रोमर ने
प्रकाश वर्ष मात्रक है – दूरी का
हवा का वाष्प घनत्व होता है – 14.4
प्रयोगशाला उपकरणों को बनाने के लिए उपयोग में लिया गया कांच है – पाइरेक्स कांच
रंगीन टी.वी. में प्राथमिक रंग कौन से है – नीला, हरा, लाल
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है – धूलकण
डायोड से धारा कितनी दिशाओं में बहती है – एक दिशा में
बिजलीघर में सप्लाई की जाने वाली वोल्टेज को स्थिर करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है – ट्रांसफार्मर
हेनरी इकाई है – स्व प्रेरकत्व की
किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैंटरी में किया जाता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
विद्युत अपघटन के नियम किसके द्वारा दिए गए है – फैराडे
किसी चालक तार का प्रतिरोध तापमान के बढ़ने से … है – बढ़ता है
अन्तरिक्ष में दो बिन्दुओं की पृथकता की दूरी को कहते है – लम्बाई
सूर्य तारों के जिस परिवार से सम्बन्धित है , उसे जाना जाता है – छोटा/पीला बौना
ताप पढ़ने से ध्वनि की चाल – बढ़ती है।
ध्वनि की चाल होती है – 760 मील/घंटा
शैवालों की कोशिकाभित्ति बनी होती है – सेल्यूलोज की
रेडियोधर्मी तत्व जिसका भारत में विशाल भण्डार पाया जाता है – थोरियम
विषाणुओं का अध्ययन है – वाईरोलॉजी
ह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जानेवाली रक्तवाहिनी कहलाती है – शिरा
ह्रदय की धड़कन का नियंत्रक है – पेसमेकर
आर. एच. फैक्टर संबंधित है – रक्त से
रक्त चाप नियंत्रित होता है – एड्रिनल ग्रांथि से
रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया है – डायलेसिस
परमाणु बम किस सिद्धान्त पर आधारित है – नाभिकीय विखंडन पर
ग्रीन हाउस प्रभाव गैस है – कार्बन डाईऑक्साइड का
दाड़ी बनाने तथा आँख, नाक, कान की जाँच में प्रयोग होता है – अवतल दर्पण का
वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है – गामा किरण में
प्रकाश का रंग निश्चित होता है – तरंगदैर्ध्य द्वारा
शरीर में प्रचुर पाया जाने वाला तत्व है – ऑक्सीजन
इन्द्रधनुष का रंग होता है – सात
कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र होता है – माइटोकॉण्ड्रिया
कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ है – DNA
फ्यूज का तार बना होता है – सीसा और टीन का
तेल दीप की बत्ती में तेल ऊपर उठता है – कोशिकत्व क्रिया के कारण
हीरा का चमकना तथा मृग मारीचिका बनने का कारण है – पूर्ण आंतरिक परावर्त्तन
मानव नेत्र कार्य करता है – उत्तर लेंस की तरह
निकट दृष्टि दोष का कारण है – नेत्र लेंस का मोटा तथा फोकस दूरी कम हो जाना
वह यंत्र जिसके द्वारा तने की वृद्धि दर नापी जाती है, वह है – ऑक्जेनोमीटर
पौधे नाइट्रोजन ग्रहण करते है – नाइट्रेट के रूप में
आम, पपीता तथा बेर के खाने योग्य भाग है – मध्यफल भित्ति
कपड़ा सुखाने तथा दूध से मक्खन निकालने वाली मशीन कार्य करता है – अपकेन्द्रीय बल के सिद्धान्त पर
निकट दृष्टि दोष (मायोपिया) दूर किया जाता है – अवत्तल लेंस का प्रयोग कर
भविष्य का ईंधन कहा जाता है – हाइड्रोजन
गोबरगैस से प्राप्त होने वाली गैस है – मिथेन
मानव मस्तिष्क तथा सिर का अध्ययन से सम्बन्धित शाखा है – फ्रेनोलॉजी
अतिचालक की प्रतिरोधकता होती है –शून्य
मार्श गैस कहलाता है – मिथेन
नोबेल गैस कहलाता है – हीलियम
सबसे हल्की धातु है – लीथियम
नाभिकीय विखण्डन में प्रयुक्त होता है – न्यूट्रॉन
विद्युत धारा मापी जाती है – आमीटर से
ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होती है कहलाती है – समभारिक
आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों तथा आवर्तों की कुल संख्या है – क्रमशः 18 तथा 7
खनिजों एवं अयस्कों से धातु प्राप्त करने की विधि को कहते है – धातुकर्म
पटाखों में हरा रंग होता है – बेरियम के कारण
रॉकेट की गति आधारित है – संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर
वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाये जाने वाला अक्रिय गैस है – क्रिप्टॉन
वायुमंडल में नाइट्रोजन का प्रतिशत है – 78%
मनुष्य में बुढ़ापा किस ग्रांथि के लुप्त हो जाने के कारण आता है – थॉयमस
प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक यौगिक है – सेल्युलोज
किसी पदार्थ को गर्म करने पर –आयतन बढ़ता है जबकि द्रव्यमान नियत रहता है
दूध के प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है – रेनिन
प्रोटीन का पाचन होता है – पेप्सीन एंजाइम से
प्रयोगशाला में संश्लेषित (बनाया गया) पहला कार्बनिक पदार्थ है – यूरिया
दियासलाई में प्रयोग होता है – लाल फॉस्फोरस
अमाश्य में भोजन का पाचन किस माध्यम से होता है – अम्लीय माध्यम से
ऑटोमोमाईल के हाइड्रोलिक ब्रेक कार्य करता है – पास्कल के नियम पर
सोने को घोल जा सकता है – सल्फ्यूरिक तथा नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में
कुनैन प्राप्त होता है – सिनकोना की छाल से
तम्बाकू में विषैला पदार्थ होता है – निकोटिन
मरूस्थल में उगने वाला पौधा है – जीरोफाइट्स
गोबर पर उगने वाले कवक कहलाता है – क्रोप्रोफिल
पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर वायुमंडलीय दाब – कम होता है
पनडुब्बी के अन्दर से बाहर देखने के लिए प्रयोग किया जाता है – परिस्कोप का
उत्प्लावकता का सिद्धांत दिया था – आर्किमिडीज ने
रारायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परावर्तित करता है – बैटरी का
ताप का SI मात्रक होता है – केल्विन
कपूर का शुद्ध किया जाता है – उर्ध्वपातन द्वारा
पृथ्वी पर पाये जाने वाला यूरेनियम है – U-238
नाभिकीय रिएक्टरों में ईंधन के रूप में प्रयोग होता है – यूरेनियम का
विद्युत बैट्री का आविष्कार किसने किया था – वोल्टा ने
पानी का बुलबुला चमकता है – पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
चूने के पानी को दूधिया कर देता है – कार्बन डाईऑक्साइट गैस
लेंस का नियम आवश्यक है – ऊर्जा के संरक्षण के लिए
समुद्र जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है – सोडियम क्लोराइड
बेकरी में ब्रेड बनाने के लिए यीस्ट का उपयोग किया जाता है – ब्रेड को मुलायम और लचीला बनाने के लिए
सोना का लैटिन नाम है – ओरम
सोना, चाँदी के शुद्धीकरण में प्रयोग किया जाता है – नाइट्रिक अम्ल
बेकिंग सोडा (खाने का सोडा) का रासायनिक नाम है – सोडियम बाइकार्बोनेट
हाइड्रोकार्बन के प्राकृतिक स्त्रोत है – कच्चा तेल
डबल रोटी बनाने में प्रयोग होता है – यीस्ट का
सोनार प्रयोग किया जाता है – नौसंचालकों द्वारा
नमक को बर्फ के साथ मिलाने से हिमांक – घटता है
जब किसी गतिमान पिंड की गति हो, तब उसमें लगने वाला समय होगा – आधा
कृत्रिम सुंगधित पदार्थ बनाने में प्रयोग किया जाता है – एथिल एसीटेट का
त्वचा का रंग किसके कारण होता है- मेलानिन
किसी भी देश की आर्थिक विकास दर का सर्वश्रेष्ठ सूचक होता है – प्रतिव्यक्ति आय
रेडियो सक्रियता की इकाई है – क्यूरी का
आप भी जाने
रेलवे ग्रप डी सामान्य ज्ञान पी.डी.एफ. डाउनलोड Click here
Railway Group D Online Quiz Click here
Railway Group D Reasoning Quiz Click here
भौतिक विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए
Railway Group D Science Notes in Hindi PDF Free Click here