Railway Group D Physics and Chemistry Mock Test

जय हिन्द दोस्तो आज के इस अध्याय में हम Railway Group D Physics and Chemistry Mock Test ( Practice Set 03)  है

इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो Railway Group D के विगत परीक्षाओं में पूछे गये है और परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है  तो आइये

जानते है ।

Railway Group D Physics and Chemistry Mock Test 03

Railway Group D Physics and Chemistry Mock Test
Railway Group D Physics and Chemistry Mock Test

प्रश्न 01- यदि किसी वस्तु के सम्पूर्ण आयतन में , गुण एक समान हो, तो ऐसी वस्तु को कहा जाता है ।

1.एकसमान

2.समदैशिक

3.सतत

4.समांगी

उत्तर – 4

प्रश्न 02- पारे को जब एक बर्तन में रखा जाता है  तो निम्नांकित मेनिस्कस होता है।

1.अवतल

2.सीधा

3.उत्तल

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 03-स्थिर तापमान पर कण्डक्टर में वहनशील तरंग दोनों छोरों के बीच के महत्वपूर्ण अन्तर के अनुपात में है , इसको कहा जाता है ।

1.जूल का नियम

2.फैराडे का नियम

3.ओम का नियम

4.लेन्ज का नियम

उत्तर – 3

प्रश्न 04- वह व्यक्ति 75 सेमी. से कम दूरी पर स्थित किसी वस्तु को अपनी आँख से स्पष्ट नहीं देख सकता है , तो वह किस रोग से पीड़ित है ।

1.दीर्घ दृष्टि

2.जरा दूरदर्शिता

3.निकट दृष्टि

4.अबिंदुकता 

उत्तर – 1

प्रश्न 05- आपेक्षित आर्द्रता (Relative humidity)  मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ।

1.बैरोमीटर

2.हाइग्रोमीटर

3.हाइड्रोमीटर

4.मैनोमीटर

उत्तर – 2

प्रश्न 06- घड़ी की कुण्डलिक कमानी में ऊर्जा होती है ।

1.गतिज ऊर्जा

2.स्थितिज ऊर्जा

3.रासायनिक ऊर्जा

4.दाब ऊर्जा

उत्तर – 2

प्रश्न 07- किसी वस्तु को 9.8 मी./से के वेग से उर्ध्वाधर ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया गया है । धरातल पर पहुँचने में वस्तु द्वारा लिया हया समय होगा ।

1.1 सेकण्ड

2.1.5 सेकण्ड

3.2 सेकण्ड

4.2.5 सेकण्ड

उत्तर – 3

प्रश्न 08- किसी गैस का आयतन स्थिर ताप पर 20% कम करने के लिए  उसका दाब  कितने प्रतिशत बढ़ाना होगा ।

1.20%

2.30%

3.25%

4.40%

उत्तर – 3

प्रश्न 09- सोडियम को जल में डालने पर कौन सी गैस निकलती है।

1.नाइट्रोजन

2.ऑक्सीजन

3.हाइड्रोजन

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 10- स्टेनलेस स्टील निम्नलिखित का मिश्र धातु है ।

1.लोहा, कार्बन और निकेल

2.लोहा और मैंगनीज

3.लोहा, क्रोमियम और जस्ता

4.लोहा, क्रोमियम और निकेल

उत्तर – 4

प्रश्न 11- अधिकांश लोहा निम्न में से प्राप्त किया जा सकता है।

1.साइडेराइट

2.मैग्नेटाइट

3.आयरन पाइराइट

4.हेमेटाइट

उत्तर – 4

प्रश्न 12-  सर्वाधिक कठोर तत्व निम्नलिखित में से कौन है ।

1.हीरा

2.टंगस्टन

3.सीसा

4.लोहा

उत्तर – 2

प्रश्न 13- निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ भारी मशीनों में स्नेहक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ।

1.बॉक्साइड

2.फॉस्फोरस

3.गंधक

4.ग्रेफाइट

उत्तर –4

प्रश्न 14- ऑटोमोबाइल के इंजनों में एंटी -फ्रीज के रूप में निम्नलिखित मे से किसका प्रयोग किया जाता है ।

1.प्रोपाइल एल्कोहॉल

2.मिथेनॉल

3.ईथेनॉल

4.ईथाइलीन ग्लाइकॉल

उत्तर – 4

प्रश्न 15- निम्नलिखित में से कौन सी मशीन फ्लाई कटर का उपयोग करती है।

1.प्लानर

2.लेथ मशीन

3.शेपर

4.मिलिंग मशीन

उत्तर –2

प्रश्न 16- कौन सी धातु अन्य धातुओं के साथ मिलकर पारद बनाती है।

1.सीसा

2.तांबा

3.पारा

4.जस्ता

उत्तर – 3

प्रश्न 17- कॉपर सल्फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्लीय होता है , क्योंकि लवण (नमक) में होता है ।

1.डायलिसिस

2.हाइड्रोलाइसिस

3.इलेक्ट्रॉलाइसिस

4.फोटोलाइसिस

उत्तर – 2

प्रश्न 18- अश्रु गैस का रासायनिक नाम है ।

1.बेंजोफीनोन

2.क्लोरोएसिटोफिनोन

3.एसीटोफीनोन

4.ब्रोमोकएसीटोफीनोन

उत्तर – 2

प्रश्न 19 – बन्द कमरे में चलने हुए रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खुल जाता है , तो –

1.कमरा थोड़ा ठण्डा होगा

2.कमरे का तापमान गिर जाएगा

3.कमरे का तापमान प्रभावित नहीं होगा 

4.कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा ।

उत्तर – 4

प्रश्न 20- चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मातरा को कम करते है।

1.विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा

2.धुएँ को जल से गुजार कर

3.धुएँ को चलनी से गुजार कर

4.रासायनिक पदार्थों द्वारा

उत्तर – 1

प्रश्न 21- ग्रीन हाउस प्रभाव में पृथ्वी के वातावरण का गर्म होना, किसके कारण से होता है।

1.एक्स -रे 

2.कॉस्मिक-तरंगे

3.अल्ट्रावायलेट – रे

4.इन्फ्रारेड -किरणे

उत्तर – 4

प्रश्न 22- गोबर गैस संयंत्र का आविष्कार किसने किया था।

1.सी.बी. देसाई ने

2.रॉबर्ट विलहेम ने

3.सी.बी. पास्किन ने

4.गीगर ने 

उत्तर – 1

प्रश्न 23- बायोगैस में अधिकतम मात्रा में निम्नलिखित में से कौन सी गैस पायी जाती है।

1.नाइट्रोजन

2.मीथेन

3.हाइड्रोजन

4.ईथेन

उत्तर – 2

प्रश्न 24- तत्वों और यौगिक के अणुओं को किसके द्वारा दर्शाया जा सकता है।

1.न्यूट्रॉन की मौजूदगी द्वारा

2.इलेक्ट्रॉन की मौजूदगी द्वारा

3.रासायनिक सूत्र द्वारा

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 25- आवर्त सारणी का दीर्घ रूप निम्नलिखित के फलन के रूप में तत्व गुणधर्म पर आधारित होता है।

1.परमाणु द्रव्यमान

2.परमाणु संख्या 

3.परमाणु आकार

4.विद्युत ऋणात्मकता 

उत्तर – 2

Railway Group D Physics and Chemistry Mock Test PDF Click here
Railway Group D History Notes PDF Click here
Vividh GK Quiz in Hindi  Click here
प्राचीन इतिहास ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट  Click here

 

1 thought on “Railway Group D Physics and Chemistry Mock Test”

Comments are closed.

error: Content is protected !!