Railway Group D GK Special Quiz PDF Download

Railway Group D GK Special Quiz PDF Download : जय हिन्द दोस्तो आज के इस लेख मे हम रेलवे ग्रुप डी के विगत परीक्षा में 

बार बार पूछे गये अति महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे आप को बता दू की इसमें कुल 25 प्रश्न होगे और ये प्रश्न अति महत्वपूर्ण

है परीक्षा की दृष्टि से दोस्तों ये प्रैक्ट्रिस सेट 12 है  अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर 11 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर 

क्लिक करके टेस्ट दे सकते है । 

Railway Group D GK Special Quiz PDF Download

Railway Group D GK Special Quiz PDF Download
Railway Group D GK Special Quiz PDF Download

प्रश्न 01- सिकंदर के हमले के समय उत्तर भारत पर निम्न राजवंशों में से किस एक का शासन था ।

1.शुंग 

2.नंद 

3.मौर्य

4.कण्व

उत्तर – 2

प्रश्न 02-गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है , क्योंकि –

1.पंखा ठंडी हवा देता है 

2.हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है 

3.हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरित होती है 

4.हवा की संवाहकता बढ़ जाती है 

उत्तर – 2

प्रश्न 03- इतिहास का पिता की पदवी सही अर्थों में निम्न में से किससे संबंधित है  ।

1.हेरोडोटस

2.यूरीपिडीज

3.सुकरात

4.श्यूसीडा इसिस

उत्तर – 1

प्रश्न 04- तालीकोटा का युद्ध लड़ा गया था।

1.अकबर और मालवा के सुल्तान के बीच 

2.विजयनगर और बहमनी राज्य के बीच 

3.विजयनगर और बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुड़ा  की संयुक्त सेनाओं के बीच 

4.शेरशाह और हुमायूँ के बीच 

उत्तर – 3

प्रश्न 05- पावर्टी एण्ड -द – अन – ब्रिटिश रूल इन इंडिया नामक पुस्तक किसने लिखी ।

1.अमर्त्य  कुमार सेन

2.गोपाल कृष्ण गोखले

3.रमेश चन्द्र दत्त 

4.दादाभाई नौरोजी

उत्तर – 4

प्रश्न 06 – भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए –

1.21 वर्ष 

2.25 वर्ष 

3.30 वर्ष

4.35 वर्ष

उत्तर – 2

प्रश्न 07- भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी शब्द किस संशोधन के तहत जोड़ा गया ।

1.42 वां संशोधन

2.44 वाँ संशोधन

3.46 वाँ संशोधन

4.74 वाँ संशोधन

उत्तर –1

प्रश्न 08- विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव किसने खोजा  । 

1.किरचॉफ ने

2.फैराडे ने

3.जूल ने

4.ओर्स्टेड ने

उत्तर – 4

प्रश्न 09- बाल गंगाधर तिलक लोकमान्य तिलक के नाम से जाना जाने लगे,जब  –

1.वे एक लोकप्रिय शिक्षक बने

2.उन्होने एक लोकप्रिय अखबार शुरू किया 

3.सरकार ने उन्हें रैड मर्डर केस में अभियुक्त बनाया 

4.उन्होने शिवाजी और गणपति उत्सव शुरू किया ।

उत्तर –3

प्रश्न 10- 1909 का भारत परिषद अधिनियम ( मार्ले – मिंटो सुधार ) में किस बात की व्यवस्था की गई थी ।

1.द्धैध शासन प्रणाली

2.संघीय व्यवस्था 

3.साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व

4.प्रांतीय स्वायत्तता 

उत्तर – 3

प्रश्न 11- ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था ।

1.रासबिहारी घोष 

2.सुरेन्द्र नाथ बनर्जी 

3.विट्ठलभाई पटेल

4.दादा भाई नौरोजी

उत्तर – 4

प्रश्न 12- सर्वप्रथम एक सांसद / विधायक को इस आधार पर सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया कि वह सदन की अनुमति के बिना उसकी साठ लगातार बैठकों  में अनुपस्थित रहा ।

1.संसदीय समितियों के माध्यम से 

2.प्रशासकों से आवधिक प्रतिवेदन भिजवा कर

3.कार्यपालिका को रिट जारी करने के लिए बाध्य कर

4.विभिन्न मंत्रालयों की परामर्शदात्री समितियों के माध्यम से

उत्तर – 1

प्रश्न 13- 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ।

1.एनी बेसेंट ने 

2.लाला लाजपत राय ने

3.मोतीलाल नेहरू ने 

4.ए. सी. मजूमदार ने

उत्तर –4

प्रश्न 14- मनुष्य की आँखें किसी वस्तु पर प्रतिबिम्ब बनाती है ।

1.कॉर्निया पर 

2.पुतली पर

3.आयरिस पर 

4.रेटिना पर 

उत्तर – 4

प्रश्न 15- जब अधिक ऊँचाई पर वायुयान से आकाश को देखा जाता है , तो वह दिखता है ।

1. नीला

2.सफेद 

3.काला

4.लाल

उत्तर – 3

प्रश्न 16- ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक  प्रयुक्त पदार्थ है । 

1.एल्यूमिनियम

2.सिलिकॉन 

3.ताँबा

4.चाँदी

उत्तर – 2

प्रश्न 17- भोपाल गैंस दुर्घटना का कारण था ।

1.नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का रिसाव 

2.सल्फर डाइऑक्साइड  का रिसाव

3.कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव

4.मिथाइल आइसोसायनेट का रिसाव

उत्तर- 4

प्रश्न 18- निम्न में से किसने भारत सरकार अधिनियम, 1935 को गुलामी का अधिकार पत्र कहा था ।

1.जवाहर लाल नेहरू

2.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

3.एम. ए. जिन्ना

4.मौलाना अबुल कलाम आजाद

उत्तर – 1

प्रश्न 19-निम्न में से किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई ।

1.रेग्युलेटिंग अधिनिय, 1773

2.चार्टर अधिनियम, 1853

3.भारत सरकार अधिनियम 1935

4.भारत संविधान अधिनियम, 1950

उत्तर – 1

प्रश्न 20-इलेक्ट्रॉन की खोज निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गयी । 

1.रदरफोर्ड

2.मोसले

3.मिलकॉन

4.टामसन

उत्तर – 4

प्रश्न 21- एल्युमिनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है।

1.हेमाटाइट

2.बॉक्साइट

3.लिग्नाइट

4.मैग्नेटाइट

उत्तर – 2

प्रश्न 22- लोक सभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है ।

1.अनुच्छेद 331 में

2.अनुच्छेद 221 में

3.अनुच्छेद 139 में

4.अनु्च्छेद 121 में

उत्तर – 1

प्रश्न 23- भारत का राष्ट्रपति आपात की घोषणा कर सकता है , यदि खतरा है  – 

1.बाहरी आक्रमण का  2.आंतरिक अशांति का  3.सशस्त्र विद्रोह का   4.सांप्रदायिक संघर्ष का 

अधोलिखित कूटों से सही उत्तर चुनिए  –

1.केवल 1 और 2 

2.केवल 3 तथा 4

3.केवल 2 तथा 3

4.केवल 1 और 3

उत्तर – 4

प्रश्न 24- 1957 में किस समिति ने भारत में त्रिस्तरीय पंचायत राज की सर्वप्रथम सिफारिश की थी ।

1.अशोक मेहता समिति

2.बलंवत राय मेहता समिति

3.सीतलवाड समिति

4.हनुमंतैया समिति

उत्तर – 2

प्रश्न 25- पंचायती राज से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नही है ।

1.पंचायत व्यवस्था भारतीय ग्रामीण जीवन का युगों से एक अभिन्न अंग रहा है 

2.73 वाँ संशोधन 15 अगस्त, 1993 में प्रभावी हुआ 

3.यह एक त्रिस्तरीय जैविकीय रूप से जुडी संरचना है 

4.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243 G उसके महत्व को बढ़ाता है 

उत्तर – 2

Railway Group D GK Special Quiz PDF Download

 

Railway Group D GK Special Quiz PDF Download

 

Science Special Notes PDF यहाँ से डाउनलोड करेंClick here

error: Content is protected !!