नमस्कार दोस्तो आज के इस अध्याय में हम Railway Group D GK GS Quiz 2022 ( प्रैक्टिस सेट – 12 ) इसमें कुल 25 प्रश्न होगे
जो विगत रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले रेलवे ग्रुप डी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । तो आइये जानते है ।
अगर आप ने प्रैक्ट्रिस सेट 01 से 11 तक नहीं दिया है तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक और टेस्ट दे ।
Railway Group D GK GS Quiz 2022

प्रश्न 01- अशोक ने अपने शिलालेखों में अपने समकालीन दक्षिण के किस राज्य का उल्लेख नहीं किया था ।
1.कुषाण
2.चोल
3.पाण्ड्य
4.चोल
उत्तर – 1
प्रश्न 02-किसके शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी को फाँसी की सजा दी गई थी।
1.जहाँगीर
2.शाहजहाँ
3.अकबर
4.औरंगजेब
उत्तर – 4
प्रश्न 03- किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने भारत में डाक टिकटों का प्रचलन प्रारम्भ किया ।
1.लॉर्ड डलहौजी
2.लॉर्ड कैनिंग
3.लॉर्ड ऑकलैण्ड
4.लॉर्ड विलियम बैंटिक
उत्तर – 1
प्रश्न 04- किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के उन प्रावधानों को निरस्त किया जो मूलभूत अधिकारों पर निदेशक सिद्धांतो के प्रभुत्व को मंजूर करते थे ।
1.मिनर्वा मिल्स केस
2.गोलकनाथ केस
3.सज्जन सिंह केस
4.केशवानंद भारती केस
उत्तर – 1
प्रश्न 05- भारत के किसी राज्य की राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी ।
1.राजकुमारी अमृत कौर
2.पद्मजा नायडू
3.सरला ग्रेवाल
4.सरोजनी नायडू
उत्तर – 4
प्रश्न 06- राज्य सभा के 1/3 सदस्य प्रत्येक कितने समय पर अवकाश प्राप्त करते है ।
1.4 वर्ष
2.6 वर्ष
3.2 वर्ष
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 07- भारत मे सबसे अधिक कौन सी मिट्टी पायी जाती है।
1.लैटेराइट
2.जलोढ़ मिट्टी
3.काली मिट्टी
4.पंक
उत्तर – 2
प्रश्न 08- किसी पिण्ड का वेग समरूप कहा जाता है, जब –
1.वेग का सिर्फ मान नियम रहे
2.वेग की सिर्फ दिशा नियत हो
3.वेग का मान और दिशा दोनों नियत हो
4.वेग का मान और दिशा दोनों परिवर्तनशील हो
उत्तर – 3
प्रश्न 09- उस प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है , जिनमें ठोस पदार्थ को गर्म करने पर सीधे व गैसीय अवस्था में बदल जाते है ।
1.संघनन
2.वाष्पीकरण
3.अवसादन
4.ऊर्ध्वपातन
उत्तर – 4
प्रश्न 10- विश्व में सबसे पहले परिवार नियोजन को सरकारी स्तर पर अपनाने वाला देश है ।
1.भारत
2.अमरीका
3.चीन
4.पश्चिम जर्मनी
उत्तर – 1
प्रश्न 11- इंग्लिश चैनल को पार करने वाली एशिया की पहली महिला तैराक कौन है ।
1.निलिमा घोष
2.आरती साहा
3.बुला चौधरी
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 12- एस. चन्द्रशेखर को नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया था।
1.रसायन विज्ञान
2.जीव विज्ञान
3.खगोल विज्ञान
4.साहित्य
उत्तर – 3
प्रश्न 13- सरोजिनी नायडू ने किस हिन्दु-मुस्लिम एकता के दूत के रूप में उल्लिखित किया है ।
1.मुहम्मद अली जिन्ना
2.मौलाना आजाद
3.शौकत अली
4.अब्दुल गफ्फार खान
उत्तर – 1
प्रश्न 14- तकनीकी शब्द गोल्डेन क्वाड्रेगिल (स्वार्णिम चतुर्भुज) इंगित करता है।
1.मिस्त्र के रेगिस्तान में मिले पिरामिडों के आधार पर
2.पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के समृद्ध गेहूँ उत्पादक क्षेत्र
3.चार भारतीय मेट्रो-नगरों को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना
4.कस्टम विभाग द्वारा अभिज्ञात चार समुद्री बंदरगाह जहाँ से स्वर्ण तस्करी होती है।
उत्तर – 3
प्रश्न 15- उत्तर प्रदेश के किस शहर में रिलायंस ग्रुप द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा गैस आधारित पॉवर संयंत्र लगाया जाता है।
1.नोयडा
2.दादरी
3.बुलंदशहर
4.गाजियाबाद
उत्तर – 2
प्रश्न 16- कार्बनिक यौगिक में हाइड्रोजन के अतिरिक्त कौन सा तत्व सामान्यतः होता है।
1.नाइट्रोजन
2.गंधक
3.कार्बन
4.फॉस्फोरस
उत्तर – 3
प्रश्न 17- रेडियो ऐक्टिव आयोडीन का प्रयोग निम्नलिखित में से किस रोग के उपचार के लिए किया जाता है।
1.त्वचा
2.हड्डियाँ
3.थॉयराइड
4.ब्लड कैंसर
उत्तर – 2
प्रश्न 18- सेटंर फॉर डी. एन. ए. फिंगर प्रिन्ट एण्ड डायग्नोस्टिक अवस्थि है ।
1.हैदराबाद में
2.दिल्ली में
3.बंगलौर में
4.चेन्नई में
उत्तर – 1
प्रश्न 19- हम लोग सूर्य को वास्तविक सूर्योदय से पहले एवं सूर्यास्त के बाद देख सकते है इसका कारण है ।
1.परावर्तन
2.प्रकीर्णन
3.विवर्तन
4.अपवर्तन
उत्तर – 4
प्रश्न 20- न्यूटन के गति के प्रथम नियम से किस राशि की परिभाषा मिलती है ।
1.त्वरण
2.ऊर्जा
3.बल
4.एक समान गति
उत्तर – 3
प्रश्न 21- कोल, भील , गोंड आदि जनजातियां किस राज्य में निवास करती है ।
1.मध्य प्रदेश
2.असम
3.राजस्थान
4.उड़ीसा
उत्तर – 1
प्रश्न 22- निम्नलिखित लोक सभाओ में से किसने पाँच वर्षों से अधिक की अवधि तक कार्य किया ।
1.चौथी
2.छठी
3.पाँचवी
4.आठवीं
उत्तर – 3
प्रश्न 24 – निम्नलिखित में से किस एक अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नरम दल एवं गरम दल में विभाजन हुआ था।
1.सूरत
2.इलाहाबाद
3.कलकत्ता
4.नागपुर
उत्तर – 1
प्रश्न 25- निम्न मे से किस अंग्रेज व्यक्ति ने पहली बार श्रीमद्भगवद्गीता का अनुवाद अंग्रेजी में किया गया ।
1.अलेक्जेंडर कनिंघम
2.चार्ल्स विलकिन्स
3.जॉन मार्शल
4.विलियम जोंस
उत्तर – 2
और भी जाने कुछ महत्वपूर्ण नोट्स
Railway Group D GK GS Quiz 2022 ( 01 To 11 ) Test यहाँ से दीजिए | Click here |
All Exams Study Notes PDF यहाँ से डाउनलोड करे आप | Click here |
Modern History Notes PDF + Quiz | Click here |
Railway Group D GK GS Quiz 2022