इस अध्याय Railway GK Questions in Hindi रेलवे के विगत परीक्षाओं में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानेगे ये प्रश्न रेलवे
के विगत परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है। आइये जानते है।
Railway GK Questions in Hindi

मोहनजोदड़ों एवं हड़प्पा की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे – सर जॉन मार्शल
ऋग्वैदिक आर्यों की भाषा थी – संस्कृत
शुद्ध सोने के सिक्के चलवाएँ थे – कुषाणों ने
गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था – विष्णुगुप्त
चीनी यात्री ह्रेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था – हर्षवर्द्धन (606-647 ई.)
मंदिर निर्माण कला में विमान शैली का प्रचलन हुआ था – चोलवंश के शासन में
सिकन्दर और पोरस (पंजाब) के बीच का युद्ध कहलता है – हाइडेस्पीज (वितस्ता) का युद्ध
सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है – अंगुत्तरनिकाय में
मौर्य वंश की जानकारी मिलती है – विष्णुपुराण में
अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म को अपनाया था – चन्द्रगुप्त मौर्य ने
दशमलव प्रणाली का जन्म हुआ – गुप्त काल में
पुलकेशिन द्तीय ने हर्षवर्धन को 634 ई. में पराजित किया था – नर्मदा नदी के तट पर
हर्षवर्धन प्रत्येक पाँच वर्ष बाद धर्मिक सम्मेलन करता था – प्रयाग में
राष्ट्रकूट वंश की राजधानी थी – मान्यखेट
भारत में प्रथम बार सैनिक शासन व्यवहार में लाया था – ग्रीकों ने
नौ सैनिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध था – चोल
हुणों का आक्रमण हुआ – स्कन्दगुप्त के समय में
टोपी सीकर अपना जीवन निर्वाह करने वाला सुल्तान था – नासिरुद्दीन महमूद
इक्ता सेना का गठन किया था – इल्तुतमिश ने
बाबर का पूरा नाम था – जहीरूद्दीन बाबर
घोड़ा दागने तथा हुलीया बदलने की प्रथा चलाया था – अलाउद्दीन खिलजी ने
दु-अस्पा तथा सी-अस्पा मनसब की शुरूआत की थी – जहाँगीर ने
चाँदी का टंका और ताँबे का जीतल नामक सिक्का चलाया था – इल्तुतमिश ने
शुद्ध अरबी सिक्के जारी क रने वाला पहला तुर्क सुल्तान था – इल्तुतमिश
मुहम्मद-बिन-तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से ले गया था – दौलताबाद में
दिल्ली सल्तनत की राजभाषा थी- फारसी
भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग कहा जाता है – गुप्त काल को
हर्षवर्धन ने अपनी राजधानी थानेश्वर से स्थापित किया था – कन्नौज
भूमि देने की सामंती प्रथा को प्रारंभ किया था – हर्षवर्द्धन ने
बुद्ध की खड़ी प्रतिमा बनी है – कुषाण काल में
सातवाहन वंश की स्थापना की थी – सिमुक ने
विक्रमशीला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी – धर्मपाल ने (770-810 ई.)
महरौली में स्थित राजाचन्द्र के लौह स्तम्भ को बनवाया था – राजेन्द्र प्रथम ने
कुषाण वंश का अंतिम शासक कौन था – वासुदेव
सिल्क मार्ग की आरंभ कराया – कनिष्क ने
हैदराबाद में स्थित चारमीनार को बनवाया था – कुली कुतुबशाह ने
हरिषेण का इलाहाबाद प्रशस्ति लेख जानकारी देता है – समुद्रगुप्त का
भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला प्रथम यवन शासक कौन था – डेमेट्रियस प्रथम
भारत पर आक्रमण (326 ई.पू.) करने वाला पहला विदेशी शासक था – सिकन्दर
सुदर्शन झील का निर्माण किसने किया था – चन्द्रगुप्त मौर्य ने
आदिग्रंथ के संकलनकर्ता है – गुरू अर्जुनदेव
काला कानून कहा गया है- रौलेक्ट एक्ट को
शिवाजी का मंत्रिमंडल कहलाता था – अष्ट्रप्रधान
दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण करवाया था – औरंगजेब ने
फतेहपुर सिकरी स्थित पंचमहल को बनवाया था – अकबर ने
भक्ति आन्दोलन की पृष्ठभूमि तैयार किया था – रामानुजाचार्य ने
मुगलवंश का वह शासक जिसका दो बार राज्यभिषेक हुआ –औरंगजेब
द्तीय ताजमहल कहलाता है – बीबी का मकबरा (औरंगाबाद)
श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर, अमृतसर) को बनवाया था – श्री गुरू अर्जुन देव जी ने
ब्लैक हॉल की घटना घटी थी – 1756 ई. में
बक्सर की लड़ाई ( 1764) में किस मुगल शासक ने भाग लिया था – शाहआलम द्तीय ने
गाँधी जी ने साबरमती आश्रम (अहमदाबाद) की स्थापना की थी – 1916 ई. में
कांग्रेस के प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष कौन थे – जार्ज यूले
कांग्रेस विभाजन के समय भारत का वायसराय कौन था – लॉर्ड मिण्टो द्तीय
सिक्खों के गुरू श्री गुरू अर्जुन देव जी को शहीद करवाया था – जहाँगीर ने
सिक्खों के नौवे गुरू – श्री तेजबहादूर जी को शहीद करवाया था – औरंगजबे ने
न्याय का जंजीर स्थापित किया था – जहाँगीर ने
सप्ताह के सातों दिन सात रंग के कपड़े पहनने के नियम बनाए – हुमायूँ ने
25 जून, 1539 मे चौसा के युद्ध में शेर खाँ (शेरशाह) ने पराजित किया था – हुमायुँ को
सर्वाधिक धर्मनिपेक्ष दृष्टिकोण रखने वाला मुगल शासक था – अकबर
दिल्ली के प्रसिद्ध लाल किला तथा जमा मस्जिद को बनवाया था – शाहजहाँ ने
तुगलक वंश का अंत हुआ था – 1412 ई. में
बाबर की इब्राहीम लोदी पर विजय का कारण था – तोपखाना
बक्सर की प्रसिद्ध लड़ाई ( 22 अक्टूबर, 1764) में अंग्रेजों का सेनापति था – मेजर -हेक्टर-मुनरो
पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे – लियाकत अली
भारत का स्वतंत्रता की घोषणा की थी – क्लीमेंट एटली
1857 के विद्रोह को भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा था – वीर सावरकर ने
1857 की क्रान्ति के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे – लॉर्ड पामस्टर्न
वह उर्दू कवि जिसने 1857 के विद्रोह को अपनी आँखों से देखा था – मिर्जा गालिब
जालियावाला बाग हत्याकांड के लिए गठित आयोग है – हंटन आयोग
मुगल वंश का घृणित कायर कहा जाता है – फार्रूखसियर को
हजार दीनारी कहलाता था – मलिक कपूर को
इसे भी जाने
विविध प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -15 Click here
संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
भूगोल का प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए और अपने प्रिय दोस्तो को भी बताये।
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़न के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।