Quiz : किस देश के लोग पेड पर रहते है?
General Knowledge Trending Quiz : दोस्तों क्या आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है आपको
हम इस आर्टिकल में बताने वाले है सामान्य ज्ञान के टॉप प्रश्न उत्तर जो कि हर एक प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही
महत्वपूर्ण हो सकते है । आप सभी जानते है कि प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान से अवश्य प्रश्न पूछे जाते है जो कि
बहुत ही महत्वपूर्ण होते है । आपको हम सामान्य ज्ञान के टॉप प्रश्न उत्तर पर चार्चा करने वाले है अगर आप भी पढ़ना
चाहते है तो आप नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से पढ़ सकते है। Quiz: Which country’s people live on trees?
आज का सवाल – Quiz : किस देश के लोग पेड पर रहते है?
जवाब- थोड़ा सा नीचे दिये गये है ।
प्रश्न- कोलकात्ता के संस्थापक कौन थे ।
उत्तर- जॉब चारनाक
प्रश्न – हाल ही में किस देश ने रिकार्ड 190 संशोधनों के साथ भ्रष्ठाचार विरोधी विधेयक पारित किया है ।
उत्तर – श्रीलंका
प्रश्न – हाल ही में किस देश में जुलाई के मध्य में रिकार्ड 52.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
उत्तर – चीन
प्रश्न – हाल ही में किस IIT भारतीय विश्व मामलो की परिषद के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ।
उत्तर- IIT गुवाहटी
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने न्यूनतम आय की गारण्टी के लिए विधेयक पेश किया है ।
जवाब – राजस्थान
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिए 56 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है ।
उत्तर- ओडिशा
प्रश्न – हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन कहाँ बनेगा ।
उत्तर – भारत में
प्रश्न – हाल ही में कौन सी राज्य सरकार ने948 विरासत वृक्षों के सौदर्यीकरण के लिए कार्य करेगी।
उत्तर – उत्तर प्रदेश
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राग प्रकाश नामक पुस्तक का विमोचन किया ।
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
प्रश्न – हाल ही में किसे भारतीय तटरक्षक के 25 वें महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ।
उत्तर – राकेश पाल
प्रश्न – किसने सर्वप्रथम बुनियादी शिक्षा का विचार प्रतिपादित किया ।
उत्तर – महात्मा गाँधी
प्रश्न – किस देश ने दौड़ने वाली लशिंदा डीमस को एक दशक बाद ओलंपिक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है ।
उत्तर- अमेरिका
प्रश्न – भारतीय मूल की महिला मनप्रीत मोनिका सिंह किस देश की पहली महिला सिख न्यायाधीश बनी है ।
उत्तर – अमेरिका
प्रश्न – हाल हीमें किस देश ने मधुमक्खियों के लिए दुनिया के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है ।
उत्तर – अमेरिका
Interesting GK : ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम जला भी सकते है खा भी सकते है और पी भी सकते है?
-
निम्नलिखित में से कौन सम्प्रभुता के अद्वैतवादी सिद्धांत का पमुख प्रवक्ता था?
(a) लॉक (b) बेंथम
(c) बोदा (d) ऑस्टिन
-
निम्नलिखित में से कौन राज्य की उत्पत्ति के विकासवादी सिद्धांत में विश्वास नहीं करता?
(a) लॉक (b)बार्कर
(c) गार्नर (d) हेनरी मेन
-
सेवाइन के अनुसार वह कौनसा दार्शनिक था जिसने सर्वप्रथम राज्य को वह अर्थ प्रदान किया जो अर्थ आधुनिक राजनीतिक व्यवहार मेन उसके साथ जुड़ गया है ?
(a) प्लेटो (b)अरस्तू
(c) रोमन न्यायविद (d) मैकियावाली
-
निम्न में से किसे अहस्तक्षेप की नीति भी कहा जाता है?
(a)व्यक्तिवाद को (b) समाजवाद को
(c) उपयोगितावाद को (d) आदर्शवाद को
-
निम्न में से कौनसा कथन सही है?
(a) हर्बर्ट स्पेन्सर ने राज्य के सावयवी सिद्धांत का प्रतिपादन किया
(b) ग्रीन ने राज्य का अंत कर देने का समर्थन किया
(c) मार्क्स ने कहा की राज्य पृथ्वी पर ईश्वर का अवतार था
(d) फासीवादी राज्य की शक्तियों को सीमित कने का पक्षधर है
-
यह किसने कहा कि राज्य संपत्ति को उत्पन्न नहीं करता अपितु स्वयं उसका जन्म संपत्ति कि रक्षा करने के लिए हुआ है?
(a) लॉक (b) ग्रीन
(c) मार्क्स (d) होब्स
-
सर्वहारा का अधिनायकत्व मार्क्स के सिद्धांत का सार था?
(a) एजिंल्स (b) लेनिन
(c) स्टालिन (d) माओ त्से तुंग
-
केंद्र एवं परिधि की अवधारणायें मूल मंत्र है समझने के लिए?
(a) आधुनिकीकरण के सिद्धांत को
(b) आश्रित सिद्धांत को
(c) उत्पतन सिद्धांत को
(d) अदृश्य सिद्धांत को
ऑनलाइन इन 5 तरीकों से पैसा कमाएँ
सवाल – किस देश के लोग पेड पर रहते है?
जवाब – दरअसल इस सवाल का सही जवाब इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुआ इलाके में रहने वाले कोरोवाये समुदाय के लोग जिन्हें कोलफू भी कहा जाता है वे ही सदियों में पेड़ के ऊपर घर बना कर रहते है ।
इसे भी जानेे – जाने भारत में बेरोजगारी के कारण क्या है
-
निम्न में से किस प्रकार की सरकार में सरकारें विधानमंडल के अनिवार्य भाग के रूप में द्वितीय सदन होती है?
(1) अध्यक्षात्मक (2) संसदीय
(3) एकात्मक (4) संघीय
-
यह किसने कहा प्रत्येक व्यक्ति एक गिना जय तथा कोई भी एक से अधिक न गिना जाए।
(a) जे जे रूसो (b) जेरेमी बेंथम
(c) जे एस मिल (d) इब्राहम लिंकन
-
ए थ्योरी ऑफ जस्टिस नामक पुस्तक के लेखक है–
(a) जॉन लॉक (b) जॉन रॉल्स
(c) जॉन ऑस्टिन (d) प्लेटो
-
भारत पाकिस्तान के निम्नलिखित समझौतों को कालानुक्रम में व्यस्थित कीजिये-
(a) आगरा एकार्ड (b) ताशकंद एग्रीमेंट
(c) लाहौर एग्रीमेंट (d) शिमला एग्रीमेंट
नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-
(a) 2,3,1,4 (b) 2,4,1,3
(c) 2,4,3,1 (d) 1,2,3,4
-
उदरवाद का प्रतिवाद है-
(a) नव उदारवाद (b)गाँधीवाद
(c) समाजवाद (d) आदर्शवाद
-
विधि के क्षेत्र में अनुचित आदेश जैसा कुछ भी नहीं होता है। कथन संबन्धित है –
(a) लोकप्रिय सम्प्रभुता (b) संसदीय सम्प्रभुता
(c) राजनीतिक सम्प्रभुता (d) कोई नहीं
-
इस विचार का प्रतिपादन किसने किया है जनता का शासन एक कल्पना है , अल्पसंख्यक का शासन वास्तविकता है?
(a) बहुलवादियों ने (b) अभिजन वादियों ने
(c) संविदवादियों ने (d) स्व्तंत्र्तवादियों ने
Read More : GK पढ़े और पैसा कमाएँ
-
राजनीतिक दलो सिंहासन के पीछे की शक्ति किसने कहा?
(a) लार्ड ब्राइस (b) ब्लंटशली
(c) हर्मन फाइनर (d) लास्की
-
आधुनिक दल व्यवस्था का उदघाटन सर्वप्रथम हुआ-
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका में (b) फ्रांस में
(c) इंग्लैंड में (d) बेल्जियम में
-
निम्न में से कौनसी एक दबाव समूह की विशेषता नहीं है?
(a) लार्बिंग (b) हित संभरण
(c) राजनीतिक नेताओ को प्रभावित करना (d) चुनाव में सहभागी होना
-
स्वतन्त्रता उस कार्य को करने अथवा उपभोग करने की स्करात्मक शक्ति या क्षमता है , जो करने अथवा उपभोग करने के योग्य है। यह किसने कहा?
(a) सुकरात (b) प्लेटो
(c) काण्ट (d)ग्रीन
-
निम्न में से कौन आमण्ड के हित अभित्यन्त करने वाली संरचनाओं के वर्गीकरण में शामिल नहीं है?