Quiz on Medieval History of India

 

Quiz on Medieval History of India – नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम मध्यकालीन भारत के इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तर के बारे में जानगे ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही

महत्वपूर्ण है इसमें कुल 20 प्रश्न होगे आइये जानते है परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है ।

Quiz on Medieval History of India

History of Medieval India Quiz

प्रश्न 01-महमूद गजनवी  का भारत में अंतिम (17 वाँ) आक्रमण किसके विरूद्ध था ।

1.सिक्खों के 

2.खोक्खरों के 

3.कश्मीरी मुस्लिमों के 

4.जाटों के 

उत्तर – 4

प्रश्न 02- मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खाँ भारत की उत्तर – पश्चिम सीमा पर निम्न में से किसके काल में आया था।

1.अलाउद्दीन खिलजी 

2.इल्तुतमिश

3.बलबन

4.ऐबक 

उत्तर – 1

प्रश्न 02- अलाउद्दीन खिलजी के निम्न में  सेनाओं  में से कौन सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना ।

1.गाजी मलिक 

2.जफर खाँ

3.मलिक काफूर

4.उबेग खाँ

उत्तर – 1

प्रश्न 03- निम्न में से  किसे हिंदी खाड़ी बोली का जनक माना जाता है ।

1.अमीर खुसरो

2.कबीर 

3.मलिक मुहम्मद जायसी

4.अब्दुल रहीम खान – ए – खाना

उत्तर – 1

प्रश्न 04- जिसके शासन में गुरू नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की , वह कौन था ।

1.फिरोजशाह तुगलक

2.हुमायूँ

3.सिंकदर लोदी 

4.अकबर 

उत्तर – 3

प्रश्न 05- अजमेंर में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नजर ( भेंट) भेजने वाले प्रथम मराठा सरदार कौन थे ।

1.नवाब अली बहादूर, पेशवा बालाजी राव प्रथम का पौत्र (मस्तानी नामक पत्नी से)

2.राजा साहू, शिवाजी के पौत्र

3.पेशवा बालाजी विश्वनाथ

4.पेशवा बालाजी राव

उत्तर – 2

प्रश्न 06- भारत के किस मध्यकालीन शासक ने इक्ता व्यवस्था प्रारंभ की थी ।

1.इल्तुतमिश

2.अलाउद्दीन खिलजी 

3.बलबन

4.उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 07- सल्तनत काल में फवाजिल का अर्थ था ।

1.अभिजात वर्ग को दिया जाने वाला अतिरिक्त भुगतान

2.वेतन के बदले निर्धारित मालगुजारी

3.इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जाने वाली अतिरिक्त राशि

4.कृषकों से की जाने वाली गैर – कानूनी जबरी वसूली

उत्तर – 3

प्रश्न 08- निम्न में किस संगीत वाद्य का हिंदू- मुस्लिम गान- वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है ।

1.वीणा

2.ढोलक

3.सारंगी

4.सितार

उत्तर – 4

प्रश्न 09- वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध  भाष्यकार सायण, निम्न में से किस एक काल में सक्रिय थे ।

1.चोल राज्यकाल

2.सातवाहन राज्यकाल

3.गुप्त राज्यकाल

4.विजयनगर राज्यकाल

उत्तर – 4

प्रश्न 10- निम्नलिखित  मुस्लिम शासकों में से किस एक को उसकी धर्मनिरपेक्षता  में आस्था के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा जगतगुरू कहकर पुकारती थी ।

1.हुसैन शाह 

2.इब्राहिम आदिल शाह

3.जैन – उल- आबेदीन

4.महमूद द्तीय

उत्तर – 2

प्रश्न 11-औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 ई. के धरमट के के युद्ध में पराजित किया था, धरमट किस राज्य में स्थित है।

1.राजस्थान

2.मध्य प्रदेश 

3.गुजरात

4.उत्तर प्रदेश

उत्तर – 2

प्रश्न 12- किस यूरोपीय व्यापारिक कम्पनी के पर्यवेक्षण  में कासिम बाजार नगर ने 17 वीं शताब्दी में सर्वाधिक मात्रा में रेशमी  तागे का उत्पादन किया ।

1.डेन

2.इग्लिंश

3.डच

4.फ्रेंच

उत्तर – 3

प्रश्न 13- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ।

1.बाबर – खानवा का युद्ध 

2.हुमायूँ – चौसा का युद्ध

3.अकबर  – हल्दी घाटी का युद्ध 

4.जहाँगीर – बल्ख का युद्ध

उत्तर – 4

प्रश्न 14- कौन सा सुमेलित नहीं है  ( कृति – लेखक)

1.हुमायूँनामा – हुमायूँ

2.तुजुक – ए – बाबरी  – बाबर

3.तुजुक – ए- जहाँगीर  – जहाँगीर

4.शाहाजहाँनामा  – मुहम्मद ताहिर

उत्तर – 1

प्रश्न 15- हेमचंद्र विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में किस नाम से जाने जाते है ।

1.पूरनमल

2.मालदेव

3.राणा सांगा

4.हेमू

उत्तर – 4

प्रश्न 16- निम्नलिखित में से किसने हितोपदेश का फारसी में अनुवाद किया था।

1.दारा शिकोह

2.फैजी 

3.ताजुल माली

4.अब्दुल कादिर बदायूंनी

उत्तर – 3

प्रश्न 17- रामचरित मानस के लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से सम्बन्धित थे ।

1.चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य 

2.हर्षवर्द्धन

3.वाजिद अली शाह 

4.अकबर

उत्तर – 4

प्रश्न 18- निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है ।

1.अकबर का मकबरा  – सिंकदर 

2.जहाँगीर का मकबरा – शाहदरा

3.शेख सलीम चिश्ती  का मकबरा  – फतेहपुर सीकरी 

4. शेख  निजामुद्दीन  औलिया का मकबरा  – अजमेर 

उत्तर – 4

प्रश्न 19- निम्नलिखित में से कौन जहाँगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत था । 

1.विलियम हॉकिंस 

2.विलियम फिंच

3.एडवर्ड टेरी

4.पीट्रा डेली विला 

उत्तर –1

प्रश्न 20- निम्न तथ्यों में से कौन तथ्य ऐसा है  जो अकबर को राष्ट्रीय सम्राट सिद्ध करने में सहायक नहीं है ।

1.अकबर ने इस्लाम धर्म को त्याग दिया 

2.प्रशासकीय एकता और कानूनों की एकरूपता 

3.अकबर द्वारा  सांस्कृतिक एकता का प्रयत्न 

4.अकबर की धर्मिक नीति

उत्तर – 1 

मध्यकालीन भारत का इतिहास क्वीज  क्लिक करें 
विविध नोट्स यहाँ से डाउनलोड करें  क्लिक करें
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: