Quiz on Indian History from 1857 to 1947

 

नमस्कार दोस्तों आज के  इस अध्याय में हम Quiz on Indian History from 1857 to 1947  ( वे ही प्रश्न होगे जो विगत कई

प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें 1857 से लेकर 1947 तक

के सम्बन्धित प्रश्न उत्तर होगे ।  तो आइये जानते है। 

Quiz on Indian History from 1857 to 1947

Quiz on Indian History from 1857 to 1947
Quiz on Indian History from 1857 to 1947

प्रश्न 01- भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था।

1.सैनिक असंतोष

2.भारत का आर्थिक शोषण

3.लॉर्ड डलहौजी की हडप नीति

4.अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह

उत्तर – 4

प्रश्न 02- 1857 के विद्रोह के दौरान बहादूर शाह ने किस साहब – ए – आलम बहादूर का खिताब दिया था।

1.अजीमुल्लाह 

2.विरजिस कादिर

3.हसन खान

4.बख्त खान

उत्तर – 4

प्रश्न 03- 1857 के संग्राम के निम्नलिखित केंद्रों में से सबसे पहले अंग्रेजों ने किस पुनः अधिकृत किया ।

1.दिल्ली

2.मेरठ

3.कानपुर

4.झांसी

उत्तर – 1

प्रश्न 04- 1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी, 1858 तक केंद्र था ।

1.रामपुर

2.धीरपुर

3.जगदीशपुर

4.हमीरपुर

उत्तर – 3

प्रश्न 05- कुंवर सिंह 1857 के विद्रोह के एक प्रमुख नायक थे । वह निम्नलिखित में से किससे सम्बंध थे ।

1.राजस्थान

2.बिहार

3.मध्य प्रदेश

4.उत्तर प्रदेश

उत्तर – 2

प्रश्न 06-अंग्रेज राजपूत राज्यों में 1857 के विद्रोह को दबाने में सफल रहे क्योंकि  ।

1.समाचार – पत्र क्रांतिकारियों के सही उद्देश्यों को नहीं दर्शा पाए

2.छावनियों के सैनिक राजपूताना से बाहर के क्रांतिकारियों का नेतृत्व स्वीकारने को तैयार नही थे 

3.शिक्षित मद्य वर्ग अंग्रेजों का समर्थन कर रहा था

4.स्थानीय शासकों ने क्रांतिकारियों का साथ नहीं दिया ।

उत्तर – 4

प्रश्न 07- 1857 की क्रांति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सी एक अवधारणा सही है।

1.यह क्रांति भारत में प्रशासनिक तंत्र को सुधारने हेतु की गई 

2.भारतीय इतिहासकारों ने इसे भारतीय विद्रोह के रूप में वर्णित किया है

3.ब्रिटिश इतिहासकारों ने इसे स्वाधीनता का संग्राम कहा है 

4.इसने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की शासन प्रणाली को मृतप्राय बना दिया ।

उत्तर – 4

प्रश्न 08- बंकिमचंद्र चटर्जी के प्रसिद्ध उपन्यास आनंदमठ का कथानक आधारित है ।

1.चुआर विद्रोह पर 

2.रंगपुर तथा दिनाजपुर के विद्रोह पर 

4.विष्णुपुर तथा वीरभूमि में हुए विद्रोह पर

4.सन्यासी विद्रोह पर 

उत्तर – 4

प्रश्न 09- मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने वाली जनजाति का नाम –

1.उराव

2.नाइकदा

3.खोंदा

4.कूकी

उत्तर – 3

प्रश्न 10- भारत में 19 वीं शताब्दी के जनजातीय विद्रोह के लिए निम्नलिखित मे से कौन से तत्व ने साझा कारण मुहैया किया ।

1.जनजातीय समुदायों की प्राचीन भूमिसंबंधी व्यवस्था का संपूर्ण विदारण

2.जनजातीय क्षेत्रों में विदेशी धर्म प्रचारकों का प्रभाव

3.भू- राजस्व की नई प्रणाली का लागू होना और जनजातीय उत्पादों पर कर का लगाए जाना

4.जनजातीय क्षेत्रों में बिचौलियों के रूप में पडी संख्या में महाजनों व्यापारियों और लगान के ठेकेदारों का बढ़ाना

उत्तर – 1

प्रश्न 11- ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिये थे ।

1.चार्टर अधिनियम, 1853

2.वुड्स का डिस्पैच, 1854

3.चार्टर अधिनियम, 1813

4.भारतीय परिषद अधिनियम, 1892

उत्तर – 3

प्रश्न 12- भारत में प्रकाशित पहला समाचार पत्र निम्नलिखित में से कौन सा था ।

1.मद्रास कोरियर

2.बॉम्बे हेराल्ड

3.द कलकत्ता गजट

4.द बंगाल गजट

उत्तर – 4

प्रश्न 13- नील आंदोलन का जनकर समर्थन करने वाला हिंदू पैट्रियॉट के संपादक थे ।

1.हेम चंद्राकर

2.दीनबंधु मित्र

3.हरिश्चंद्र मुखर्जी 

4.दिंगबर विश्वास

उत्तर -3

प्रश्न 14- अंग्रेजी साप्ताहिक वंदे मातरम के साथ निम्नलिखित में से किसने अपने को संबद्ध किया ।

1.अरविंद घोष

2.सुभाष चन्द्र बोस

3.एम. जी. रानाडे

4.लोकमान्य तिलक

उत्तर – 1

प्रश्न 15- वर्ष 1920  में लाहौर से लाजपत राय द्वारा उर्दू का कौन सा समाचार पत्र प्रारंभ किया गया था।

1.बंदे मातरम्

2.वीर अर्जून

3.पीपुल

4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 16- निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ।

1.बी. आर. अम्बेडकर – इंडिपेडेंट

2.दादाभाई नौरोजी  – रास्त गोफ्तार

3.एनी बेसेंट – न्यू इंडिया

4.बाल गंगाधर तिलक – केसरी

उत्तर -1

प्रश्न 17- राममोहन राय को राजा की उपाधि से किसने विभूषित किया ।

1.औरंगजेब

2.महात्मा गाँधी

3.रॉबर्ट क्लाइव

4.मुगल सम्राट अकबर द्तीय

उत्तर – 4

प्रश्न 18- बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित किया ।

1.16 वर्ष

2.14 वर्ष

3.18 वर्ष

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर -2

प्रश्न 19- निम्नलिखित में से किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी अधिनियम का घोर विरोध किया ।

1.ईश्वरचंद्र विद्यासागर

2.महादेव गोविंद रानाडे

3.राजा राममोहन राय

4.राजनारायण बसु

उत्तर – 3

प्रश्न 20- किसने कहा कि यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते है , तो मै उन्हें कभी भगवान नहीं मानूंगा ।

1.बी. आर. अम्बेडकर

2.लालालाजपत राय

3.बाल गंगाधर तिलक

4.महात्मा गाँधी

उत्तर – 3

प्रश्न 21- 1906 में मिंटो से शिमला  में मिले  मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की ।

1.मुसलमानों को मनोनयन द्वारा  विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए 

2.संयुक्त निर्वाचन वर्ग

3.मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन वर्ग 

4.हिंदूओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के लिए 

उत्तर -3

प्रश्न 22- राष्ट्रीय आंदोलन की अवधि में जिस घटना में मतभेद में बीज थे और वर जिसने अंततः देश का विभाजन कराया थी ।

1.विधानसभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों और स्थानों का आरक्षण

2.वर्ष 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना

3.वर्ष 1905 में बंगाल विभाजन

4 .गाँधी जी द्वारा खिलाफत आंदोलन  को समर्थन 

उत्तर – 1

प्रश्न 23- दिसम्बर, 916 में इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा इंडियन मुस्लिम लीग ने एक ही समय अपने अधिवेशन आयोजित किया थे ।

1.लखनऊ में

2.अलीगढ़ में

3.इलाहाबाद में

4.लाहौर में

उत्तर – 1

प्रश्न 24- कांग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में कौन सा मुख्य दूरगामी परिणाम वाला निर्णय लिया गया था।

1.मुस्लिम लीग की पृथक निर्वाचन क्षेत्र की मांग स्वीकार की 

2.कांग्रेस और मुस्लिम लीग का अस्थायी विलय हो गया

3.कांग्रेस का अध्यक्ष  एक मुस्लिम व्यक्ति चुना गया 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 25- यह कथन हम भारत को या तो आजाद करेंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होगे  किससे जुडा है।

1.असहयोग आंदोलन

2.वैयक्तिक सत्याग्रह

3.सविनय अवज्ञा आंदोलन

4.भारत छोड़ो आंदोलन

उत्तर – 4

दोस्तों – आप हमें कंमेट में बताये यह पार्ट 01 है अगर पार्ट 02 के लिए कंमेट करेगे तो हम इसका पार्ट 02 भी बना दुगा

। आप हमें  कॉमेट में अवश्य बताये ।

नीचे दिये गये कुछ महत्वपूर्ण पी.डी.एफ. डाउनलोड कीजिए 

1857 की क्रान्ति /विद्रोह नोट्स पी.डी.एफ. Click here
Polity Quiz for UPSC Exams  Click here
Best Study Notes PDF यहाँ से प्राप्त करें  Click here

 

error: Content is protected !!