भारत की कृषि फसलों से संबंधित प्रश्न : जय हिन्द दोस्तों आज के इस लेख में हम भारतीय कषि , फसलों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
उत्तर जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा केलिए बहुत ही महत्वपूर्ण आप को बता दू कि प्रतियोगी परीक्षा में इस अध्याय से भी
प्रश्न अवश्य पूछे जाते है जो बहुत ही महत्वपूर्ण होते है दोस्तों भारत की कृषि यह भारत के भूगोल के अन्तर्गत आता है । भारत की कृषि के
बारे में जितने भी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है हम इस लेख में सभी प्रश्न के बारे में जानगे जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही
महत्वपूर्ण होगा ।
भारत की कृषि फसलों से संबंधित प्रश्न
Questions Related To Agriculture Crops of India

प्रश्न -01- राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन सर्वप्रथम किस वर्ष किया गया था।
1.वर्ष 2002 में
2.वर्ष 2004 में
3.वर्ष 2003 में
4.वर्ष 2005 में
उत्तर – 2
प्रश्न 02- भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि एवं उससे सम्बन्धित प्रक्षेत्र का अंश है ।
1.22 प्रतिशत
2.33 प्रतिशत
3.80 प्रतिशत
4.15 प्रतिशत
उत्तर – 4
प्रश्न 03- स्वतन्त्र भारत में सुधारों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है।
1.हदबन्दी कानून पारिवारिक जोत पर केन्द्रित थे न कि व्यक्तिगत जीत पर
2.भूमि सुधारों का प्रमुख उद्देश्य सभी भूमिहीनों को कृषि भूमि प्रदान करना था
3.इसके परिणामस्वरूप नकदी फसलों की खेती, कृषि का प्रमुख रूप बन गई
4.भूमि सुधारों ने हदबन्दी सीमाओं को किसी भी प्रकार की छूट की अनुमति नहीं दी ।
उत्तर – 2
प्रश्न 04- भारत में हरित क्रान्ति ( Green Revolution) जब आरम्भ हुई, तो निम्नलिखित में से कौन इससे सम्बन्धित नहीं था।
1.एम. एस. स्वामीनाथन
2.सी. सुब्रह्राण्यम
3.इन्दिरा गाँधी
4.रफी अहमद किदवई
उत्तर- 4
प्रश्न 05- निम्न में से कौन सा एक 20 वीं शताब्दी के 60 वें दशक के अन्तिम दौर की हरित क्रान्ति की प्रकृति का सबसे उचित वर्णन करता है।
1.हरी – सब्जियों की अत्याधिक खेती
2.गहन कृषि जिला कार्यक्रम
3.उच्च उपज किस्म कार्यक्रम
4.बीज उर्वरक जल तकनीकी
उत्तर- 4
प्रश्न 06- किसान क्रेडिट कार्ड योजना का प्रारम्भ किया गया था , वर्ष –
1.वर्ष 2004-2005 में
2-वर्ष 2000-2001 में
3.वर्ष 1998 – 1999 में
4.वर्ष 1995 -1996 में
उत्तर – 3
प्रश्न 07- प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित द्तिय हरित क्रान्ति में सम्मिलित नहीं है ।
1.भारतीय कृषकों को सार्वभौमिक (ग्लोबल) कृषि व्यापार में सहभागिता
2.फसल के पश्चात् खाद्यान्न में क्षति को कम – से कम करना
3.फसलों के भण्डारण के सुधार
4.कृषि में विदेशी मुद्रा के सीधे निवेश को प्रोत्साहन
उत्तर- 4
प्रश्न 08- भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है।
1.कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
2.कृषि मन्त्रालय
3.वित्त आयोग
4.नाबार्ड
उत्तर – 1
प्रश्न 09- विश्व में हरित क्रान्ति के जनक है ।
1.नॉर्मन बोरलॉग
2.एम. एस. ग्रीव
3.विलियम ग्रैण्ड
4.एम. एस. स्वामीनाथन
उत्तर – 1
प्रश्न 10- निम्नलिखित में से किस फसल की खेती भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल में होती है।
1.गेहूँ
2.कपास
3.धान
4.गन्ना
उत्तर – 3
प्रश्न 11- भारत का वह कौन सा राज्य है जहाँ आलू की प्रति हेक्टेयर पैदावार सर्वाधिक होती है ।
1.पश्चिम बंगाल
2.तमिलनाडू
3.पंजाब
4.राजस्थान
उत्तर – 3
प्रश्न 12- भारतीय कृषि में निजी निवेश अधिकतर श्रम बचाने वाले मशीनीकरण पर है । यह किसकी प्रतिक्रिया के कारण हो सकता है ।
1.कृषि क्षेत्रक की बढ़ती हुई उत्पादकता
2.कृषि में बढ़ती हुई असमानता
3.बढ़ती हुई मजदूरियाँ और अपेक्षाकृत महँगा श्रम बाजार
4.सरकार द्वारा ऋणों को बट्टे खाते में डालना
उत्तर – 3
प्रश्न 13- कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना उपलब्ध कराती है ।
1.ग्राम स्तर पर अधिक गुणवत्तायुक्त जीवन
2.अतिरिक्त मजदूरी रोजगार
3.अनुदानित आवासीय सुविधाएँ
4.पेंशन तथा बीमा लाभ
उत्तर – 4
प्रश्न 14- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में किसे शामिल नहीं किया गया है ।
1.मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला
2.उर्वरक गुण नियन्त्रण प्रयोगशाला
3.कृषि यन्त्र परीक्षण प्रयोगशाला
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 4
प्रश्न 15- आठवीं योजना के अन्तर्गत योजना आयोग ने भारत को कितने प्रमुख कृषि जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया था।
1.10
2.20
3.15
4.25
उत्तर – 3
प्रश्न 16 – हरित क्रान्ति से भारत के कौन से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए ।
1.बिहार, पश्चिम बंगाल और असम
2.राजस्थान , गुजरात और महाराष्ट्र
3.पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश
4.तमिलनाडू, आन्ध्र प्रदेश और केरल
उत्तर – 3
प्रश्न 17- किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत, निम्नलिखित में से किन – किन उद्धेश्यों के लिए कृषकों को अल्पकालीन ऋण समर्थन उपलब्ध कराया जाता है ।
1.फार्म परिसम्पत्तियों के रख- रखाव हेतु कार्यशील पूँजी के लिए
2.कम्बाइन कटाई मशीनों, ट्रैक्टरों एवं मिनी ट्रकों के क्रय के लिए
3.फार्म परिवारों की उपयोग आवश्यकताओं के लिए
4.फसल कटाई के बाद खर्चों के लिए
5.परिवार के लिए घर निर्माण तथा गाँव मे शीतागार सुविधा की स्थापना के लिए
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
1.1 , 2 और 5
2.1 , 3 और 4
3.2, 3, 4 और 5
4.ये सभी
उत्तर – 2
प्रश्न 18- हाल के वर्षो में निम्न में से कौन कृषि तथा सम्बन्धित क्रियाओं हेतु सबसे कम संस्थागत साख प्रदान कर रहा है।
1.वाणिज्यिक बैंक
2.सहकारी बैंक
3.विदेशी निजी बैंक
4.क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
उत्तर – 1
प्रश्न 19 – भारत सरकार ने कीमत स्थिरीकरण कोष की स्थापना का निर्णय लिया है ।
1.आलू और प्याज के उत्पादकों के लिए
2.गन्ना उत्पादकों के लिए
3.कॉफी और चाय के उत्पादकों के लिए
4.टमाटर उत्पादकों के लिए
उत्तर – 2
प्रश्न 20- भारत का कितना प्रतिशत कृषि क्षेत्र वर्षा पर निर्भर करता है।
1.48 प्रतिशत
2.52 प्रतिशत
3.55 प्रतिशत
4.62 प्रतिशत
उत्तर – 3
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे और टेस्ट दे ।
भारत का भूगोल नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड करें | क्लिक करें |
Geography Quiz for All Exams | Click here |
डाक विभाग में निकली भर्ती यहाँ से देखें सभी जानकारी | क्लिक करें |