SSC CHSL में पूछे जाने वाले प्रश्न – जय हिन्द दोस्तों आइये जानते है एसएससी CHSL के प्रतियोगी परीक्षा में बार बार – पूछे जाने वाले
सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जानगे दोस्तों ये सभी प्रश्न एसएससी के विगत प्रतियोगी परीक्षा में
बार बार पूछे गये है और आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों एक बार आप सरसरी नजर से अवश्य पढ़े ।
दोस्तों आपको पता ही होगा की प्रतियोगी परीक्षा में विगत गत प्रतियोगी प्रश्न से ही प्रश्न पूछे जाते है कुछ प्रतिशत तो आइये जानते है ।
SSC CHSL में पूछे जाने वाले प्रश्न
सामान्य ज्ञान /सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर Questions asked in SSC CHSL
राष्ट्रीय राजमार्ग की व्यवस्था की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार को है ।
भारत में उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित सभी संदेह तथा विवादों का निर्णय सर्वोच्च न्यायालय करता है ।
डंकन पास दक्षिण अंडमान और लघु अंडमान के बीच स्थित है ।
आचार्य विनोबा भावे ने भूदान आन्दोलन का आरंभ पोचांपली ( आंध्र प्रदेश) से किया था ।
मानव शरीर में बड़ी ग्रान्थि का नाम यकृत होता है ।
हैदराबाद मूसी नदी के किनारे बसा है ।
निकट दृष्टि दोष को अवतल लेंस द्वारा ठीक किया जा सकता है ।
सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व सिल्वर है ।
सर्व शिक्षा अभियान प्राथमिक शिक्षा से संबंधित है ।
मालगुड़ी डेज शीर्षक पुस्तक के लेखक आर. के . नारायण है ।
भारत का पूर्वी समुद्री तट कोरोमण्डल तट के नाम से जाना जाता है।
इंडिया डिवाइडेड नामक पुस्तक के लेखक ड़ॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी है ।
द विंग्स ऑफ फायर एन ऑटोबायोग्राफी पुस्तक के लेखक ए. पी. जे. अब्दुल कलाम है ।
धोवन सोडा का रासायनिक नाम सोडियम कार्बोनेट है ।
हीमोग्लोबिन की उपस्थिति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है ।
वायुममंडलीय दाब बैरोमीटर से मापा जाता है ।
मौसम संबधित सभी घटनाएँ क्षोभमण्डल में होता है ।
संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुआ था ।
औरंगजेब का मकबरा दौलताबाद में स्थित है ।
मताधिकार के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष 61 वाँ संविधान संशोधन 1989 द्वारा किया गया था ।
भारत की मुख्य भूमि की तट रेखा 6100 किमी. है ।
एनिमोमीटर का उपयोग पवन की वेग मापने में किया जाता है ।
भारत में मुसलमानों में उच्च शिक्षा का अग्रणी सर सैय्यद अहमद खाऩ थे ।
फाइकोलॉजी में शैवालों का अध्ययन किया जाता है ।
ध्वनि तरंगे निर्वात से होकर यात्रा नहीं कर सकती है ।
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्री मति इंदिरी गाँधी थी ।
देश की पूजा ही राम की पूजा है को मदन लाल ढींगरा ने कहा था ।
भारत के राष्ट्रीय ध्वज को 22 जुलाई, 1947 को स्वीकार किया गया था ।
परमाणु शोध तथा रेडियोथेरापी में रेडॉन गैस उपयोग की जाती है ।
भारत के उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष है ।
नाभिकीय परमाणु ऊर्जा केन्द्र तारापूर महाराष्ट्र में स्थित है ।
संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमति विजया लक्ष्मी पंडित थी ।
सबसे न्यूनतम ज्वलनशील रेखा कपास है ।
गोपाल कृष्ण गोखले को भारत का हीरा कहा जाता है ।
एड्स का नामाकरण 1982 में हुआ था ।
नमकीन क्षेत्रों में पानी जाने वाली वनस्पति हैलोफाइट कहलाता है ।
ठोक कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क वर्भ कहा जाता है ।
अल्पसंख्यको के लिए राष्ट्रीय आयोग 1992 में बनाया गया था .
संथाल विद्रोह 1855-56 में हुआ था, जिसको सीधू और कान्हू नामक दो संथालों के नेतृत्व प्रदान किया गया था ।
सिंधु सभ्यता के कालीबंगन से हल चलाने का साक्ष्य प्राप्त होता है ।
बिरजू महाराज कत्थक नृत्य शैली के प्रतिपादक थे ।
किसी मृत्यु दण्ड पाए अपराधी को क्षमादान की शक्ति केवल राष्ट्रपति को है .
भारत में पहला समाचार पत्र जेम्स ए. हिक्की ( बंगाल गजट) ने शुरू किया था ।
भारत में हीरा काटने के उद्योग का प्रमुख केन्द्र सूरत है ।
बिजली की प्रवृत्ति मापने के लिए आमीटर का प्रयोग किया जाता है ।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना 16 अगस्त, 1949 को हुी थी ।
भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन केन्द्रीय साख्यिकी संगठन करता है ।
बहिष्कृत भारत पत्रिका अम्बेडकर ने शुरू किया ।
असहयोग आन्दोलन 1922 में असीमित काल तक निलंबित किया गया ।
गीता रहस्य नामक पुस्तक के लेखक लोकमान्य तिलक है ।
बल्लभ भाई पटेल को सरदार की संज्ञा एम. के. गाँधी ने दी ।
कुतुबमीनार के निर्माण कार्य को इल्तुतमिश ने पुरा करवाया था ।
मध्य प्रदेश का गठन 1 नवम्बर, 1956 को किया गया ।
अर्थशास्त्र का पिता एड्म स्मिथ को कहा जाता है ।
भारत में गोवा को 1961 में पुर्तगाली से मुक्त कराया था ।
भारत छोड़ो आन्दोलन के समय भारत का वायसराय लॉर्ड लिनिलिथगों था ।
तीसरा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ ।
हवा की गति ऐनिमोमीटर से मापा जाता है ।
जलियाँवाला बाग कत्लेआम से अंग्रेज जनरल इडवर्ड हैरी डायर संबंधित है ।
दादासाहेब पुरस्कार भारतीय फिल्म उद्योग क्षेत्र में दिया जाता है ।
फैदोमीटर का उपयोग समुद्र की गहराई मापने के लिए किया जाता है ।
गाँधीजी के स्व-सत्याग्रह का अंतिम उद्देश्य भारत के लिए पूर्ण स्वराज्य था ।
मध्यरात्रि के सूर्य की घटना आर्कटिक एवं अंटर्कटिक क्षेत्रों में देखी जा सकती है ।
भारत के राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल सबसे अधिक है ।
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है .
रूस की संघीय अंतरिक्ष एजेंसी का नाम रॉसकॉसमोस है ।
1527 में खानवा की लड़ाई बाबार और राणा सांगा के बीच हुआ था ।
कांग्रेस और मुस्लिम लीग का ऐतिहासिक मिलन लखनऊ सत्र में हुआ था ।
संसद की आकलम समिति में राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं होता है।
भारतीय राज्य उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से संबंधित है ।
अमृतसर की संधि महाराजा रंजीत सिंह और ल़ॉर्ड मिन्टो के बीच हुई थी ।
नौजवान भारत सभा के संस्थापक भगत सिंह थे ।
राज्यपाल को शपथ राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलाता है ।
राणा प्रताप सागर परियोजना एक पनबिजली संयंत्र है ।
कनिष्क की राजधानी पुरुषपुर और मथुरा थी ।
कुतुबद्दीन ऐबक को लाखबख्श कहा जाता था ।
प्रथम श्रेणी के कम्प्यूटर में वाल्व का प्रयोग किया गया था ।
योजना आयोग एक गैर संवैधानिक निकाय है ।
जहाँगीर की रूचि स्थापत्य कला की अपेक्षा चित्रकला में अधिक थी ।
संघ लोकसभा आयोग के किसी सदस्य को राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है ।
बीजापुर के गोल गुम्बज का निर्माण मुहम्मद आदिलशाह ने करवाया था ।
SSC GD के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न पी.डी.एफ. | क्लिक करें |
SSC CHSL GK Quiz + PDF | Click here |
डाक विभाग भर्ती 2022-23 यहाँ से आवेदन करें | क्लिक करें |