Question related to Rajya Sabha : इस अध्याय में हम राज्य सभा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में
जानगे इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है इसमें वे ही प्रश्न है जो विगत कई प्रतियोगी
परीक्षाओं में पूछे जाते है ।
Question related to Rajya Sabha

अनुच्छेद – 80 के तहत् राज्य सभा के गठन का प्रावधान है ।
राज्य सभा में अधिकतम 250 सदस्यों का प्रावधान है जिसमें 238 सदस्यों का चुनाव राज्य तथा संघ राज्य क्षेत्रों
की विधान सभा सदस्यों द्वारा होता है और 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते है ।
वर्तमान में राज्य सभा सदस्यों की संख्या 245 है ।
संविधान की चौथी अनुसूची में अन्तर्विष्ट विधान सभाओं के लिये राज्य सभा में आवंटित स्थान 233 है ।
राज्य सभा को द्तीय या स्थायी सदन या उच्च सदन कहा जाता है ।
राज्य सभा का गठन 3 अगस्त, 1952 को हुआ था।
इसके सदस्यों का सभापति उपराष्ट्रपति होता है जो इस सदन का सदस्य नहीं होता है । राज्य सभा अपने ही सदस्यों में से एक उपसभापति भी चुनती है ।
राज्य सभा का सत्र बुलाने या स्थागित करने का अधिकार राष्ट्रपति को है । राज्य सभा की सदस्य संख्या का
निर्धारण 1971 की आवादी पर किया गया है ।
राज्य सभा का एक सदस्य 10 लाख की आबादी पर निर्वाचित होता है । जिन केंद्र शासित प्रदेशों में विधान सभा
नहीं है उन्हें राज्य सभा में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है राज्य सभा का कभी विघटन नहीं होता है । इसके एक
तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पर सेवानिवृत्त होते है ।
इसके सदस्य का कार्यकाल छ वर्ष का होता है राज्य सभा की सदस्यता के लिए 30 वर्षों की आयु होनी जरूरी है ।
राज्य सभा के सभापति को लोकसभाध्यक्ष के बराबर ही संचित निधि से वेतन एवं भत्ता दिया जाता है । वित्त
विधेयक को छोड़कर अन्य विधेयकों के सम्बन्ध में लोक सभा के समान ही अधिकार प्राप्त है । संविधान के
अनुसार राज्य सभा किसी साधारण विधेयक को पारित करने में अधिकतम 6 महीने का समय लगा सकता है ।
राज्य सभा की बैठक के लिये कुल सदस्य संख्या का दसवाँ ( 1/10) भाग की उपस्थिति अनिवार्य है । राष्ट्रपति
द्वारा मनोनीत 12 सदस्य ऐसे व्यक्ति होते है, जिन्हे कला, साहित्य, विज्ञान समाजसेवा, या सहकारिता के क्षेत्र
में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव हो । धन विधेयक पर राज्यसभा का अधिकार केवल सिफरिश देने तक ही सीमित है ।
Important GK Question Answer For Rajya Sabha in Hindi
प्रश्न – राज्यसभा की अधिकतम सदस्य संख्या क्या है ।
उत्तर – 250
प्रश्न – राज्य सभा की वर्तमान सदस्य संख्या कितनी है ।
उत्तर – 245
प्रश्न – राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ।
उत्तर – उपराष्ट्रपति
प्रश्न – किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है ।
उत्तर – राज्यसभा
प्रश्न – भारत के कौन से प्रधानमंत्री राज्यसभा का सदस्य रहे है ।
उत्तर – श्रीमति इंदिरा गाँधी और मनमोहन सिंह
प्रश्न – राज्यसभा के प्रति कौन उत्तरदाई नहीं होता है।
उत्तर – मंत्रिपरिषद्
प्रश्न – राज्यसभा सदस्य बनने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए ।
उत्तर – 30 वर्ष
प्रश्न – राज्यसभा का कार्यकाल कितना होता है।
उत्तर – 6 वर्ष
Indian Polity Notes PDF Download | Click here |
History Notes PDF Download | Click here |
Polity Online Quiz for UPSC/SSC/UPSSSC | Click here |