गवर्नर जनरल एवं वायसराय से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर ( Question and Answer related to
Governor General and Viceroy) जय हिन्द दोस्तों आज का टॉपिक बहुत ही अति महत्वपूर्ण है क्योकि
इस अध्याय से सभी प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य प्रश्न पूछे जाते है तो आइये जानते है गवर्नर जनरल एवं वायसराय
से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर ( क्वीज)
इसे भी जाने आप – 15 जनवरी, 1784 में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना के समय बंगाल के गवर्नर जनरल
लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स थे । कार्नवालिस ने कानून की विशिष्ठता का नियम, जो इससे पूर्व कहा था, भारत में लागू
किया । प्रशासनिक सुधार के अंतर्गत हेस्टिंग्स ने सर्वप्रथम 1772 ई. में कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स के आदेशानुसार
बंगाल में द्धैध शासन की समाप्ति की घोषणा की और राजकीय कोषागार का स्थानांतरण मुर्शिदाबाद से कलकत्ता
कर दिया । वॉरेन हेस्टिंग्स को 1774 ई. में बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया ।लॉर्ड वेलेजली ने
भारतीय राज्यों को अंग्रेजी राजनैतिक परिधि में लाने के लिए सहायक संधि प्रणाली का प्रयोग किया । लॉर्ड
डलहौजी ने अवध के नवाब वाजिद अली शाह पर कुशासन का आरोप लगाकर 13 फरवरी 1856 को उसका अंग्रेजी
राज्य में विलय कर लिया । भारत में रेल निर्माण की दिशा में प्रथम प्रयास ब्रिटिश गवर्नर लॉर्ड डलहौजी द्वारा किया
गया । 1843 के एक्ट -5 के द्वारा भारत में तत्कालीन गर्वनर जनरल लॉर्ड एलेन बरो ने दास प्रथा का उन्मूलन
किया था। प्रथम आंग्ल – अफगान युद्ध (1839-42) समाप्त हुआ । भारत शासन अधिनियम, 1858 ई. के तहत
मुगल सम्राट के पद को समाप्त कर दिया गया ।
गवर्नर जनरल एवं वायसराय से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

प्रश्न 01- ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरण किसके काल में क्रियान्वित हुआ ।
1.लॉर्ड मिंटो
2.लॉर्ड चेम्सफोर्ड
3.लॉर्ड हर्डिंग
4.लॉर्ड रीडिंग
उत्तर – 3
प्रश्न 02- भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन को किसने प्रोत्साहित किया था।
1.लॉर्ड मेयो
2.लॉर्ड कैनिंग
3.लॉर्ड लिटन
4.लॉर्ड रिपन
उत्तर – 4
प्रश्न 03- स्थायी बंदोबस्त किसके शासनकाल में प्रारंभ किया गया था।
1.वॉरेन हेस्टिग्स
2.सर जॉन शोर
3.लॉर्ड कार्नवालिस
4.लॉर्ड वेलेजली
उत्तर – 3
प्रश्न 04- विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासनकाल में क्रियान्वित किया गया ।
1.लॉर्ड डलहौजी
2.लॉर्ड लॉरेस
3.सर हेनरी हर्डिंग
4.लॉर्ड कार्नवालिस
उत्तर – 4
प्रश्न 05- ल़ॉर्ड कार्नवालिस की कब्र कहाँ स्थित है।
1.गाजीपुर में
2.बलिया में
3.वाराणसी में
4.गोरखपुर में
उत्तर- 1
प्रश्न 06-सती प्रथा पर पाबंदी किसने लगाई ।
1.वॉरेन हेस्टिंग्स
2.विलियम वेंटिक
3.लॉर्ड कर्जन
4.लॉर्ड कैनिंग
उत्तर – 2
प्रश्न 07- निम्न में से किस पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था।
1.सर जॉन शोर
2.वॉरेन हेस्टिंग्स
3.लॉर्ड क्लाइव
4.जनरल डायर
उत्तर – 2
प्रश्न 08- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की स्थापना किसके काल में हुई थी
1.वॉरेन हेस्टिग्स
2.लॉर्ड कर्जन
3.लॉर्ड वेलेजली
4.लॉर्ड विलियम बेटिंक
उत्तर – 4
प्रश्न 09- भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी।
1.बी. जी. तिलक
2.दादाभाई नौरोजी
3.जी.के. गोखले
4.एनी बेसेंट
उत्तर –3
प्रश्न 10- भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन नगरों के बीच हुआ था ।
1.हावड़ा और सीरामपुर
2.मद्रास और गुंटूर
3.बंबई और थाणे
4.दिल्ली और आगरा
उत्तर- 3
प्रश्न 11- सुरक्षा प्रकोष्ट की नीति संबंधित है ।
1.वॉरेन हेस्टिंग्स से
2.हेनरी लॉरेंस से
3.लॉर्ड डलहौजी से
4.लॉर्ड हेस्टिंग्स से
उत्तर – 1
प्रश्न 12- सहायक सन्धि को स्वीकार करने वाला पहला शासक कौन था।
1.अवध का नवाब
2.पेशवा बाजीराव द्तीय
3.हैदराबाद का निजाम
4.द्रावनकोर का राजा
उत्तर – 1
प्रश्न 13- लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति का प्रथम शिकार निम्न में से कौन हुआ था।
1.झाँसी
2.करौली
3.सतारा
4.संबलपुर
उत्तर – 3
प्रश्न 14- किस वायराय की हत्या उसके कार्यकाल में की गई थी।
1.लॉर्ड कर्जन
2.लॉर्ड रिपन
3.लॉर्ड मेयो
4.लॉर्ड वेलेजली
उत्तर –3
प्रश्न 15- कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापा के समय बंगाल का गवर्नर कौन था ।
1.लॉर्ड कार्नवालिस
2.लॉर्ड वेलेजली
3.लॉर्ड वेटिंग
4.लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
उत्तर – 4
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें कुछ महत्वपूर्ण नोट्स डाउनलोड करें ।
आधुनिक भारत का इतिहास नोट्स पी.डी.एफ. यहाँ से डाउनलोड करे | Click here |
प्राचीन इतिहास ऑनलाइन प्रैक्ट्रिस सेट सीरिज | Click here |
विविध सामान्य ज्ञान नोट्स यहाँ से करें डाउऩलोड | Click here |
हर घर तिरंगा अभियान 2022 यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन ( free) – Click here