दाब प्लवन और पृष्ठ तनाव MCQ जय हिन्द दोस्तों आज के टॉपिक विज्ञान का अति महत्वपूर्ण टॉपिक दाब, पृष्ठ
तनाव प्लवन से जितने भी प्रश्न पूछे जाते है सभी प्रश्न इस लेख में जानगे दोस्तों एक बार आप सरसरी नजर से पढ़े
आपको बता दू कि ये सभी प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है एक बार आप सरसरी
नजर से अवश्य पढ़े ।
दाब की परिभाषा – किसी सतह के इकाई क्षेत्रफल पर लगाने वाले अभिलम्ब बल को दाब कहते है । इसका इकाई
मात्राक न्यूटन प्रति वर्ग मीटर होता है ।
घनत्व की परिभाषा – किसी पदार्थ के एकांक आयतन में उपस्थित पदार्थ के परिमाण को घनत्व कहते हैं । इसका S. I.
मात्रक किलोग्राम प्रति मीटर3 होता है । यह अदिश राशि है ।
पृष्ठ तनाव की परिभाषा – द्रव के स्वतंत्र पृष्ठ में कम से कम क्षेत्रफल प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है जिनके कारण
उसका पृष्ठ सदैव तनाव की स्थिति में रहती है इसे ही पृष्ठ तनाव कहते है
दाब प्लवन और पृष्ठ तनाव MCQ
Pressure Floatation and Surface Tension MCQs
प्रश्न 01- प्लवन का नियम के संबंध में सत्य कथन कौन सा है ।
1.ठोस का गुरुत्व केंद्र तथा हटाए गये द्रव का गुरुत्व केंद्र दोनों एक ही ऊर्ध्वाधर में होनी चाहिए
2.संतुलित अवस्था में तैरने पर वस्तु अपने भार के बराबर द्रव विस्थापित करता है
3.दोनों कथन गलत है
4. 1 और 2 दोनों सही
उत्तर – 4
प्रश्न 02- जब केशनली को पानी में डुबाया जाता है और पानी की सतह केशनली के ऊपर चढ़ जाता है इसके लिए स्पर्श कोण का मान होता है ।
1.अधिक कोण
2.समकोण
3.न्यून कोण
4.अनुपूरक कोण
उत्तर – 3
प्रश्न 03- जब बर्फ पानी में तैरता है तो उसके आयतन का कितना भाग पानी के ऊपर रहता है ।
1.1/2
2.1/10
3.9/10
4.1
उत्तर – 2
प्रश्न 04- तैरने के लिए आवश्यक शर्त क्या है ।
1.मित केंद्र गुरुत्व केन्द्र से नीचे होना चाहिए
2.मित केन्द्र गुरुत्व केन्द्र के ऊपर होना चाहिए
3.मित केन्द्र गुरूत्व केन्द्र के बराबर होना चाहिए
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर –2
प्रश्न 05- घुलनशील नमक मिलाने पर द्रव का पृष्ठ तनाव में क्या परिवर्तन है ।
1.घट जाता है
2.बढ़ जाता है
3.पहले घटता है फीर बढ़ता है
4.अपरिवर्तित रहता है ।
उत्तर –2
प्रश्न 06- उत्प्लावन बल का मान महत्तम कब होता है ।
1.जब बाल्टी आधा पानी में डुबा होता है
2.बाल्टी पुरी तरह पानी में डुबा होता है
3.जब बाल्टी पानी के सतह पर होता है
4.सभी रूप में बल का मान बराबर होगा
उत्तर –2
प्रश्न 07- हाइड्रोलिक प्रेस, हाइड्रोलिक लिफ्ट किसके सिद्धान्त पर कार्य करता है ।
1.आर्कमिडिज
2.न्यूटन
3.आइंस्टीन
4.पास्कल
उत्तर – 4
प्रश्न 08- किस बल के कारण पानी में डूबी बाल्टी हल्का प्रतित होता है ।
1.श्यान बल के कारण
2.गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
3.उत्प्लावन बल के कारण
3.संसजक बल के कारण
उत्तर –3
प्रश्न 09- बेरोमीटर का पाठ्यांक जब एकाएक नीेचे गिलता है तो यह सूचक होता है।
1.आधी आने की
2.वर्षा होने की
3.ओला वृष्टि की संभावना
4.मौसम साफ होने की
उत्तर –1
प्रश्न 10- द्रव का दाब द्रव के पात्रों के जिनमें द्रव है के किन बातों पर निर्भर नहीं करता है ।
1.पात्र की आकृति
2.पात्र का आकार
3.पात्र का आयतन
4.सभी सही है
उत्तर – 4
प्रश्न 11- गर्म करने पर जिन पदार्थों का आयतन बढ़ता है दाब बढ़ाने पर उनका गलनांक –
1.बढ जाता है
2.घट जाता है
3.पहले घटता है फीर बढ़ता है
4.अपरिवर्तित रहता है
उत्तर – 1
प्रश्न 12- किस तरह के केशनली में द्रव आसानी से ऊपर पहुँच जाते है ।
1.पारा वाला केशनली में
2.अधिक त्रिज्या वाली केशनली में
3.दोनों में बराबर होता है
4.कम त्रिज्या वाली केशनली में
उत्तर –4
प्रश्न 13- द्रव्यमान का एसआई मात्रक क्या होता है ।
1.किग्रा
2.वाट
3.किग्रा/मीटर 3
4.एम्पियर
उत्तर – 1
प्रश्न 14- गर्म करने पर जिन पदार्शों का आयतन घट जाता है दाब बढ़ाने पर उनका गलनांक
1.अपरिवर्तित रहता है
2.घट जाता है
3.बढ़ जाता है
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 15- जब कोई वस्तु को द्रव में डुबाता जाता है तो वह –
1.भाड़ के बराबर पानी विस्थपित करता है
2.वह पानी विस्थापित नहीं करेगा
3.आयतन के बराबर पानी विस्थापित करता है
4.घनत्व के बराबर पानी विस्थापित करता है
उत्तर – 1
प्रश्न 16- द्रवों के अंदर दाब के संबंध में कौन सा कथन सत्य है ।
1.स्थिर द्रव के भीतर किसी बिन्दु पर दाब प्रत्येक दिशा में बराबर होता है
2.एक क्षैतिज तल पर सभी बिन्दु पर दाब समान होते है
3.दाब स्वंतत्र तल से बिन्दु के गहराई के समानुपाती होता है
4. सभी सही है
उत्तर – 4
प्रश्न 17- नमक के घोल में अंडा क्यों तैरते रहता है ।
1.उत्प्लावन बल के कारण
2.अंडा का घनत्व पानी के घनत्व से कम होने के कारण
3.आर्कमिडीज के सिद्धान्त के कारण
4.अंडा का घनत्व पानी से अधिक होने कारण
उत्तर –2
भौतिक विज्ञान क्वीज | क्लिक करें |
SSC GD Constable Quiz | Click here |
नोट – जाने आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है – क्लिक करें