जनसंख्या वितरण घनत्व वृद्धि और संगठन के प्रश्न उत्तर MCQ

 

जनसंख्या वितरण घनत्व वृद्धि और संगठन के प्रश्न उत्तर MCQ नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में Provincial Final Census

Report: 2021  से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में जानगे आप सभी जानते है कि प्रतियोगी परीक्षा में इस लेख से हर एक

प्रतियोगी परीक्षा में 1 या 2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते है तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में इस लेख को एक बार अवश्य पढे और आने

वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा केलिए महत्वपूर्ण होगा । 

 

जनसंख्या वितरण घनत्व वृद्धि और संगठन के प्रश्न उत्तर MCQ

Population Distribution Density Growth and Organization Question Answer MCQ

 

प्रश्न 01- जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्न नगरों में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है ।

1.इटावा

2.इलाहाबाद 

3.औरैया

4.गाजियाबाद 

उत्तर – 3

प्रश्न 02- प्रदेश में जसनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर अधिकतम थी । 

1.1961 से 71 में

2.1981 से 91 में

3.1991 से 2001 में

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 03– वर्ष 2011 की जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य में साक्षरता की दर सबसे कम है ।

1.अरूणाचल प्रदेश

2.बिहार

3.मध्य प्रदेश

4.हरियाणा

उत्तर – 2

प्रश्न 04- उत्तर प्रदेश में जनसंख्या का सर्वाधिक सान्द्रण पाया जाता है ।

1.आगरा जनपद में

2.आजमगढ में

3.इलाहाबाद जनपद में

4.कानपुर नगर जनपद में

उत्तर – 4

प्रश्न 05-2011 की जनगणना के अनसुार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला है ।

1.बहराइच

2.सोनभद्र 

3.बलरामपुर 

4.बांदा

उत्तर – 2

प्रश्न 06- जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है ।

1.अल्मोडा

2.इदुक्की

3.अकोला

4.माहे

उत्तर – 4

प्रश्न 07- उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें जनगणना 2011 के अनुसार निम्नतम साक्षरता अंकित की गई है ।

1.मैनपुरी

2.बहराइच

3.बदायूँ

4.श्रावस्ती

उत्तर – 4

प्रश्न 08- 2011 जनणना के आँकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है ।

1.बलिया में

2.गोरखपुर में

3.देवरिया में

4.रामपुर में

उत्तर – 4

प्रश्न 09- उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें जनगणना 2011 के अनुसार निम्नतम साक्षरता अंकित की गई ।

1.मैनपुरी

2.बहराइच

3.बदायूँ

4.श्रावस्ती

उत्तर – 4

प्रश्न 10- जनगणना 2011 के अंतिम ऑकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में न्यूनतम साक्षरता दर है ।

1.अरूणाचल प्रदेश

2.राजस्थान 

3.बिहार

4.झारखण्ड

उत्तर – 3

प्रश्न 11- 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की जनसंख्या भारत की जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है ।

 1.14.2

2.15.5

3.16.51

4.18.2

उत्तर – 3

प्रश्न 12- निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के अंतिम  आँकड़ों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है ।

1.यहाँ देश की जनसंख्या का 16.51 प्रतिशत निवास करती है 

2.यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाये जाते है 

3.इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है ।

4.इसका लिंग अनुपात 912 है ।

उत्तर – 3

प्रश्न 13- मध्य प्रदेश राज्य का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला  कौन सा है ।

1.डिंडोरी 

2.धार 

3.हरदा

4.अमरिया

उत्तर – 4

प्रश्न 14- पिछले दशक में जनसंख्या की दृष्टि से निम्नलिखित में से किस जनपद का क्रम नीचे हो गया है ।

1.अल्मोडा

2.नैनीताल

3.चमोली

4.पीड़ी गढ़वाल

उत्तर –1

प्रश्न 15- जनगणना 2011 के अंतिम आंकडों के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर है ।

1.74.1 प्रतिशत

2.67.7 प्रतिशत

3.72.60 प्रतिशत

4.70.60 प्रतिशत

उत्तर – 2

प्रश्न 16-भारत की गिनती जनांकिकीय लाभांश ( डेमोग्राफिक डिविडेंड) वाले देश के रूप में की जाती है । ऐसा इसलिए है क्योंकि  –

1.यहाँ 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की जनसंख्या  अधिक है ।

2.यहाँ की कुल जनसंख्या अधिक है ।

3.यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है ।

4.यहाँ 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है।

उत्तर – 3

प्रश्न 17- निम्नलिखित में से किस राज्य  में राष्ट्रीय औसत की तुलना में साक्षरता दर कम है ।

1.कर्नाटक 

2.आन्ध्र प्रदेश 

3.पश्चिम बंगाल

4.महाराष्ट्र

उत्तर – 2

प्रश्न 18- भारत की जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में शिशु लिंगानुपात सर्वाधिक है ।

1.छत्तीसगढ़

2.हरियाणा

3.उत्तर प्रदेश

4.पंजाब

उत्तर – 1

प्रश्न 19- 2001-2011 के दौरान उत्तर प्रदेश में साक्षर व्यक्तियों की प्रतिशत वृद्धि हुई ।

1.18.5

2.13.36

3.13.2

4.10.5

उत्तर – 2

प्रश्न 20- निम्नलिखित में से कौन से प्रमुख समूह में हमें विश्व की दो – तिहाई जनसंख्या का मधुमक्खी के छत्ते की भाँति संकेन्द्रण देखने को मिलता है ।

1.पूर्वोत्तर संयुक्त राज्य अमेरिका 

2.दक्षिण एवं पूर्व एशिया

3.मध्य यूरोप

4.पश्चिमोत्तर यूरोप

उत्तर –2

विविध स्पेशल नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड  क्लिक करें 
SSC GD Book PDF Free Download  Click here 

वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें आप  – क्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: