जनसंख्या वितरण घनत्व वृद्धि और संगठन के प्रश्न उत्तर MCQ नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में Provincial Final Census
Report: 2021 से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में जानगे आप सभी जानते है कि प्रतियोगी परीक्षा में इस लेख से हर एक
प्रतियोगी परीक्षा में 1 या 2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते है तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में इस लेख को एक बार अवश्य पढे और आने
वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा केलिए महत्वपूर्ण होगा ।
जनसंख्या वितरण घनत्व वृद्धि और संगठन के प्रश्न उत्तर MCQ
Population Distribution Density Growth and Organization Question Answer MCQ
प्रश्न 01- जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्न नगरों में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है ।
1.इटावा
2.इलाहाबाद
3.औरैया
4.गाजियाबाद
उत्तर – 3
प्रश्न 02- प्रदेश में जसनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर अधिकतम थी ।
1.1961 से 71 में
2.1981 से 91 में
3.1991 से 2001 में
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 03– वर्ष 2011 की जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य में साक्षरता की दर सबसे कम है ।
1.अरूणाचल प्रदेश
2.बिहार
3.मध्य प्रदेश
4.हरियाणा
उत्तर – 2
प्रश्न 04- उत्तर प्रदेश में जनसंख्या का सर्वाधिक सान्द्रण पाया जाता है ।
1.आगरा जनपद में
2.आजमगढ में
3.इलाहाबाद जनपद में
4.कानपुर नगर जनपद में
उत्तर – 4
प्रश्न 05-2011 की जनगणना के अनसुार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला है ।
1.बहराइच
2.सोनभद्र
3.बलरामपुर
4.बांदा
उत्तर – 2
प्रश्न 06- जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है ।
1.अल्मोडा
2.इदुक्की
3.अकोला
4.माहे
उत्तर – 4
प्रश्न 07- उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें जनगणना 2011 के अनुसार निम्नतम साक्षरता अंकित की गई है ।
1.मैनपुरी
2.बहराइच
3.बदायूँ
4.श्रावस्ती
उत्तर – 4
प्रश्न 08- 2011 जनणना के आँकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है ।
1.बलिया में
2.गोरखपुर में
3.देवरिया में
4.रामपुर में
उत्तर – 4
प्रश्न 09- उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें जनगणना 2011 के अनुसार निम्नतम साक्षरता अंकित की गई ।
1.मैनपुरी
2.बहराइच
3.बदायूँ
4.श्रावस्ती
उत्तर – 4
प्रश्न 10- जनगणना 2011 के अंतिम ऑकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में न्यूनतम साक्षरता दर है ।
1.अरूणाचल प्रदेश
2.राजस्थान
3.बिहार
4.झारखण्ड
उत्तर – 3
प्रश्न 11- 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की जनसंख्या भारत की जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है ।
1.14.2
2.15.5
3.16.51
4.18.2
उत्तर – 3
प्रश्न 12- निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है ।
1.यहाँ देश की जनसंख्या का 16.51 प्रतिशत निवास करती है
2.यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाये जाते है
3.इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है ।
4.इसका लिंग अनुपात 912 है ।
उत्तर – 3
प्रश्न 13- मध्य प्रदेश राज्य का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ।
1.डिंडोरी
2.धार
3.हरदा
4.अमरिया
उत्तर – 4
प्रश्न 14- पिछले दशक में जनसंख्या की दृष्टि से निम्नलिखित में से किस जनपद का क्रम नीचे हो गया है ।
1.अल्मोडा
2.नैनीताल
3.चमोली
4.पीड़ी गढ़वाल
उत्तर –1
प्रश्न 15- जनगणना 2011 के अंतिम आंकडों के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर है ।
1.74.1 प्रतिशत
2.67.7 प्रतिशत
3.72.60 प्रतिशत
4.70.60 प्रतिशत
उत्तर – 2
प्रश्न 16-भारत की गिनती जनांकिकीय लाभांश ( डेमोग्राफिक डिविडेंड) वाले देश के रूप में की जाती है । ऐसा इसलिए है क्योंकि –
1.यहाँ 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है ।
2.यहाँ की कुल जनसंख्या अधिक है ।
3.यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है ।
4.यहाँ 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है।
उत्तर – 3
प्रश्न 17- निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय औसत की तुलना में साक्षरता दर कम है ।
1.कर्नाटक
2.आन्ध्र प्रदेश
3.पश्चिम बंगाल
4.महाराष्ट्र
उत्तर – 2
प्रश्न 18- भारत की जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में शिशु लिंगानुपात सर्वाधिक है ।
1.छत्तीसगढ़
2.हरियाणा
3.उत्तर प्रदेश
4.पंजाब
उत्तर – 1
प्रश्न 19- 2001-2011 के दौरान उत्तर प्रदेश में साक्षर व्यक्तियों की प्रतिशत वृद्धि हुई ।
1.18.5
2.13.36
3.13.2
4.10.5
उत्तर – 2
प्रश्न 20- निम्नलिखित में से कौन से प्रमुख समूह में हमें विश्व की दो – तिहाई जनसंख्या का मधुमक्खी के छत्ते की भाँति संकेन्द्रण देखने को मिलता है ।
1.पूर्वोत्तर संयुक्त राज्य अमेरिका
2.दक्षिण एवं पूर्व एशिया
3.मध्य यूरोप
4.पश्चिमोत्तर यूरोप
उत्तर –2
विविध स्पेशल नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड | क्लिक करें |
SSC GD Book PDF Free Download | Click here |
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें आप – क्लिक करें