Polity Quiz in Hindi 2023 :दोस्तों आज का टॉपिक हम भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न
जानेगे आपको बता दू कि ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी
प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है हम सभी प्रश्न के बारे में दोस्तों आपको बता दू कि
इसमें कुल 20 प्रश्न होगे । एक बार आप परीक्षा देने से पहले एक बार आप अवश्य पढ़ें । इसे भी जाने आप – योजना
आयोग का अध्यक्ष (पदेन) प्रधानमंत्री होता था और इसका एक उपाध्यक्ष होता था । आयोग के उपाध्यक्षता का स्तर
कैबिनेट स्तर के मंत्री का होता था , जिसकी नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा 5 वर्ष किया जाता था ।
योजना आयोग का भारतीय संविधान में कोई उल्लेख नहीं है । यह एक गैर-संवैधानिक एवं सलाहकारी संस्था थी,
जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित था । नियोगी समिति की संस्तुति पर 6 अगस्त, 1952 को राष्ट्रीय विकास
परिषद का गठन किया गया था , जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक नियोजन हेतु राज्यों एवं योजना आयोग के मध्य
सहयोग का वातावरण तैयार करना था । राष्ट्रीय भारत रुपांतरण संस्थान (नीति आयोग) की स्थापना एक सरकारी
संकल्प द्वारा 1 जनरवी, 2016 को की गई । नीति आयोग ने 15 मार्च 1950 को एक संकल्प द्वारा स्थापित योजना
आयोग का स्थान ले लिया ।
Polity Quiz in Hindi 2023
प्रश्न 01– लिखित संविधान की अवधारणा (Concept) ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया ।
1.फ्रांस
2.संयुक्त राज्य अमेरिका
3.ब्रिटेन
4.स्विट्जरलैंड
उत्तर -2
प्रश्न 02– यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन किया जाना है , तो संविधान की किस अनुसूची का संशोधन करना आवश्यक होगा ।
1.पांचवी अनुसूची
2.दूसरी अनुसूची
3.तीसरी अनुसूची
4.प्रथम अनुसूची
उत्तर -3
प्रश्न 03– निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा सिक्किम को विधिवत भारत संघ के एक पूर्ण राज्य के रूप में सम्मिलित किया गया ।
1.34वें
2.35वें
3.36वें
4.37वें
उत्तर – 3
प्रश्न 04– लोकसभा द्वारा विचारार्थ भेजे एक वित्त विधेयक को राज्य सभा अधिकतम कितने समय तक रोके रख सकते है ।
1.एक माह
2.सात दिन
3.चौदह दिन
4.एक वर्ष
उत्तर – 3
प्रश्न 05– लोकसभा के अध्यक्ष को कैसे हटाया जा सकता है।
1.लोकसभा के उपस्थित सदस्यों के दो -तिहाई बहुमत से पारित संकल्प द्वारा
2.संचित निधि तथा आकस्मिकता की अभिरक्षा से सम्बन्धित उपबन्ध
3.लोकसभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा
4.प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वाारा
उत्तर – 3
प्रश्न 07– किसी मंत्री के विरूद्ध विशेषाधिकार प्रस्ताव उठाया जा सकता है ।
1.सरकार में विश्वास खो देता है
2.लंबे समय तक स्वंय को अनुपस्थित रहता है ।
3.किसी मामले के तथ्यों को रोकता है या तथ्यों का विगड़ा हुआ वर्णन देता है।
4.मंत्रिमंडल के सामूहिक उत्तरदायित्व से बचाता है ।
उत्तर – 3
प्रश्न 08– सर्वप्रथम एक सांसद/विधायक को इस आधार पर सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया है कि वह सदन की अनुमति के बिना उसकी साठ लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहा ।
1.राज्य सभा का
2.लोकसभा का
3.राजस्थान विधानसभा का
4.पंजाब विधान सभा का
उत्तर -1 Polity Quiz in Hindi 2023
प्रश्न 09– भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ।
1.अनुच्छेद 32
2.अनुच्छेद 40
3.अनुच्छेद 48
4.अनु्च्छेद 51
उत्तर – 2
प्रश्न 10– निम्न में से कौन सी एक समिति भारत में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित नहीं है ।
1.दिनेश गोस्वामी समिति
2.सादिक अली समिति
3.एल.एम.सिंघवी समिति
4.अशोक मेहता समिति
उत्तर -1
प्रश्न 11– भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे ।
1.एल. के. आडवानी
2.एम.एम. जोशी
3.ए.बी. बाजपेयी
4.सिकंदर बख्त
उत्तर – 3
प्रश्न 12– भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निम्नलिखित राजनैतिक दलों में से किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य नहीं किया गया है ।
1.नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
2.बहुजन समाज पार्टी
3.समाजवादी पार्टी
4.कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
उत्तर – 3 Polity Quiz in Hindi 2023
प्रश्न 13– भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रयोग किया जाएगा जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े ।
1.अनुच्छेद 357
2.अनुच्छेद 258
3.अनुच्छेद 355
4.अनुच्छेद 356
उत्तर – 1
प्रश्न 14– भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अनुसार राष्ट्रीय आपात की घोषणा निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में की जा सकती है ।
1.संवैधानिक मशीनरी की विफलता
2.आक्रमण
3.आन्तरिक अशान्ति
4.युद्ध , बाह्रा आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह
उत्तर – 4
प्रश्न 15– भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते है ।
1.अनु्च्छेद 63
2.अनुच्छेद 109
3.अनुच्छेद 108
4.अनु्च्छेद 111
उत्तर – 4
प्रश्न 16– राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है ।
1.अल्पसंख्यक
2.विशिष्ट क्षेत्र के व्यक्ति
3.एंग्लो -इण्डियन
4.राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर है ।
उत्तर – 3
प्रश्न 17– संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत संघ की कार्यपालिका शक्तियाँ राष्ट्रपति में निहित है ।
1.अनुच्छेद 51
2.अनु्च्छेद 53
3.अनु्च्छेद 54
4.अनुच्छेद 52
उत्तर – 2
प्रश्न 18– भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी।
1.1856
2.1953
3.1957
4.1960
उत्तर – 2
प्रश्न 19– 1947 में भारतीय राष्ट्रपति कांग्रेस देश के विभाजन के लिए मुख्य रूप से इसलिए सहमत हुई, क्योंकि ।
1.उन्हें तब दो राष्ट्र सिद्धांत स्वीकार था
2.इसे ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया था और कांग्रेस इस मामले में निसहाय थी
3.वे बड़े पैमाने पर संभावित संप्रदायिक दंगो को बचाना चाहते थे
4.भारत स्वाधीनता प्राप्त करने के अवसर से अन्यथा वंचित रह जाता
उत्तर – 3 Polity Quiz in Hindi 2023
प्रश्न 20– निम्न में से किसने ब्रिटिश युग की केंद्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली तथा स्वतंत्र भारत की संसद में अध्यक्ष का पद संभाला ।
1.सर अब्दुल रहीम
2.अनंतशयनम आयंगर
3.जी.वी. मावलंकर
4.विट्टलभाई पटेल
उत्तर – 3
Polity Quiz for All Exams + PDF | Click here |
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें | क्लिक करें |
सोशल मिडिया से पैसा कमाने का तरीका जाने | क्लिक करें |