Polity Quiz in Hindi 2023

 

Polity Quiz in Hindi 2023 :दोस्तों आज का टॉपिक हम भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न

जानेगे आपको बता दू कि ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी

प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है हम सभी प्रश्न के बारे में दोस्तों आपको बता दू कि

इसमें कुल 20 प्रश्न होगे । एक बार आप परीक्षा देने से पहले एक बार आप अवश्य पढ़ें । इसे भी जाने आप  – योजना

आयोग का अध्यक्ष (पदेन) प्रधानमंत्री होता था और इसका एक उपाध्यक्ष होता था । आयोग के उपाध्यक्षता का स्तर

कैबिनेट स्तर के मंत्री का होता था , जिसकी नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा 5 वर्ष किया जाता था ।

योजना आयोग का भारतीय संविधान में कोई उल्लेख नहीं है । यह एक गैर-संवैधानिक एवं सलाहकारी संस्था थी,

जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित था । नियोगी समिति की संस्तुति पर 6 अगस्त, 1952 को राष्ट्रीय विकास

परिषद का गठन किया गया था , जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक नियोजन हेतु राज्यों एवं योजना आयोग के मध्य

सहयोग का वातावरण तैयार करना था । राष्ट्रीय भारत रुपांतरण संस्थान (नीति आयोग) की स्थापना एक सरकारी

संकल्प द्वारा 1 जनरवी, 2016 को की गई । नीति आयोग ने 15 मार्च 1950 को एक संकल्प द्वारा स्थापित योजना

आयोग का स्थान ले लिया । 

 

Polity Quiz in Hindi 2023

 

प्रश्न 01लिखित संविधान की अवधारणा (Concept) ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया । 

1.फ्रांस

2.संयुक्त राज्य अमेरिका

3.ब्रिटेन

4.स्विट्जरलैंड

उत्तर -2

प्रश्न 02यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन किया जाना है , तो संविधान की किस अनुसूची का संशोधन  करना आवश्यक होगा । 

1.पांचवी अनुसूची

2.दूसरी अनुसूची

3.तीसरी अनुसूची

4.प्रथम अनुसूची

उत्तर -3

प्रश्न 03निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा सिक्किम को विधिवत भारत संघ के एक पूर्ण राज्य के  रूप में सम्मिलित किया गया ।

1.34वें

2.35वें

3.36वें

4.37वें

उत्तर – 3

प्रश्न 04लोकसभा द्वारा विचारार्थ भेजे एक वित्त विधेयक को राज्य सभा अधिकतम कितने समय तक रोके रख सकते है ।

1.एक माह

2.सात दिन

3.चौदह दिन

4.एक वर्ष

उत्तर – 3

प्रश्न 05लोकसभा के अध्यक्ष को कैसे हटाया जा सकता है।

1.लोकसभा के उपस्थित सदस्यों के दो -तिहाई बहुमत से पारित संकल्प द्वारा

2.संचित निधि तथा आकस्मिकता की अभिरक्षा से सम्बन्धित उपबन्ध

3.लोकसभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा

4.प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वाारा

उत्तर – 3

प्रश्न 07किसी मंत्री के विरूद्ध विशेषाधिकार प्रस्ताव उठाया जा सकता है ।

1.सरकार में विश्वास खो देता है

2.लंबे समय तक स्वंय को अनुपस्थित रहता है ।

3.किसी मामले के तथ्यों को रोकता है या तथ्यों का विगड़ा हुआ वर्णन देता है।

4.मंत्रिमंडल के सामूहिक उत्तरदायित्व से बचाता है ।

उत्तर – 3

प्रश्न 08सर्वप्रथम एक सांसद/विधायक को इस आधार पर सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया है कि वह सदन की अनुमति के बिना उसकी साठ लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहा । 

1.राज्य सभा का

2.लोकसभा का

3.राजस्थान विधानसभा का

4.पंजाब विधान सभा का

उत्तर -1 Polity Quiz in Hindi 2023

प्रश्न 09भारतीय संविधान के निम्नलिखित  अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ।

1.अनुच्छेद 32

2.अनुच्छेद 40

3.अनुच्छेद 48

4.अनु्च्छेद 51

उत्तर – 2

प्रश्न 10निम्न में से कौन सी एक समिति भारत में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित नहीं है ।

1.दिनेश गोस्वामी समिति

2.सादिक अली समिति

3.एल.एम.सिंघवी समिति

4.अशोक मेहता समिति

उत्तर -1

प्रश्न 11भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे ।

1.एल. के. आडवानी

2.एम.एम. जोशी

3.ए.बी. बाजपेयी

4.सिकंदर बख्त

उत्तर – 3

प्रश्न 12भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निम्नलिखित राजनैतिक दलों में से किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य नहीं किया गया है ।
1.नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
2.बहुजन समाज पार्टी
3.समाजवादी पार्टी
4.कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
उत्तर – 3 Polity Quiz in Hindi 2023
प्रश्न 13भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रयोग किया जाएगा जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े ।
1.अनुच्छेद 357
2.अनुच्छेद 258
3.अनुच्छेद 355
4.अनुच्छेद 356
उत्तर – 1
प्रश्न 14भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अनुसार राष्ट्रीय आपात की घोषणा निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में की जा सकती है  ।
1.संवैधानिक मशीनरी की विफलता
2.आक्रमण
3.आन्तरिक अशान्ति
4.युद्ध , बाह्रा आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह
उत्तर – 4
प्रश्न 15भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति  संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते है ।
1.अनु्च्छेद 63
2.अनुच्छेद 109
3.अनुच्छेद 108
4.अनु्च्छेद 111
उत्तर – 4
प्रश्न 16राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है । 
1.अल्पसंख्यक
2.विशिष्ट क्षेत्र के व्यक्ति
3.एंग्लो -इण्डियन
4.राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर है ।
उत्तर – 3
प्रश्न 17संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत संघ की कार्यपालिका शक्तियाँ राष्ट्रपति में निहित है ।
1.अनुच्छेद 51
2.अनु्च्छेद 53
3.अनु्च्छेद 54
4.अनुच्छेद 52
उत्तर – 2
प्रश्न 18भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी।
1.1856
2.1953
3.1957
4.1960
उत्तर – 2
प्रश्न 191947 में भारतीय राष्ट्रपति कांग्रेस देश के विभाजन के लिए मुख्य रूप से इसलिए सहमत हुई, क्योंकि । 
1.उन्हें तब दो राष्ट्र सिद्धांत स्वीकार था
2.इसे ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया था और कांग्रेस इस मामले में निसहाय थी
3.वे बड़े पैमाने पर संभावित संप्रदायिक दंगो को बचाना चाहते थे
4.भारत स्वाधीनता प्राप्त करने के अवसर से अन्यथा वंचित रह जाता
उत्तर – 3 Polity Quiz in Hindi 2023
प्रश्न 20निम्न में से किसने ब्रिटिश युग की केंद्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली तथा स्वतंत्र भारत की संसद में अध्यक्ष का पद संभाला ।
1.सर अब्दुल रहीम
2.अनंतशयनम आयंगर
3.जी.वी. मावलंकर
4.विट्टलभाई पटेल
उत्तर – 3
Polity Quiz for All Exams + PDF  Click here 
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें  क्लिक करें
सोशल मिडिया से पैसा कमाने का तरीका जाने क्लिक करें
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: