Polity Quiz for all One Day Exams : जय हिन्द दोस्तों आज के इस अध्याय में हम भारतीय संविधान से सम्बन्धित
महत्वर्ण प्रश्न उत्तर जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि इसमें कुल 15 प्रश्न
होगे जो विगत कई प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसे भी जाने आप – नागरिकता का उल्लेख के भाग -02 में अनुच्छेद 5 से 11 में वर्णित है । भारत में एकल
नागरिकता का प्रावधान है इकहरी नागरिकता ब्रिटेन से ली गयी है । ऐसे व्यक्ति जिन्हें किसी देश के राजनीतिक,
आर्थिक एवं नागरिकता अधिकार प्राप्त होते है वे उस देश के नागरिकता कहलाते है । यदि कोई व्यक्ति जिसका जन्म
26 जनवरी, 1950 को या उसके बाद परन्तु 10 दिसम्बर, 1992 से पूर्व भारत में हुआ हो भारत का नागरिक वंशं के
आधार पर बना सकता हो ।
Polity Quiz for all One Day Exams

प्रश्न – भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्याएं थी ।
1.15
2.13
3.12
4.10
उत्तर – 1
प्रश्न – संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकृत किया गया था।
1.15 अगस्त, 1947 को
2.26 नवंबर, 1949 को
3.30 जून, 1948 को
4.26 जनवरी, 1950 को
उत्तर – 2
प्रश्न – भारत का संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा ।
1.3 वर्ष 4 माह 14 दिन
2.2 वर्ष 7 माह 23 दिन
3.2 वर्ष 11 माह 18 दिन
3.3 वर्ष 11 माह 5 दिन
उत्तर –3
प्रश्न 1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद के उप सभापति थे ।
1.जवारहलाल नेहरू
2.सी. राजगोपालाचारी
3.डॉ. एस. राधाकृष्णन
4.डॉ. राजेंद्र प्रसाद
उत्तर – 1
प्रश्न – भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था।
1.स्वराज पार्टी ने 1934 में
2.कांग्रेस पार्टी ने 1936 में
3.मुस्लिम लीग ने 1942 में
4.सर्वदलीय सम्मेलन ने 1946 में
उत्तर – 1
प्रश्न – संविधान निर्मात्री परिषद की झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे ।
1.सी. राजगोपालाचरी
2.जे. बी. कृपलानी
3.डॉ. राजेंद्र प्रसाद
4.डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
उत्तर – 3
प्रश्न – भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौन सी एक अनुसूची में दल – बदल विरोधी कानून विषयक प्रावधान है ।
1.आठवीं अनुसूची
2.पांचवी अनुसूची
3.दसवीं अनुसूची
4.दूसरी अनुसूची
उत्तर – 3
प्रश्न – भारतीय संविधान की निम्न दी गई अनुसूचियों में कौन सी एक राज्य के नामों की सूची तथा उनके राज्य क्षेत्रों का ब्योरा देती है।
1.पहली
2.तीसरी
3.दूसरी
4.चौथी
उत्तर – 1
Polity Special Notes PDF यहाँ से करें डाउनलोड | क्लिक करें |
Polity Quiz ( 01-12) यहाँ से दे | क्लिक करें |
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें – क्लिक करें