Polity Questions and Answers for SSC PDF in Hindi

इस लेख में हम Polity Questions and Answers for SSC PDF in Hindi ( कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न जानगे जो आने वाले SSC के सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही

महत्वपूर्ण होगे  SSC CGL , SSC CHSL, SSC JE , SSC CPO, SSC Stenographer, SSC MTS , SSC GD etc. सभी परीक्षा के लिए

महत्वपूर्ण

Polity Questions and Answers for SSC PDF in Hindi

Polity Questions and Answers for SSC PDF in Hindi
Polity Questions and Answers for SSC PDF in Hindi

डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अनुच्छेद 32 को संविधान का आत्मा कहा है ।

15 अगस्त, 1947 को केन्द्र में मंत्रालयों की संख्या 18 थी।

संघीय़ मंत्रिमण्डल का पुनर्गठन गोपालस्वामी आयगर रिपोर्ट पर आधारित था ।

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।

भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए ।

प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है।

अनुच्छेद 40 में राज्य सरकार को ग्राम पंचायतों को संगाठित करने के लिए निर्देशित करता है।

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की मूल संरचना का प्रतिपादन केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य मुकदमें में किया ।

सम्पत्ति के मूल अधिकार का 44 वें संशोधन द्वारा 1978 में कानूनी अधिकार बना दिया गया है।

भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट 1928 ने समर्थन किया था।

संविधान सभा में सदस्यों का चुनाव प्रान्तीय सभाओं द्वारा हुआ था।

भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम स्वाराज पार्टी द्वारा 1934 में प्रस्तुत किया गया था।

भारत का संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में बन कर तैयार हुआ था ।

दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा 69 वें संविधान संशोधन द्वारा दिया गया।

राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवम्बर, 1956 को 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य बनाए थे ।

उत्तराखंड राज्य की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी।

1919 के भारत सरकारअधिनियम के तहत भारतीय विधानपालिका पहली बार – द्वि सदनीय बनाई गयी ।

भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था।

भारतीय संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन योजना 1946 के अन्तर्गत किया गया था ।

संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा ने की थी।

भारतीय संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या कुल 15 थी।

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थे ।

सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है ।

योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च, 1950 को की गई थी ।

राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ राष्ट्रपति में निहित  होती है ।

नए राज्य के गठन की शक्ति संसद में निहित है।

लाभ के पद का निर्धारण लोकसभा अध्यक्ष करता है ।

राष्ट्रपति की अध्यादेश जारी करने की शक्ति अनुच्छेद 123 में है ।

गोलक नाथ बनाम पंजाब राज्य विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन की शक्ति को सीमित किया।

संविधान 86 वाँ संशोधन 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है ।

53 वें संविधान संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया।

लोकसभा में आंग्ल भारतीय सदस्यों के लिए प्रावधान अनुच्छेद 331 में थे । जिसे 104 वें संविधान संशोधन द्वारा 2019 में समाप्त कर दिया गया  है।

संविधान में मंत्रिमण्डल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है। और वह अनुच्छेद 352  में।

लोकसभआ के प्रथम अध्यक्ष जी.वी. मावलंकर थे ।

संयु्क्त राष्ट्र संघ की स्थापना 1945 में हुई थी। 

अनुच्छेद 317 के अंतर्गत  लोक सभा  आयोग के सदस्यों को हटाये जाने का प्रावधान है ।

राष्ट्रपति दो या दो से अधिक राज्यों के लिए संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग का गठन कर सकता है।

सरोजनी नायडू स्मृति में प्रति  वर्ष  13 फरवरी को महिला दिवस मनाया जाता है ।

अनुच्छेद 200 के अंतर्गत राज्यपाल राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को सुरक्षित रखता है.

अनुच्छेद 43 के तहत मनरेगा कार्यक्रम लाया गया था।

मेघालय , मणिपुर और त्रिपुरा में उच्च न्यायालय का गठन मार्च 2013 में किया गया ।

अनुच्छेद 108 के अन्तर्गत लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक राष्ट्रपति द्वारा आहूत की जाती है ।

अनुच्छेद 123 भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान है ।

भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचन मण्डल द्वारा किया जाता है जिसके सदस्य संसद के दोनो सदनों के सदस्य होते है।

44 वें संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद् द्वारा पुनर्विचार किये जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है।

मंडल आयोग को वर्ष 1979 में गठित किया गया था।

वर्ष 1990 में वी.पी. मण्डल सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया ।

अनुच्छेद 17 के तहत  किसी भी रूप छुआछुत का अंत किया गया है ।

10 वें संविधान संशोधन 1961 में दादर एवं नगर हवेली को संघ राज्य बनाया गया ।

 

Polity Questions and Answers for SSC PDF in Hindi Click here
SSC MTS GK Quiz 2022 + PDF Click here
Polity Questions and Answers for SSC PDF in Hindi Click here
History Notes PDF  Click here

 

error: Content is protected !!