Polity MCQ For Competitive Exams

नमस्कार दोस्तो आज के इस अध्याय में हम Polity MCQ For Competitive Exams ( प्रैक्टिस सेट – 07) है ये प्रश्न विगत कई

प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तो आइये जानते है।

इसमें कुल 25 प्रश्न होगे  ( ये प्रैक्टिस सेट -07) है ।

Polity MCQ For Competitive Exams

Polity MCQ For Competitive Exams
Polity MCQ For Competitive Exams

प्रश्न 01 – मौलिक  अधिकारों के अन्तर्गत कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है ।

1.अनुच्छेद 17

2.अनुच्छेद 23

3.अनुच्छेद 19

4. अनुच्छेद 24

उत्तर – 4

प्रश्न 02- निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति (Union Constitution Committee)  का अध्यक्ष कौन था ।

1.अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर

2.जवाहरलाल नेहरू

3.जे.बी. कृपलानी

4.बी. आर. अम्बेडकर

उत्तर – 2

प्रश्न 03- प्रथम लोक सभा के अध्यक्ष कौन थे ।

1.के. एम. मुंशी

2.जी.वी. मावलंकर

3.यू.एन. ढेबर

4.हुकुम सिंह

उत्तर – 2

प्रश्न 04- भारत के प्रथम विधि अधिकारों के रूप में कौन जाना जाता है।

1.भारत का मुख्य न्यायाधीश

2.भारत का विधि मंत्री

3.भारत का महान्यायवादी

4.विधि सचिव

उत्तर –3

प्रश्न 05- भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई ।

1.5 बार

2.1 बार

3. 4 बार

4. कभी नहीं

उत्तर –4

प्रश्न 06- यह कौन सुनिश्चित करता है कि भारत को संचित निधि से कोई भी धन संसद की स्वीकृति के बिना खर्च न किया जाए ।

1.अनुमान समिति

2.अन्तर्राज्यी परिषद्

3.भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक

4.लोक लेखा समिति

उत्तर – 3

प्रश्न 07- जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL)  लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ।

1.ए. एस. आनन्द

2.पी.एन.भगवती

3.एम. हिदायतुल्लाह

4.ए.एस. अहमदी

उतत्र – 2

प्रश्न 08 – भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राजतन्त्र की सिफारिश की थी ।

1.अशोक मेहता समिति

2.एल. एम. सिंघवी समिति ने

3.जी.के. वी. राव समिति

4.बलवन्त राय मेहता समिति

उत्तर –4

प्रश्न 09- निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अधिसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है

1.राज्यपाल को

2.प्रधानमंत्री को

3.मुख्यमंत्री को

4.राष्ट्रपति को

उत्तर – 4

प्रश्न 10- संविधान के प्रथम अनच्छेद के अनुसार भारत है ।

1.राज्यों का समूह

2.राज्यों का फेडरेशन

3.राज्यों का यूनियन

4.राज्यों का कान्फेडेरेशन

उत्तर- 3

प्रश्न 11- भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना किस अधिनियम से हुई , वह कौन सा था ।

1.गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919

2.गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935

3.काउंसिल एक्ट , 1909

4. इंडियन काउंसिल एक्ट, 1892

उत्तर – 1

प्रश्न 12- भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते है ।

1.राज्यों के विधान मण्डलों द्वारा

2.संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्यों द्वारा

3.निर्वाचन मण्डल द्वारा जो राष्ट्रपति को निर्वाचित करता है

4.जनता द्वारा

उत्तर – 2

प्रश्न 13- हम न्यायिक पुनरावलोकन ( Judicial Review)  की व्यवस्था रखते है ।

1.भारत और यू.एस.ए. दोनों में

2.केवल यू.एस.ए. में

3.केवल यू.के. में

4. केवल भारत में

उत्तर – 1

प्रश्न 14- संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है ।

1.349

2.350

3.350 A

4.351

उत्तर –3

प्रश्न 15- संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुआ था।

1.ब्रिटेन

2.फ्रांस

3.बेल्जियम

4.स्विट्जरलैण्ड

उत्तर – 1

प्रश्न 16- लिखित संविधान की अवधारणा सर्वप्रथम कहाँ जन्म हुई ।

1.ब्रिटेन

2.फ्रांस

3.संयुक्त राज्य अमेरिका

4.स्विट्जरलैण्ड

उत्तर – 1

प्रश्न 17 – राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ।

1.अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग

2.अध्यक्ष राज्य लोक सेवा आयोग

3.राज्यपाल

4.राष्ट्रपति

उत्तर – 3

प्रश्न 18- जिला कलेक्टर किस अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करते है ।

1.मख्य सचित

2.संभागायुक्त

3.प्रभारी सचिव (जिला)

4.उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 19 – मंत्रिपरिषद् का सदस्य बिना राज्य विधान सभा का सद्स्य बने, कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है।

1.छः माह

2.तीन माह

3.एक वर्ष

4.तीन वर्ष

उत्तर – 1

प्रश्न 20- भारतीय संविधान का अस्पृश्यता अन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद है।

1.अनुच्छेद 15

2.अनुच्छेद 17

3.अनुच्छेद 16

4.अनुच्छेद 18

उत्तर – 2

प्रश्न 21- भारत के संविधान के अन्तर्गत आर्थिक योजना विषय है ।

1.राज्य सूची में

2.समवर्ती सूची में

3.संघ सूची में

4.किसी सूची में निर्दिष्ट नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 22- कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है।

1.महान्यवादी

2.महान्यायभिकर्ता

3.एडवोकेट जनरल

4.उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

उत्तर – 3

प्रश्न 23- किस संशोधन से सामाजिक धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता शब्द भारतीय संविधान में जोड़े गए थे।

1.42वाँ संशोधन

2.52 वाँ संशोधन

3.44 वाँ संशोधन

4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 24- योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी।

1.20 मार्च , 1950

2.15 मार्च, 1950

3. 10 मार्च , 1950

4.16 मार्च, 1951

उत्तर – 2

प्रश्न 25- लोक सभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है ।

1.18 वर्ष

2.25 वर्ष

3. 21 वर्ष

4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

 

भारतीय संविधान मॉक टेस्ट भाग 01 Click here
भारतीय संविधान नोट्स पी.डी.एफ. Click here
आधुनिक भारत का इतिहास मॉक टेस्ट  Click here
error: Content is protected !!