Political Science Online Test in Hindi : जय हिन्द दोस्तों हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण टॉपिक यानि Political Science
Online Test in Hindi से प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दोस्तों आपको बता दू कि इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो
विगत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा केलिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों ये सभी प्रश्न
किसी न किसी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप एक बार परीक्षा से पहले अवश्य पढ़े और अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें । तो
आइये देखते है सभी प्रश्न के बारे में एक बार आप सरसरी नजर से अवश्य पढे ।
Political Science Online Test in Hindi
प्रश्न 01- राज्य की नीति – निर्देशक सिद्धान्तों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है ।
1.सामाजिक और आर्थिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना
2.गाँधीवाद प्रजातन्त्र को स्थापित करना
3.राजनैतिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना
4.सामाजिक प्रजातन्त्र को स्थापित करना
उत्तर – 1
प्रश्न 02- निम्न सांविधानिक संशोधनों में से कौन से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या वृद्धि करने से सम्बन्धित है ।
1.6 वाँ और 22 वाँ
2.13 वाँ और 38 वाँ
3.11 वाँ तथा 42 वाँ
4.7 वाँ और 31 वाँ
उत्तर – 4
प्रश्न 03- भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस एक संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मन्त्रिपरिषद् द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है ।
1.39 वाँ
2.42 वाँ
3.40 वाँ
4.44 वाँ
उत्तर – 4
प्रश्न 04- निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक के अन्तर्गत, भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में चार भाषाएँ जोड़ी गई , जिससे उनकी संख्या बढ़कर 22 हो गई ।
1.संविधान ( नब्बेवाँ संशोधन ) अधिनियम
2.Polity ( इक्यानवेवाँ संशोधन) अधिनियम
3.संविधान (बानवेवाँ संशोधन ) अधिनियम
4.संविधान ( तिरानवेवाँ संशोधन) अधिनियम
उत्तर – 3
प्रश्न 05-निम्नलिखित विशेषाधिकारों में से कौन से भारत के संविधान द्वारा राज्य सभा को प्रदत्त किये जाते है ।
1.राज्य का वर्तमान राज्यक्षेत्र परिवर्तित करना और राज्य का नाम परिवर्तित करना
2. संसद को, राज्य सूची में नियम बनाने और एक अथवा एकाधिक अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन करने हेतु सशक्त बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करना
3.राष्ट्रपति की निर्वाचन प्रक्रिया में संशोधन करना और राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात् उसकी पेशन निर्धारित करना
4.चुनाव आयोग के क्रियाकलापो का निर्धारण करना और चुनाव आयुक्तों की संख्या निर्धारित करना
उत्तर – 2
प्रश्न 06- 104 वाँ संविधान संशोधन विधेयक किससे सम्बन्धित था ।
1.कुछ राज्यों मे विधान परिषदों के उत्सादन समाप्त किए जाने से
2.भारत के बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के लिए द्धैध नागरिकता आरम्भ करने से
3.निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा शैक्षिक दृष्टि से पिछडे
4.केन्द्र सरकार के अधीन नौकरियों पर धार्मिक अल्पसंख्यकों लिए कोटा प्रदान करने से
उत्तर – 3
प्रश्न 07- निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केन्द्र और किसी राज्य में
मन्त्रिपरिषद् का आकार, क्रमशः लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या व उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल
संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा ।
1.91 वाँ
2.95 वाँ
3.93 वाँ
4.97 वाँ
उत्तर – 2
प्रश्न 08- निम्नलिखित कर्तव्यों में से कौन से एक का भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा पालन नहीं किया जाता ।
1.भारत की संचित निधि से होने वाले सभी व्ययों की लेखा परीक्षा करना और उनके सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
2.सार्वजनिक धन की प्राप्ति और निर्गम का नियन्त्रण करना और यह सुनिश्चित करना की सार्वजनिक राजस्व राजकोष में जमा हो ।
3.आकस्मिक निधि और लोक लेखाओं से होने वाले सभी व्ययों की लेखा परीक्षा करना और उनके सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
4.सभी व्यापार, निर्माण, लाभ और हानि लेखाओं की लेखा परीक्षा करना और उनके सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
उत्तर – 2
प्रश्न 09- भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अब तक विधान परिषद नहीं है । यद्यपि सप्तम संशोधन अधिनियम 1956 में उसके लिए उपबन्ध है ।
1.महाराष्ट्र
2.बिहार
3.मध्य प्रदेश
4.कर्नाटक
उत्तर – 3
प्रश्न 10- भारत के संविधान से सम्बन्धित , निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ।
1.वन – समवर्ती सूची
2.शेयर बाजार – समवर्ती सूची
3.डाक – घर बचत बैंक – संघीय सूची
4.लोक स्वास्थ्य – राज्य सूची
उत्तर – 2
प्रश्न 11- प्रथम लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे ।
1.हुकम सिंह
2.जी.वी. मावलंकर
3.यू.एन. ढेबर
4.के.एम. मुंशी
उत्तर – 2
प्रश्न 12 – किसी प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान भारत के संविधान में नौवीं अनुसूची को पुनःस्थापित किया गया था ।
1.जवाहरलाल नेहरू
2.मोरारजी देसाई
3.इंदिरा गाँधी
4.लाला बहादूर शास्त्री
उत्तर – 1
प्रश्न 13- निम्नलिखित में से किस एक का यह सुझाव था कि राज्यपाल को उस राज्य के बाहर का एक प्रतिष्ठित
व्यक्ति होना चाहिए और उस एक ऐसा तटस्थ व्यक्ति होना चाहिए जिसके गहन राजनीतिक जुड़ाव न हो या उसके हाल
के पिछलें वर्षों में राजनीतिक में भाग नहीं लिया हो ।
1.पहला प्रशासनिक सुधार आयोग 1966
2.संविधान के कार्यचालन की समीक्षा हेतु राष्ट्रीय आयोग 2000
3.राजमन्नार समिति 1969
4.सरकारिया आयोग 1983
उत्तर – 4
प्रश्न 14- लोक सभा के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र –
1.भारत के निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है ।
2.जिस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ा जाना है , वहाँके किसी निवासी द्वारा दाखिल किया जा सकता है ।
3.भारत के किसी नागरिक द्वारा, जिसका नाम किसी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता – सूची में है , दाखिल किया जा सकता है
4.भारत के किसी भी नागरिक द्वारा दाखिल किया जा सकता है ।
उत्तर – 3
प्रश्न 15- एक राष्ट्रीय मुहिम राष्ट्रीय गरिमा अभियान चलाई गई है ।
1.आवासहीन और निराश्रित लोगों के पुनर्वासन और उन्हें उपयुक्त जीविकोपार्जन के स्रोत प्रदान करने के लिए
2.यौन – कर्मियों ( सेक्स वर्कर्स) को उनके पेशे से मुक्त कराने और उन्हें जीविकोपार्जन के वैकल्पिक स्रोत प्रदान करने के लिए
3.मैला ढौन की प्रथा को समाप्त करने और मैला ढोने वाले कर्मियों के पुनर्वासन के लिए
4.बंधुआ मजदूरों का उनके बंधन से मुक्त कराने और उनके पुनर्वासन के लिए
उत्तर – 3
Political Science Online Test in Hindi PDF | Click here |
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2023 | क्लिक करें |
SSC GD Book PDF Download – Click here