मेरे प्रिय दोस्तों आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है इस अध्याय में हम Plant Physiology MCQ in Hindi से पूछे जाने वाले
प्रश्न के बारे में जानगे इसमें कुल 25 प्रश्न होगें ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये और आने वाले सभी प्रतियोगी
परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
Plant Physiology MCQ in Hindi

प्रश्न -हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन कहाँ से आती है ।
A. CO2
B. भूमि में अवशोषित कार्बोनेट से
C. जल
D. धातुओं के ऑक्साइड से
उत्तर – जल
प्रश्न – पराबैंगनी क्षति से पादपों की रक्षा करने वाला वर्णक है ।
A. पर्णपीत
B. क्लोरोफिल
C. कैरोटिनॉइड
D. फाइकोसाइनिन
उत्तर – पर्णपीत
प्रश्न – कच्चे फल को पकाने के लिए जिस गैस का प्रयोग होता है, वह है ।
A. इथेन
B. कार्बन डाइऑक्साइड
C. एथिलीन
D. ऑक्सीटोसिन
उत्तर – इथेन
प्रश्न – रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते है।
A. ऑक्सीजन
B. कार्बन डाइऑक्साइड
C. कार्बन मोनाऑक्साइड
D. सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न – जल क्रान्ति मृदा में जल का अवशोषण होता है ।
A. कम हो जाता है
B. क्रिया प्रभावित नही होती है
C. बढ़ जाता है
D. उपरोक्त तीनों कथन असत्य है।
उत्तर – कम हो जाती है ।
प्रश्न – प्रकाश-संश्लेषण हेतु सर्वाधिक क्रियाशील प्रकाश है ।
A. बैंगनी प्रकाश
B. नीला प्रकाश
C. लाल प्रकाश
D. हरा प्रकाश
उत्तर – लाल प्रकाश
प्रश्न – वह कौन सा पौधा है जो अपने भोजन के लिए कीटों को पकड़ लेता है।
A. डहेलिया
B. साल्विया
C. यूट्रीकुलेरिया
D. बाल्सम
उत्तर – यूट्रीकुलेरिया
प्रश्न – प्रकाश के निम्नलिखित प्रकारों में से किनका , पौधों द्वारा तीव्र अवशोषण होता है।
A. बैंगनी और नारंगी
B. इंडिगो और पीला
C. नीला और लाल
D. पीला और बैंगनी
उत्तर – नीला और लाल
प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन सा पादप हार्मोन मुख्यतः फल परिपक्वता के लिए उत्तरदायी है ।
A. साइटोकाइनिन
B. एथिलीन
C. एब्सिसिक अम्ल
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – एथिलीन
प्रश्न – कोशाओं की गति के लिये रासायनिक ऊर्जा बदलती है।
A. यान्त्रिक ऊर्जा में
B. तापीय ऊर्जा में
C. विद्युत ऊर्जा में
D. प्रकाशीय ऊर्जा में
उत्तर – यान्त्रिक ऊर्जा में
प्रश्न – कोशिकीय श्वसन का प्रारम्भिक भाग ग्लाइकोलाइसिस कहाँ सम्पन्न होता है।
A. कोशिका कला में
B. माइटोकॉण्ड्रिया में
C. केन्द्रक में
D. कोशिकाद्रव्य में
उत्तर – कोशिकाद्रव्य में
प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन सा एंजाइम ग्लूकोज को इथेनॉल में परिवर्तन करने को प्रेरित करता है।
A. जाइमेज
B. इनवरटेज
C. माल्टेज
D. डायस्टेज
उत्तर – जाइमेज
प्रश्न – प्रकाश-संश्लेषण के द्वारा कार्बन का अधिकांश स्थिरीकरण कहाँ होता है।
A. फसली पादपो में
B. उष्णकटिबन्धीय वर्षा वनों में
C. महासागरों में
D. मरुस्थलीय पौधों में
उत्तर – महासागरों में
प्रश्न – कृत्रिम प्रकाश है ।
A. नाइट्रोजन लेना व ऑक्सीजन छोड़ना
B. कार्बन डाइऑक्साइड लेना व ऑक्सीजन छोड़ना
C. ऑक्सीजन लेना व कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ना
D. ऑक्सीजन लेना व नाइड्रोजन छोड़ना
उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड लेना व ऑक्सीजन छोड़ना
प्रश्न – पत्तों में दिखाई देने वाली शिराएँ काम करती है।
A. प्रकाशसंश्लेषण
B. भंडारण का
C. वाष्पोत्सर्जन का
D. चालन का
उत्तर – चालन का
प्रश्न – आक्सैनोमीटर का प्रयोग करते है ।
A. प्रकाश- संश्लेषण की दर नापने में
B. रसाकर्षण की दर नापने में
C. वृद्धि दर नापने में
D. ऊर्जा ह्रास की दर नापने में
उत्तर – वृद्धि दर नापने में
प्रश्न – निम्न में से कीटभक्षी पौधे है ।
A. ब्लैडर वर्ट
B. बटर वर्ट
C. हिपनम
D. ए तथा बी दोनों
उत्तर – ए तथा बी दोनों
प्रश्न -मांसल पौधो में रात्रि के समय श्वसन गुणांक का मान होता है
A एक -से – अधिक
B. शून्य
C. एक
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – शून्य
प्रश्न – रोग ग्रसित पादप में स्वस्थ पादप की तुलना में श्वसन दर होती है।
A. अधिक
B. बराबर
C. कम
D. प्रारम्भ में कम बाद में बराबर
उत्तर – अधिक
प्रश्न – जब किसी वृक्ष की छाल, वृक्ष के आधार के पास से गोलाकार चारों तरफ से हटा दी जाती है , तो यह वृक्ष धीरे-धीरे सूख कर मर जाता है, क्योंकि
A. मृदा से जल वायव अंगों में नहीं पहुंच पाता
B. जड़े ऊर्जा से वंचित रह जाती है
C. वृक्ष मृदा जीवाणुओं में संक्रमित हो जाता है
D. जड़ों की श्वसन हेतु ऑक्सीजन नहीं प्राप्त हो पाता
उत्तर – जड़े ऊर्जा से वंचित रह जाती है।
इसे भी जाने आप
जीव विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 01 Click here
जन्तु विज्ञान से 500 प्रश्न उत्तर Click here
चुनाव आयोग से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर Click here