योजना आयोग से संबंधित प्रश्न (MCQ)

योजना आयोग से संबंधित प्रश्न (MCQ) – दोस्तों आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है परीक्षा की दृष्टि से आप को

आज के इस लेख में बतायेगे कि योजना आयोग से सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तर के बारे में ये प्रश्न आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा में बहुत ही महत्वपूर्ण है तो दोस्तो आप एक बार सरसरी नजर

से अवश्य पढ़े । तो आइये शुरू करते है । 

योजना आयोग से संबंधित प्रश्न (MCQ)

Planning Commission Related Questions (MCQs)

योजना आयोग से संबंधित प्रश्न (MCQ)
योजना आयोग से संबंधित प्रश्न (MCQ)

प्रश्न 01- वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय का प्रस्ताव किसने दिया था।

1.डी.डी. बसु

2.एम. बी. माथुर

3.भालचंद्र गोस्वामी

4.आशुतोष पाण्डेय

उत्तर – 2

इसे भी जाने – ए.बी. माथुर ने वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय  का प्रस्ताव दिया था।

प्रश्न 02- योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी।

1.10 मार्च, 1950 को 

2.16 मार्च, 1951 को 

3.15 मार्च, 1950 को

4.20 मार्च, 1950 को

उत्तर – 3 

आप को पता है  – वित्त आयोग के विपरीत योजना आयोग एक गैर – संवैधानिक या संविधानेत्तर तथा गैर- सांविधिक संस्था है । इसका संविधान में कोई उल्लेख नहीं है ।

प्रश्न 03- योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ।

1.राष्ट्रपति

2.वित्त मंत्री

3.प्रधानमंत्री

4.रिजर्व बैंक का गवर्नर

उत्तर – 3

इसे भी जाने – भारत में नियोजन को प्रभावशाली बनाने के लिए 15 जनवरी, 1950 के तत्कालीन केंद्रीय मंत्रिमंडल के संकल्प द्वारा 15 मार्च, 1950 को योजना आयोग का गठन किया । 

प्रश्न 04- योजना आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी  वरीयता क्रम में महत्व का दर्जा दिया गया है ।

1.भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान

2.सुप्रीम कोर्ट के जज के समान

3.संसदीय समिति के अध्यक्ष के समान

4.भारत सरकार के सचिव के समान

उत्तर – 1

आप भी जाने – योजना आयोग के उपाध्यक्ष का दर्जा भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान है । योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष गुलजारी लाल नंदा थे ।

प्रश्न 05- योजना आयोग की स्थापना की गई ।

1.संसद द्वारा एक कानून बनाकर

2.संघीय मंत्रिपरिषद् द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर

3.राष्ट्रपति के द्वारा अध्यादेश जारी करके

4.उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

इसे भी जाने – योजना आयोग के स्थान पर नया संस्थान अस्तित्व में आएगा 1 जनवरी, 2015 को नया संस्थान नीति आयोग  योजना आयोग के स्थान पर अस्तित्व में आया ।

प्रश्न 06- निम्नलिखित में से कौन योजना आयोग  तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्ता का कार्य करता है ।

1.राष्ट्रीय एकीकरण परिषद

2.राष्ट्रीय विकास परिषद्

3.वित्त आयोग 

4.सचिव, वित्त आयोग 

उत्तर – 4

देखे- पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन 6 अगस्त, 1952 को किया गया था।

प्रश्न 07- मंडल आयोग रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत की गई ।

1.1990

2.1980 

3.1983 

4.1977 

उत्तर – 2

इसे भी जाने  – 1979 में केंद्र की जनता पार्टी  सरकार ने विन्देश्वरी प्रसाद  मंडल की अध्यक्षता में दूसरे पिछड़े  आयोग का गठन किया था । इस आयोग ने 1980 में अपनी रिपोर्ट सौंपी 

प्रश्न 08- वर्ष 1990 में  अनुसूचित जाति एवं जनजाति राष्ट्रीय आयोग के रिपोर्ट के अनुसार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार का कारण नहीं है ।

1.भूमि निर्वसन

2.ऋणग्रस्तता

3.बंधुआ मजदरी

4.धार्मिक कारण

उत्तर – 4

आप भी जाने – वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार  का कारण  भूमि निर्वसन, बंधुआ मजदूरी और ऋणग्रस्तता , जाति पूर्वाग्रह और छुआछूत आदि है ।  जबकि धार्मिक कारण इसका कारण नहीं है ।

प्रश्न 09- राष्ट्रीय विकास परिषद्  –

1.राष्ट्रीय योजना की उन्नति पर चर्चा करती है ।

2.राष्ट्रीय योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति  के उपाय सुझाती है ।

3.राष्ट्रीय योजना निर्माण हेतु दिशानिर्देश प्रदान करती है ।

नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए –

1.1, 2 तथा 3 सही 

2.1 , 2  तथा 4 सही 

3.2 , 3 तथा 4 सही 

4.उपरोक्त सभी

उत्तर – 1

राष्ट्रीय विकास परिषद्  एक संविधोनेत्तर संस्था है जिसकी स्थापना योजना आयोग के अनुषंगी के रूप में 6 अगस्त , 1952 को की गई थी ।

प्रश्न 10- मंडल आयोग, जिसके प्रस्तावों के अक्षुण्ण विवाद का सूत्रपात किया है , को गठित करने वाले थे ।

1.इंदिरा गाँधी

2.मोरारजी देसाई

3.राजीव गांधी

4.विश्वनाथ प्रताप सिंह 

उत्तर – 2

इसे भी जाने – मंडल आयोग 1979 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के नेतृत्व वाली जनता पार्टी द्वारा समाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े लोगों की पहचान करने के लिए गठित किया गया था।

प्रश्न 11-  योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष है ।

1.राष्ट्रपति

2.उप-राष्ट्रपति

3.वित्त मंत्री

4.प्रधानमंत्री

उत्तर – 4

योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।

प्रश्न 12 भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त की स्थापना  का सुझाव दिया था।

1.सरकारिया आयोग ने 

2.विधि आयोग ने 

3.प्रशासनिक सुधार आयोग ने 

4.ठक्कर आयोग ने 

उत्तर – 3

इसे भी जाने – भारत में लोकपाल एं लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग  ने दिया था।  इस आयोग का गठन 5 जनवरी, 1966 को मोरारजी देसाई की अध्यक्षता में किया गया था। 

प्रश्न 13 निम्न में से कौन संविधोनेत्तर सस्था है ।

1.संघ लोक सेवा आयोग 

2.योजना आयोग 

3.वित्त आयोग 

4.चुनाव आयोग 

उत्तर – 2

इसे भी जाने आप  – योजना आयोग एक संविधानेत्तर संस्था है क्योकिं  इसका संविधान में कोई उल्लेख नहीं है । जबकि संघ लोक सेवा आयोग  (अनुच्छेद 315) , वित्त आयोग ( अनुच्छेद 280) तथा चुनाव आयोग  ( अनुच्छेद 324) एवं अंतर्राष्ट्रीय परिषद  ( अनुच्छेद 263) आदि संस्थाएं या निकाय है ।

प्रश्न 14- योजना आयोग का अंत किस प्रधानमंत्री ने किया  –

1.नरेंद्र मोदी 

2.अटल बिहारी वाजपेयी

3.मोरारजी देसाई

4.आई. के. गुजराल 

उत्तर – 1

आप को पता है  – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को लाल किले की प्राचीर से स्पष्ट उद्धोषणा किया था।  कि योजना आयोग के स्थान पर नया संस्थान अस्तित्व में आयगा 1 जनवरी, 2015 को नया संस्थान नीति आयोग योजना आयोग के स्थान पर अस्तित्व में आया ।

प्रश्न 15- 2003 में गोरखाओं को ओ.बी.सी. का दर्जा दिया था।

1.यू.पी. में

2.महाराष्ट्रा में

3.आंध्र प्रदेश में

4.उत्तराखंड में

उत्तर – 4 Planning Commission Related Questions (MCQs)

इसे भी जाने आप  – वर्ष 2003 के अंत में उत्तराखंड सरकार ने गोरखाओं सहित दो अन्य समुदायों को अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) का दर्जा प्रदान किया था।

इसे भी जाने 

भारतीय संविधान ऑनलाइन प्रैक्ट्रिस सेट सीरिज (01-12) क्लिक करें
SSC GD Notes + Quiz यहाँ से दे  क्लिक करें
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: