Physics Objective Questions and Answers for Competitive Exams PDF in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम Physics Objective Questions and Answers for Competitive Exams PDF in Hindi

प्रैक्टिस सेट – 08 इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं

के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है  अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से 07 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक

करें और टेस्ट दे । सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Physics Objective Questions and Answers for Competitive Exams PDF in Hindi

Physics Objective Questions and Answers for Competitive Exams PDF in Hindi
Physics Objective Questions and Answers for Competitive Exams PDF in Hindi

प्रश्न 01- मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठण्डा रहता है ।

1.द्रवण

2.उर्ध्वपातन

3.वाष्पीकरण

4.उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 02- लेजर एक युक्ति है जिसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है ।

1.प्रकीर्ण विकिरण

2.उददीपित विकिरण

3.वर्ण विक्षेपित विकिरण

4.स्वतः विकिरण

उत्तर – 2

प्रश्न 03- लोलक घड़ियाँ गार्मियों में सुस्त हो जाती है, क्योंकि  – 

1.गर्मियों के दिन लम्बे होते है 

2.कुण्डली में घर्षण होता है 

3.लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है

3.लोलक के भार में परिवर्तन हो जाता है।

1.3

प्रश्न 04- निम्नलिखित  में से कौन सा सुमेलित नहीं है ।

1.जेम्स वाट – वाष्प का इंजन

2.ए.जी. बेल – टेलीफोन

3.जे. एल. बेयर्ड  – टेलीविजन

4.जे. परकिन्स  – पेनिसिलिन 

उत्तर – 4

प्रश्न 05- ब्लैक होल के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था ।

1.सी.वी. रमन ने 

2.एच. जे. भाभा ने

3.एच. खुराना ने

4.एस. चन्द्रशेखर ने

उत्तर – 4

प्रश्न 06- नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है।

1.रेडियम को 

2.ग्रेफाइट को 

3.थोरियम को

4.साधारण जल को

उत्तर – 2

प्रश्न 07- बिद्युत वल्ब का तन्तु बना होता है।

1.ताँब से 

2.सीसा से 

3.एल्युमिनियम से 

4.टंगस्टन से 

उत्तर – 4

प्रश्न 08- वाहनों में पृष्ठ दृष्टि दर्पण के रूप में किस दर्पण को प्रयोग में लाया जाता है। 

1.अवतल

2.प्रतीपित

3.उत्तल

4.समतल

उत्तर – 3

प्रश्न 09 – एक टेलीविजन में दूरस्थ  नियंत्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत  चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है ।

1.अवरक्त

2.दृश्य

3.पराबैंगनी

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 10- वायुमण्डल हमारे ऊपर बहुत अधिक  दबाव डालता है ,परन्तु हम इसका अनुभव नहीं करते है, क्योंकि – 

1.हमारा रक्त वायुमण्डल के दबाव से कुछ अधिक दबाव डालता है 

2.हमारे सर का सतही क्षेत्रफल बहुत छोटा है 

3.हमारी हड्डियों काफी मजबूत है  और इस दबाव को सहन कर सकती है

4.हम इसके अभ्यस्त है 

उत्तर – 1

प्रश्न 11- जब कुएँ से पानी  को बाल्टी को ऊपर खींचते है तो हम महसूस होता है कि बाल्टी –

1.पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है

2.पानी की सतह से ऊपर हल्की हो गई है

3.पानी से बाहर आकार उसके द्रव्यमान में प्राप्ति हुई है 

4.पानी से बाहर आकार स्थिरता खो बैठी है 

उत्तर – 1

प्रश्न 12 – पीसा (Pisa)  की झुकी हुई मीनार गिर नहीं जाता है, क्योंकि – 

1.वह शीर्ष भाग में पतली हो गई है

2.वह बड़े तल क्षेत्रफल को आच्छादित करती है 

3.इसका गुरुत्वाकर्षण केन्द्र निम्नतम स्थिति में रहता है 

4.गुरुत्वाकर्षण केन्द से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन (रेखा) तल के अन्दर रहती है

उत्तर – 4

प्रश्न 13- मस्तिष्क तथा मेरू रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है ।

1.ल्यूकीमिया

2.मेनेन्जाइटिस

3.पैरालिसिस

4.स्केलेरोसिस

उत्तर – 2

प्रश्न 14- जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाता व्यधि हुई  थी उन मछलियों को खाने से जो संक्रमिक थी ।

1.निकिल द्वारा

2.पारदा द्वारा

3.सीसे द्वारा

4.कैडमियम द्वारा

उत्तर – 2

प्रश्न 15- रेडियोधर्मी डेटिंग एक प्रक्रिया है जिससे  मापा जा सकता है।

1.चट्टानों की उम्र

2.चट्टानों का रंग

3.चट्टानों का संगठन

4.चट्टानों का भार

उत्तर – 1

प्रश्न 16- विश्व स्तर के प्रोग्राम ह्रूमन जीनोम प्रोजेक्ट का सम्बन्ध है ।

1.सुपर -मानव के समाज की स्थापना से

2.रंगभेद पर आधारित नस्लों की पहचान करने से 

3.मानव नस्लों के आनुवंशिक सुधारों से 

4.मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान मानचित्रण से

उत्तर – 4

प्रश्न 17- बुलेट प्रूफ वस्तुओं के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है।

1.पोलिविनाइल क्लोराइड

2.पोलीएथिलीन

3.पोलीकार्बोनेट्स

4.पोलीएमाइड

उत्तर – 3

प्रश्न 18- जिस सिद्धान्त पर आप्टिकल फाइबर कार्य करता है , वह है।

1.पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

2.प्रकीर्णन

3.अपवर्तन

4.व्यतिकरण

उत्तर – 1

प्रश्न 19- क्षितिज के समीप सूर्य एवं चन्द्रमा के दीर्घवृत्तकार दिखाई देने का कारण है।

1.व्यतिकरण घटना

2.प्रकाशकीय भ्रम

3.उनकी वास्तविक आकृति

4.अपवर्तन

उत्तर – 4

प्रश्न 20- ई. ई. जी से जिस अंग की कार्य  प्रणाली प्रकट होती है , वह है ।

1.ह्रदय

2.मस्तिष्क

3.यकृत

4.कान

उत्तर – 2

प्रश्न 21 – स्वचलित कलाई घड़ियों में ऊर्जा मिलती है ।

1.द्रव क्रिस्टल से

2.बैटरी से

3.करचल ऐठन से

4.हमारे हाथ के विभिन्न संचलन से 

उत्तर – 1

प्रश्न 22- तीन पिन बिजली  के प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ना चाहिए ।

1.उदासीन सिरे से

2.किसी भी सिरे से 

3.सजीव सिरे से

4.आधार सिरे से 

उत्तर – 4

प्रश्न 23- प्रत्यावर्ती धारा को दृष्टि धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते है ।

1.इनवर्टर

2.ट्रान्सफार्मर

3.रेक्टीफायर

3.ट्रान्समीटर

उत्तर – 3

प्रश्न 24- सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है।

1.नाभिकीय विखण्डन के द्वारा

2.ऑक्सीकरण के द्वारा

3.नाभिकीय संलयन के द्वारा

4.आयतन के द्वारा

उत्तर – 3

प्रश्न 25- जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है  तो  –

1.उसका भार घट जाता है 

2.उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है 

3.वह पूर्ण रूप से भार रहति हो जाती है

4.उसका भार बढ़ जाता है 

उत्तर – 1

Physics Objective Questions and Answers for Competitive Exams PDF in Hindi  Click here
Physics Notes PDF For All Competitive Exams Note PDF Click here
संविधान Polity Quiz  for upsc Click here
error: Content is protected !!