जय हिन्द दोस्तो आज के इस अध्याय में हम Physics MCQ for Competitive Exams (प्रैक्टिस सेट -07) इसमें कुल 25 प्रश्न
होगे ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछ गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रामबाण है ।
तो आइये जानते है।
Physics MCQ for Competitive Exams

प्रश्न 01- रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते है, क्योंकि ।
1.इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते है ।
2.इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते है ।
3.यह खाद्य पदार्थों को रोगाणुरहित कर देते है।
4.इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते है।
उत्तर – 1
प्रश्न 02- तापगतिकी का प्रथम नियम सामान्यतया किससे सम्बद्ध मामला है ।
1.ऊष्मा विनियम के नियम
2.ऊर्जा के संरक्षण के नियम
3.न्यूटन के शीतलन नियम
4.चार्ल्स नियम
उत्तर – 2
प्रश्न 03- बादल किस कारण वायुमंडल में तैरते है ।
1.निम्न दाब
2.निम्न घनत्व
3.निम्न तापमान
4.निम्न श्यानता
उत्तर –2
प्रश्न 04- थर्म किसका यूनिट है ।
1.दूरी का
2.ऊष्मा का
3.शक्ति का
4.प्रकाश का
उत्तर – 2
प्रश्न 05- जब किसी पाषाण खंड को पानी में डुबोया जाता है तो वह समान …. में पानी को विस्थापित कर देता है।
1.द्रव्यमान
2.विशिष्ट गुरुत्व
3.आयतन
4.घनत्व
उत्तर – 3
प्रश्न 06 – तारों का रंग किस पर निर्भर करता है।
1.रेडियस
2.दूरी
3.वायुमंडलीय दाब
4.तापमान
उत्तर – 4
प्रश्न 07- वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को कहते है।
1.चालन
2.अभिवहन
3.संवहन
4.विकिरण
उत्तर – 2
प्रश्न 08- प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से निम्नलिखित में से किसका उत्पादन होता है।
1.ऊष्मीय ऊर्जा
2.प्रकाशीय ऊर्जा
3.विद्युत ऊर्जा
4.यांत्रिक ऊर्जा
उत्तर – 3
प्रश्न 09- ल्यूमेन एकक है ।
1.ज्योति फ्लक्स का
2.प्रदीप्ति घनत्व का
3.ज्योति तीव्रता का
4.चमक का
उत्तर – 1
प्रश्न 10- जब रंगीन अक्षरों पर समतल कांच की पट्टी रखी जाती है, तो कौन सा अक्षर कम उठा हुआ दिखाई देता है।
1.नीला
2.हरा
3.लाल
4.बैंगनी
उत्तर –3
प्रश्न 11-आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ संबंधित प्रकाश की परिघटना है ।
1.व्यतिकरण
2.अपवर्तन
3.परावर्तन
4.प्रकीर्णन
उत्तर – 4
प्रश्न 12- पानी की टंकी ऊपर से देखने पर कम गहरी दिखाई देने का कारण है।
1.प्रकाश का ऋजुरेखीय संचरण
2.अपवर्तन
3.परावर्तन
4.पूर्ण आंतरिक परावर्तन
उत्तर –2
प्रश्न 13- सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वायुमंडल में लालिमा किस कारण छा जाती है।
1.प्रकाश के अपवर्तन
2.प्रकाश का परिक्षेपण
3.प्रकाश के प्रकीर्णन
4.प्रकाश के परावर्तन
उत्तर – 3
प्रश्न 14- वर्णांधता का दोष किस लेंस के प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता है।
1.अवतल लेंस
2.उत्तल लेंस
3.सिलिंडरी लेंस
4. उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर – 4 ( जाने कैसे – वर्णांधता का दोष आनुवांशिक है जिसमें व्यक्ति कुछ रंगों (प्रमुख रूप से लाल तथा हरे रंग) में विभेद नहीं कर पाता है, इसे किसी लेंस के द्वारा दूर नहीं किया जा सकता है।
प्रश्न 15- किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम टेलिस्कोप के माध्यम से रात्रि में आसमान देखा ।
1.न्यूटन
2.कॉपरनिकस
3.गैलीलियो
4.माइकल फैराडे
उत्तर –3
प्रश्न 16- किस विद्युत चुंबकीय क्षेत्र में हाइड्रोजन परमाणु की लाइमैन श्रेणी आती है।
1.एक्स-रे
2.दृश्य
3.पराबैंगनी
4.अवरक्त
उत्तर – 3
प्रश्न 17- डेसिबल इकाई का प्रयोग किया जाता है ।
1.ऊष्मा की तीव्रता के लिए
2.रेडियो-तरंग की आवृत्ति के लिए
3.प्रकाश की गति के लिए
4.ध्वनि की तीव्रता के लिए
उत्तर – 4
प्रश्न 18- पत्थर को ठोकर मारने से व्यक्ति को चोट लगने का कारण है ।
1.जड़त्व
2.वेग
3.संवेग
4.प्रतिक्रिया
उत्तर – 4
प्रश्न 19- साइकिल का टायर अचानक फट जाता है, यह क्या दर्शाता है ।
1.समदाबी प्रक्रिया
2.समआयतनिक प्रक्रिया
3.समतापी प्रक्रिया
4.रुद्धोष्म प्रक्रिया
उत्तर – 4
प्रश्न 20- टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था।
1.लुई ब्रेल
2.आर. ए. मिल्लीकन
3.लॉरेंस
4.जे. एल. बेयर्ड
उत्तर –4
प्रश्न 21- बॉल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है।
1.श्यानता
2.पृष्ठीय तनाव
3.गुरुत्वीय बल
4.बॉयल का नियम
उत्तर – 3
प्रश्न 22- दाब के मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
1.एनिमोमीटर
2.थर्मोमीटर
3.एनरॉयड बैरोमीटर
4.हाइग्रोमीटर
उत्तर – 3
प्रश्न 23- निम्न कण एक ही गतिज ऊर्जा के साथ चल रहे है । उनमें से सबसे अधिक संवेग किसका है ।
1.डयूट्रॉन
2.प्रोटॉन
3.एल्फा-कण
4.इलेक्ट्रॉन
उत्तर – 3
प्रश्न 24- हाइड्रोलिक प्रेस में किसका उपयोग होता है।
1.पास्कल नियम
2.आर्किमिडीज सिद्धांत
3.बर्नोली का सिद्धांत
4.बॉयल का नियम
उत्तर – 1
प्रश्न 25- तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है।
1.कॉपर
2.एल्युमिनियम
3.जिंक
4.लोहा
उत्तर – 1
Physics MCQ for Competitive Exams 01 | Click here |
Physics Notes PDF in Hindi | Click here |
रसायन विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट | Click here |