भारत के किस राज्य के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते है ? : इस प्रश्न को अंग्रेजी में People
of which state of India make vegetable with snake oil? पूछे जा सकते है दोस्तों
अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए बहुत ही मजेदार प्रश्न ले
कर आये है जो हमें अवश्य पता होना चाहिए दोस्तों आप सभी को हम आपको इस लेख के माध्यम से
सामान्य ज्ञान के टॉप प्रश्न उत्तर ले कर आये है जो कि आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत
ही महत्वपूर्ण हो सकते है । आपको हम हमारे द्वारा पूछे गया सवाल का सही उत्तर भी बताने वाले है
इस लेख में अतः आप इस लेख को सरसरी नजर से अवश्य पढ़े । और अपने प्रिय दोस्तों के पास भी
शेयर करें । हमें जानकर बेहद खुशी होगी ।
भारत के किस राज्य के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते है ?
सवाल -सभी आई. सी. सी. खिताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम कौन बनी है ।
जवाब -ऑस्ट्रेलिया
सवाल -भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ।
जवाब -अमित अग्रवाल
सवाल – 5वें राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक के अनुसार किस राज्य ने बड़े राज्यों में शीर्ष रैकिंग हासिल की है ।
जवाब -केरल
सवाल -जी-20 विकास मंत्रियों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ।
जवाब -वाराणसी में
सवाल -उगते सूर्य की भूमि किस देश को कहा जाता है ।
जवाब -जापान को
सवाल -विश्व का सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश कौन सा है ।
जवाब -चीन
सवाल -कुरकुरे के पैकेट में कौन सी गैस भरी जाती है ।
जवाब -नाइट्रोजन
सवाल -हाल ही में कहाँ पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्धाटन किया है ।
जवाब -नई दिल्ली में
सवाल -हाल ही में दुनिया की सबसे शक्तिशाली हाइपरसोनिक पवन सुरंग कहाँ खोली गई है ।
जवाब -चीन में
सवाल -विश्व की पहली घडी किस देश में बनाई गई थी ।
जवाब -इंग्लैड में
सवाल -सौरमण्डल का सबसे हल्का ग्रह कौन सा है ।
जवाब -शनि ग्रह
सवाल -भारत के किस राज्य में बांस की खेती सबसे अधिक होती है ।
जवाब -बिहार में
सवाल -चांद पर सबसे पहले पानी की खोज किस देश ने की थी ।
जवाब -भारत ने
सवाल -खुशबूओ का शहर किसे कहा जाता है ।
जवाब -कन्नौज को
सवाल -मिस वर्ल्ड पेजेंट 2023 का आयोजन किस देश में किया जायेगा ।
जवाब -भारत में
सवाल -इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन जूनियर वर्ल्ड कप की मेडल लिस्ट में भारत किस स्थान पर रहा है ।
जवाब -पहले स्थान पर
सवाल -वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड किस खिलाड़ी के नाम है ।
जवाब -विराट कोहिली
सवाल – भारत के किस राज्य के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते है ?
जवाब – सिक्किम
सवाल -गाँधी जी से पहले भारतीय नोट पर किसकी तस्वीर थी ।
जवाब -अशोक स्तंभ की
ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका जाने
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
पंचायत विभाग लेखपाल और डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती | Click here |
ऐसा कौन सी चीज है जो छूने से गायब हो जाता है |
Click here |