NTA JNU Non Teaching Various GK Quiz 2023 : नमस्कार दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग के पद पर बहुत से पद निकाले गये है उनके लिए खास कर के सामान्य
ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में अध्ययन करगे आप सभी को बता दू कि ये सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है
क्योंकि ये प्रश्न चुन चुन कर लिये गये है इस परीक्षा के सिलेबस के अनुसार देखते हुए ये सभी प्रश्न बनाये गये है एक
बार आप परीक्षा देने से पहले इसे अवश्य पढ़े । इसमें कुल 25 प्रश्न होगे तथा ये सभी प्रश्न अति महत्वपुर्ण होगे परीक्षा
की दृष्टि से । इसे भी जाने – मीरा सेठ समिति का सम्बन्ध हथकरघे के के विकास से है । भारत में हैण्डलूज के विकास के
लिए अनेक समितियों का गठन किया जा चुका है इसमें 1942 में गठित तथ्य प्राप्ति समिति तथा 1995 में गठित मीरा
सेठ समिति महत्वपूर्ण है।
NTA JNU Non Teaching Various GK Quiz 2023

प्रश्न 01 – आजाद हिन्द फौज दिवस किस तिथि को मनाया गया था ।
[A] 12 नवम्बर, 1945 को
[B] 11 नवम्बर, 1945 को
[C] 5 नवंबर, 1945 को
[D] 10 नवंबर , 1945 को
Answer:- 12 नवम्बर, 1945 को
प्रश्न 02 – किस पहले अध्यक्ष ने औपचारिक विग त्यागकर गांधी टोपी पहनकर सदन की अध्यक्षता की ।
[A] सत्य नारायण सिन्हा
[B] डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
[C] संजीव रिड्डी
[D] जी.वी. मावलंकर
Answer:- जी.वी. मावलंकर
प्रश्न 03 – छठी शताब्दी ईसा पूर्व के सोलह महाजनपदों के विषय में निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रंथ में सूचना मिलती है ।
[A] दीपवंश
[B] दीधनिकाय
[C] अंगुत्तरनिकाय
[D] त्रिपिटक
Answer:- अंगुत्तरनिकाय
प्रश्न 04 – मंगोल आक्रमणकारी कुतलुग ख्वाजा ने भारत पर किसके शासनकाल में आक्रमण किया ।
[A] बलबन
[B] जलालुद्दीन खिलजी
[C] गियासुद्दीन तुगलक
[D] अलाउद्दीन खिलजी
Answer:- अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न 05 – निम्नलिखित दक्कन की सल्तनतों में से किस एक का शासक रामराय के विरुद्ध 1565 के तालिकोटा युद्ध में बने विशाल गठबन्धन में सम्मिलित नहीं हुआ था।
[A] बीजापुर
[B] गोलकुण्डा
[C] बरार
[D] बीदर
Answer:- गोलकुण्डा
प्रश्न 06 – पंचायत राज सर्वप्रथम कहाँ आरंभ किया गया था ।
[A] तमिलनाडू में
[B] आंध्र प्रदेश में
[C] गुजरात में
[D] राजस्थान में
Answer:- राजस्थान में
प्रश्न 07 – निम्न में से किसने एज ऑफ कन्सेन्ट एक्ट, 1891 में प्रस्तावित बालिकाओं की विवाह योग्य आयु की सीमा को 10 वर्ष से बढ़ाकर 12 वर्ष करने का विरोध किया ।
[A] महोदव गोविन्द रानाडे
[B] स्वामी विवेकानन्द
[C] गोपाल कृष्ण गोखले
[D] बाल गंगाधर तिलक
Answer:- बाल गंगाधर तिलक
प्रश्न 08 – भारत के साथ समुद्री व्यापार आरंभ करने में निम्न में कौन अग्रणी थे ।
[A] डच
[B] पुर्तगाली
[C] अंग्रेज
[D] फ्रांसीसी
Answer:- पुर्तगाली
प्रश्न 09 – ब्रिटिश पार्लियामेंट ने ईस्ट ईंडिया कम्पनी के प्रशासन में सुधार लाने के लिए रेग्युलेटिंग ऐक्ट पारित किया , वर्ष –
[A] 1773 में
[B] 1775 में
[C] 1853 में
[D] 1855 में
Answer:- 1773 में
प्रश्न 10 – ईस्ट इंडिया कंपनी का चीन के साथ व्यापार करने का एकाधिकार समाप्त किया गया ।
[A] 1793 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
[B] 1813 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
[C] 1833 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
[D] 1853 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
Answer:- 1833 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
प्रश्न 11 – बौद्ध साहित्य में मिलिन्दपन्हों ऐसी प्रश्नोत्तरी के रूप में मिलती है जिसके दो प्रमुख चरित्र है , नागषेण तथा –
[A] कनिष्क
[B] मिनांडर
[C] अंतियालसिदास
[D] यूथिडिमस
Answer:- मिनांडर
प्रश्न 12 – 1908 में मुस्लिम लीग के स्थायी अध्यक्ष के रूप में किसका चुनाव हुआ था।
[A] नवाब सलीमुल्ला
[B] आगा खाँ
[C] सैयद अहमद खाँ
[D] सैयद अमीर अली
Answer:- आगा खाँ
ऑनलाइऩ पैसा कमाने का तरीका जाने
प्रश्न 13 – डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती थी ।
[A] अफगानिस्तान
[B] बर्मा
[C] तिब्बत
[D] नेपाल
Answer:- अफगानिस्तान
प्रश्न 14 – भारत की निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है ।
[A] अरावली
[B] अजन्ता
[C] सतपुड़ा
[D] सहयाद्रि
Answer:- अजन्ता
प्रश्न 15 – भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसे भारत का कोहिनूर कहा जाता है ।
[A] आंध्र प्रदेश
[B] केरल
[C] राजस्थान
[D] मध्य प्रदेश
Answer:- आंध्र प्रदेश
प्रश्न 16 – भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक कौन सा राज्य है ।
[A] महाराष्ट्र
[B] मध्य प्रदेश
[C] केरल
[D] पंजाब
Answer:- मध्य प्रदेश
प्रश्न 17 – प्रत्येक वर्ष 3 जनवरी को पृथ्वी, सूर्य के नजदीक होती है । निम्नलिखित में से किस तारीख को पृथ्वी सूर्य से अत्याधिक दूरी पर होती है ।
[A] 25 दिसम्बर को
[B] 3 जुलाई को
[C] 25 जून को
[D] 4 जुलाई को
Answer:- 25 जून को
प्रश्न 18 – एक निश्चित पते पर किसी एब्यूजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है।
[A] ई-मेल स्पूफिंग
[B] ई-मेल स्पेमिंग
[C] कोई नही
[D] ई-मेल बम्बिंग
Answer:- ई-मेल बम्बिंग
प्रश्न 19 – सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली जिसे उपयोगकर्ता ई-मेल का पता ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त करते है , वह है ।
[A] लॉगिन
[B] पासवर्ड
[C] आर्ची
[D] फिंगर
Answer:- फिंगर
प्रश्न 20 – आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है । इन लैम्पों में निम्न में से किसका उपयोग करते है ।
[A] सोडियम का
[B] नियॉन का
[C] नाइट्रोजन का
[D] हाइड्रोजन का
Answer:- सोडियम का
प्रश्न 21 – पाश्चुराइजेशन एक प्रकिया है जिसमें –
[A] दूध को बहुत कम तापमान पर 24 घंटे तक रखा जाता है
[B] दूध को 8 घंटे तक गर्म किया जाता है
[C] दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है ।
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer:- C
प्रश्न 22 – परमाणु बम में ऊर्जा निम्नलिखित में से किसके कारण निकलती है ।
[A] रासायनिक अभिक्रिया
[B] नाभिकीय विखण्डन
[C] नाभिकीय संलयन
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer:- नाभिकीय विखण्डन
प्रश्न 23 – हरगोविन्द खुराना को किस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था।
[A] प्रयोगशाला में जीन संश्लेषण
[B] आनुवंशिकता के नियम
[C] केन्द्रक
[D] उत्परिवर्तन
Answer:- प्रयोगशाला में जीन संश्लेषण
प्रश्न 24 – भारत में राष्ट्रयी आय समंको का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ।
[A] योजना आयोग
[B] वित्त मंत्रालय
[C] भारतीय रिजर्व बैंक
[D] केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
Answer:- केन्द्रीय संख्यिकीय संगठन
प्रश्न 25 – भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है ।
[A] अनुच्छेद 256
[B] अनुच्छेद 293
[C] अनुच्छेद 280 (1)
[D]अनुच्छेद 356
Answer:- अनुच्छेद 280(1)
इसे भी जाने आप
स्पेशल नोट्स पी.डी.एफ. यहाँ से करें डाउनलोड | क्लिक करें |
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आप | क्लिक करें |
SSC MTS Special Notes PDF | Click here |