National Flag GK Important Question in Hindi

National Flag GK Important Question in Hindi : जय हिन्द दोस्तों आज के इस लेख में हम भारत के तिरंगे से सम्बन्धित

महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जानगे इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य प्रश्न पूछे जा  सकते है । भारत के

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है जो तीन रंग की क्षैतिज पट्टियों के बीच नीले रंग के एक चक्र द्वारा सुशोभित ध्वज है । इसमें

तीन समान चौड़ाई की क्षैतिज पट्टियाँ है , जिनमें सबसे ऊपर केसरिया रंग की पट्टी जो देश की ताकत और साहस को

दर्शाती है , बीच में श्वेत पट्टी जो धर्म चक्र के साथ शांति और सत्य का संकेत है और जो नीचे गहरे हरे रंग का पट्टी

देश के शुभ, विकास और उर्वरक को दर्शाता है । आप को पता ही होगा कि राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई और चौड़ाई का

अनुपात 3:2 है । सफेद पट्टी के मध्य में गहरे नीले रंग का एक चक्र है जिसमें 24 तिलियाँ है । यह भारत निरंतर

प्रगतिशील का प्रतिक है । इस चक्र का व्यास लगभग सफेद पट्टी की चौड़ाई के बराबर होता है व इसका रूप रेखा

सारनाथ में स्थित अशोक स्तंभ के शेर के शीर्षफलक के चक्र में दिखने वाले की तरह होता है । 

National Flag GK Important Question in Hindi

National Flag GK Important Question in Hindi
National Flag GK Important Question in Hindi

प्रश्न 01- भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में हरा रंग … का प्रतीक है ।

1.मिट्टी और समृद्धि से संबंध

2.वीरता

3.त्याग

4.सत्य

उत्तर – मिट्टी और समृद्धि से संबंध है 

प्रश्न 02- भारत के वर्तमान राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था । 

1.महात्मा गाँधी

2.सुभाष चन्द्र बोस 

3.जवाहर लाल नेहरू

4.पिंगली वैकेया नायडू 

उत्तर-पिंगली वैकेया नायडू

प्रश्न 03- हर वर्ष राष्ट्रीय ध्वज ( झंडा) दिवस कब मनाया जाता है । 

1.26 जनवरी

2.2 अक्टूबर 

3.15 अगस्त 

4.22 जुलाई

उत्तर – 22 जुलाई

प्रश्न 04- संविधान सभा के झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे ।

1.सी. राजगोपालचारी

2.बी.आर. अम्बेडकर

3.राजेंद्र प्रसाद 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न 05- स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर सबसे ज्यादा बार ( 17 बार) झंडा किसने फहराने का रिकॉर्ड किसके नाम है ।

1.इंदिरा गाँधी

2.नरेंद्र मोदी 

3.राजीव गाँधी

4.जवाहर लाल नेहरू 

उत्तर – जवाहर लाल नेहरू 

प्रश्न 06- भारत के राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात कितना होता है ।

1.1:2

2.2:3

3.3:4

4.2:5

उत्तर – 3:2

प्रश्न 07- स्वतन्त्रता  दिवस यानि 15 अगस्त को भारत का ध्वजारोहण कौन करते है ।

1.रक्षा मंत्री

2.राष्ट्रपति

3.दिल्ली के मुख्यमंत्री

4.प्रधानमंत्री

उत्तर – प्रधानमंत्री

प्रश्न 08- 26 जनवरी यानि Republic Day  के दिन ध्वजारोहण कौन करते है । 

1.राज्यपाल

2.मुख्यमंत्री

3.भारत के राष्ट्रपति 

4.प्रधानमंत्री

उत्तर -भारत का राष्ट्रपति 

प्रश्न 09- राष्ट्रगान पहली बार कहाँ गाया गया था । 

1.1931, कलकत्ता अधिवेशन

2.1955 कलकत्ता अधिवेशन

3.1940 कलकत्ता  अधिवेशन

4.1911 कलकत्ता अधिवेशन

उत्तर – 1911 कलकत्ता अधिवेशन

प्रश्न 10- भारत के तिरंगे झंडे मे चरखे की जगह चक्र कब अस्तित्व में आया ।

1.28 दिसम्बर , 1966 को 

2.15 अगस्त, 1947 को 

3.22 जुलाई , 1947 को 

4.26 जनवरी , 1950 को 

उत्तर – 22 जुलाई, 1947 को 

प्रश्न 11- यह कथन किसका है एक ध्वज ने सिर्फ हमारी स्वतंत्रता बल्कि सभी लोगों की स्वतंत्रता का प्रतीक है ।

1.राजेंद्र प्रसाद

2.जवाहर लाल नेहरू

3.पिंगली वैकेया

4.महात्मा गाँधी

उत्तर – जवाहर लाल नेहरू

प्रश्न 12- भारत का राष्ट्रीय गीत कौन सा है ।

1.जय हो 

2.वन्दे मातरम्

3.जन गण मन 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – वन्दे मातरम् ( भारत का राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम है जिसके रचयिता बंकीमचंद्र चट्टोपाध्याय जी है वन्दे मातरम् गाने के समय अवधि 65 सेकेंड लगता है । राष्ट्रीय गीत पहली बार 1896 में कलकत्ता यानि 12 वे अधिवेशन में गया गया था ।

प्रश्न 13- सुप्रीम कोर्ट ने किस अनुच्छेद के तहत ध्वज फहराने के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में घोषित किया है ।

1.अनुच्छेद 36

2.अनुच्छेद 21

3.अनुच्छेद 19 (A)

4.अनुच्छेद 17

उत्तर – अनुच्छेद 19 (A) से 

प्रश्न 14- भारत के राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह्र की आधार पट्टी पर अंकित शब्द सत्यमेव जयते किससे लिया गया है ।

1.ऋग्वेद से

2.मुंडकोपनिषद् से 

3.आनंद मठ से 

4.कौटिल्य के बुक से 

उत्तर – मुंडकोपनिषद् से 

प्रश्न 15- भारत का राष्ट्रीय पंचांग कब अपनाया गया था ।

1.1965 में

2.1955 में

3.1947 में

4.1957 में

उत्तर – 1957 में

उत्तर – 1957 में ( यह 22 मार्च 1957 को शक पंचांग को ग्रिगोरियर कैलेंडर के साथ राष्ट्रीय पंचांग के रूप में अपनाया गया था । भारत का राष्ट्रीय पंचांग जो शक संवत पर आधारित है । 

प्रश्न 16- देश में किस कानून के तहत तिरंगे को फहराने के नियम निर्धारित किए गए है।

1.भारतीय ध्वज संहिता

2.फ्लैंग कोड ऑफ इंडिया

3.1 और 2 दोनों 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1 और 2 दोनों  सही 

प्रश्न 17 – यह कथन किसका है; “एक ध्वज/ झंडा न सिर्फ हमारी स्वतंत्रता बल्कि सभी लोगों की स्वतंत्रता का प्रतीक है।

1.डॉ. भीमराव अम्बेडकर

2.जवाहर लाल नेहरू

3.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

4.इन्दिरा गाँधी

उत्तर – जवाहर लाल नेहरू

प्रश्न 18-भारत के तिरंगे झंडे के बारे में कौन सा कथन सही नही है?

1.ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 2:3 है

2.सफेद पट्टी के मध्य में एक ‘चक्र’ है जो की प्रगति और गतिशीलता का प्रतीक है

3.झंडे के बीच का चक्र अशोक चक्र से लिया गया है

4.इस “चक्र” का व्यास, ध्वज की सफेद पट्टी की चौड़ाई के तीन-चौथाई के लगभग है
 

उत्तर-  ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 है

प्रश्न 19- राष्ट्रीय झंडा कहाँ पर फहराया जा सकता है?

1.राष्ट्रपति भवन

2.संसद भवन

3.आम लोगों के घरों पर भी

उत्तर- उपर्युक्त सभी

प्रश्न 20-राष्ट्रीय झंडा फहराते समय सबसे ऊपर कौन सा रंग रहता है?

1.हरा

2.सफ़ेद

3.केसरिया

4.लाल

उत्तर- केसरिया

इसे भी जाने आप 

 

National Flag GK Important Question in Hindi PDF

                                                           ↑↑

Exams Study Notes PDF Free Download करें Click here 
SSC GD GK Quiz Free  Click here
Polity Quiz + Notes यहाँ से डाउनलोड करें  Click here 

 

error: Content is protected !!