Multiple Choice Questions on Indian Economy

इस लेख में हम Multiple Choice Questions on Indian Economy  से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जानगे ये प्रश्न विगत

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है

Multiple Choice Questions on Indian Economy  से पूछे जाने वाले प्रश्न इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रैक्टिस सेट न. 09 है

अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से लेकर प्रैक्टिस सेट 08 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है ।

Multiple Choice Questions on Indian Economy

Multiple Choice Questions on Indian Economy
Multiple Choice Questions on Indian Economy 09

 

प्रश्न 01- जीवन की भौतिक गुणवत्ता सूचकांक विधि को किसने दिया ।

1.अन्तर्राष्ट्रीय मु्द्रा कोष

2.मॉरिश – डी – मारिश

3.महबूब – उल – हक

4.अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

उत्तर – 2

प्रश्न 02- अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्रक द्वारा प्राथमिक क्षेत्रक के उत्पादों को कच्चे मालों की तरह उपयोग किया जाता है।

1.तृतीयक क्षेत्रक

2.सेवा क्षेत्रक

3.द्तीयक क्षेत्रक

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 03- शब्द ओइकोनोमिया, जिससे इकोनॉमिक्स अर्थात् अर्थशास्त्र शब्द निकला है, का शाब्दिक अर्थ क्या है ।

1.राजकोषीय प्रबन्धन

2.व्यक्तिगत प्रबन्धन

3.घरेलू प्रबन्धन

4.राजनीतिक प्रबन्धन

उत्तर – 3

प्रश्न 04- किसी देश के लोगों के आय के वितरण को प्रदर्शित करने वाला गिनी गुणांक किस वक्र पर आधारित है ।

1.लारेंस वक्र

2.लॉफर वक्र

3.ग्रेट गेट्सवी वक्र

4.फिलिप्स चक्र

उत्तर – 1

प्रश्न 05- राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किसके सहयोग से की गई है ।

1.जापान

2.सोवियत रूस

3.यू.के. 

4.जर्मनी

उत्तर – 4

प्रश्न 06- निम्नलिखित में से किस शहर में भारतीय प्रबन्धकीय संस्थान स्थित नहीं है ।

1.कोझिकोडे

2.लखनऊ

3.इन्दौर

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 4

प्रश्न 06- 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का लगभग कितने प्रतिशत है ।

1.16.7%

2.15.7%

3.17.5%

4.16.7%

उत्तर – 3

प्रश्न 07- भारत में राष्ट्रीय आय समकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है।

1.योजना आयोग 

2.वित्त आयोग 

3.भारतीय रिजर्व बैक

4.केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

उत्तर -4

प्रश्न 08- निम्नलिखित में किस स्थान पर भारत सरकार के टकसाल स्थित नहीं है ।

1.नोएडा में

2.चेन्नई में

3.हैदराबाद में

4.मुम्बई में

उत्तर – 2

प्रश्न 09- भारत बैंक नोट कागज कारखाना  प्राइवेट लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ स्थित है।

1.नोएडा में

2.बंगलुरू में

3.चेन्नई में

4.हैदराबाद में

उत्तर – 2

प्रश्न 10- भारत सरकार कितने मूल्य तक के सिक्के जारी कर सकती है।

1.100

2.1000

3.10,000

4.500

उत्तर – 3 ( सिक्का अधिनियम 2011 के अनुसार, भारत सरकार 1000 रुपये तक के सिक्के जारी कर सकती है

प्रश्न 11- एशियाई विकास बैंक  ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय खोला है।

1.मुम्बई 

2.बंगलुरू

3.कोलकाता

4.नई दिल्ली

उत्तर – 4

प्रश्न 12- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के संबंध  में कौन सा कथन सही है ।

1.यह संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेन्सी नहीं है 

2.यह विश्व के किसी भी देश को ऋण प्रदान कर सकती है

3.यह किसी देश की राज्य सरकार को ऋण प्रदान कर सकती है 

4.यह केवल सदस्य देश को ही ऋण प्रदान कर सकती है 

उत्तर – 4

प्रश्न 13- रोजगार गुणक सिद्धान्त की अवधारणा का प्रतिपादन किया था ।

1.जे. एम. क्लार्क ने

2.जे. एम. कीन्स ने

3.आर. एफ. काहन ने 

4.ए. अफ्टेलियन ने

उत्तर – 3

प्रश्न 14- मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है ।

1.निजी व सार्वजनिक उद्योगों का सहअस्तित्व

2.निर्धन व अमीरों का सहअस्तित्व 

3.लघु व विशाल उद्योगों का सहअस्तित्व

4.कृषि  व उद्योगों की एक साथ वृद्धि

उत्तर – 1

प्रश्न 15 – सरकार ने किस तारीख से चरणबद्ध ढंग से सभी आभूषणों के लिए हॉलमार्क को अनिवार्य बनाने का फैसला किया था।

1.1 जनवरी , 2008

2.1 अप्रैल, 2008

3.1 जनवरी , 2010

3.1 जनवरी , 2009

उत्तर – 1

प्रश्न 16- साख नियन्त्रण के परिमाणात्मक उपायों में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है।

1.खुले बाजार की क्रियाएँ

2.बैक दर

3.ऋणों के लिए मार्जिन आवश्यकताएँ

4.वैधानिक तरलता अनुपात

उत्तर – 3

प्रश्न 17-  चौदहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है ।

1.मोहन धारिया

2.वाई वी. रेड्डी

3.ए. एम. खुसरो

4.प्रणम मुखर्जी

उत्तर – 2

प्रश्न 18- निम्नलिखित में से कौन सी पंचवर्षीय योजना अपनी अवधि पूरी होने के एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित की गई थी ।

1.आठवी

2.तीसरी

3.पाँचवी

4.दूसरी

उत्तर- 3

प्रश्न 19- एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है।

1.हांगकांग

2.मनीला

3.टोकियो

4.सिंगापुर

उत्तर – 2

प्रश्न 20-  2011 की जनणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में 1991-2001 की अवधि में जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक रही है ।

1.राजस्थान

2.मेघालय

3.मणिपुर

4.मध्य प्रदेश

उत्तर – 2

प्रश्न 21- नरसिंहम समिति ने किस सम्बन्ध में अपने सुझाव केन्द्र सरकार को दिए थे ।

1.उच्च शिक्षा सुधार सम्बन्धी

2.कर संरचना सुधार सम्बन्धी

3.बैंकिंग  संरचना सुधार सम्बन्धी

4.पंचवर्षीय योजनाओं के क्रियान्वयन सुधार सम्बन्धी

उत्तर – 3

प्रश्न 22- अन्तर्राष्ट्रीय टेलीफोन सेवा (ISD) उपलब्ध कराने वाली  सार्वजनिक क्षेत्र की विदेश संचार निगम लि0 का प्रबन्धन अब निजी क्षेत्र के किस औद्योगिक घराने के अधीन चला गया है।

1.गोयनका

2.टाटा

3.अम्बानी

4.बिड़ला

उत्तर – 2

प्रश्न 23- अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम अपनाया गया था।

1.चीन में

2.पोलैण्ड में

3.भारत में

4.सोवियत संघ में

उत्तर – 4

प्रश्न 24- खुले बाजार  की क्रियाएँ निम्नलिखित में से किस नीति का अंग है ।

1.आय नीति

2.साख नीति

3.राजकोषीय नीति

4.श्रम नीति 

उत्तर- 2

प्रश्न 25- मालिक के कब्जे वाले भवनों का आरोपित सकल किराया, निम्नलिखित में से किसका हिस्सा होता है ।

1.मध्यवर्ती उपभोग

2.अन्तिम उपभोग

3.पूँजी निर्माण

4.उपभोक्ता टिकाऊ पदार्थ

उत्तर – 2

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और भारतीय अर्थव्यवस्था का नोट्स डाउनलोड करें .

Multiple Choice Questions on Indian Economy ( 01 -08)  Click here
Polity Quiz for All Exams  Click here
Indian Economy Notes PDF  Click here
error: Content is protected !!