MP GK In Hindi Question Answer : जय हिन्द मेरे प्रिय दोस्तों आज के इस लेख में मध्य प्रदेश सामान्य
ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जानगे जो मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अति
महत्वपूर्ण है दोस्तों एक बार आप अवश्य पढ़े परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण अध्याय है तो आइये जानते है । MP
GK In Hindi Question Answer मध्य प्रदेश भारत का एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है । इसकी
स्थापना 1 नवंबर 2000 को किया गया था तथा यह क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य था । इस दिन
मध्य प्रदेश राज्य से 16 जिले अलग अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई थी । मध्य प्रदेश की सीमाएँ इसके 5
राज्यों से मिलती है । उत्तर में उत्तर प्रदेश, पूर्व में छत्तीसगढ़ और दक्षिण में महाराष्ट्र और पश्चि्म में गुजरात और
उत्तर – पश्चिम में राजस्थान मध्य प्रदेश हीरे और तांबे का सबसे बड़ा भंडार है । अपने क्षेत्र की 30 प्रतिशत से अधिक
वन पाये जाते है ।
MP GK In Hindi Question Answer
प्रश्न – बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान पूर्व में शहडोल जिले में आता था अब किस जिले में आता है ।
उत्तर – उमरिया में
प्रश्न – किस जनजाति के मूल निवास कोटा ( राजस्थान) और गुना (मध्य प्रदेश ) तक का क्षेत्र है ।
उत्तर – सहरिया
प्रश्न – ब्रडरी नामक जाति का बारहसिंगा केवल एक ही राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है ।
उत्तर – कान्हा किसली में
प्रश्न – मध्य प्रदेश में भिलाव वन उपज कहाँ से एकत्रित की जाती है ।
उत्तर – छिन्दवाड़ा में
प्रश्न – मध्य प्रदेश में 1857 की क्रान्ति का विद्रोह सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ।
उत्तर – बानपुर और सागर में
प्रश्न – धार के दुर्ग का पुनर्निमार्ण किस मुस्लिम शासन ने किया था ।
उत्तर – मुहम्मद तुगलक ने
प्रश्न – मध्यभारत के पठार का प्रमुख चीनी कारखाना डबरा किस जिले में स्थित है।
उत्तर – ग्वालियर में
प्रश्न मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक वन पाया जाता है ।
उत्तर – मण्डला में
प्रश्न – 1923 में कहाँ से झण्डा सत्याग्रह के शुभारम्भ हुआ था ।
उत्तर – जबलपुर से
प्रश्न -पादप एवं जीवाश्म के लिए कौन सा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है ।
उत्तर – फासिल
प्रश्न – मध्य प्रदेश में सॉची में किस समुदाय का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है ।
उत्तर – बौद्ध
प्रश्न – मध्य प्रदेश राज्य से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते है ।
उत्तर – बाइस
प्रश्न – विश्वविद्ख्यात खजुराहो मन्दिर का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था ।
उत्तर – 950-1050 ई. के मध्य में
प्रश्न – मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक गेहुँ का उत्पादन होता है ।
उत्तर – होशंगाबाद में
प्रश्न – मध्य प्रदेश में कहाँ पर न्यूनतम तापमान रहता है ।
उत्तर – पंचमढ़ी में
प्रश्न – गुजरात के सरदार सरोवर बांध में मध्य प्रदेश की कितनी प्रतिशत साझेदारी है ।
उत्तर – 57 प्रतिशत
प्रश्न – राज्य में नगरीकरण की वृद्धि दर कितनी प्रतिशत है ।
उत्तर – 20.3 प्रतिशत
प्रश्न – मध्य प्रदेश के किस शिलालेख में शिव मन्दिर निर्माण का उल्लेख मिलता है।
उत्तर – इन्द्रगढ़ में
प्रश्न – हेलियोडोरस द्वारा बनाया गया प्रकाश स्तंभ मध्य प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है।
उत्तर – विदिशा में
और भी जाने यहाँ से – क्लिक करें
भारतीय संविधान नोट्स + क्वीज – क्लिक करें
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें आप – क्लिक करें