Most Important Indian Polity MCQ

Most Important Indian Polity MCQ : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम भारतीय संविधान से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में 

प्रश्न उत्तर जानगे आप सभी को बता ही होगा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय संविधान से प्रश्न अवश्य पूछे जाते है ये प्रश्न बहुत

ही महत्वपूर्ण है क्योंकि ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए 

महत्वपूर्ण है आप को बता दू के ये प्रैक्ट्रिस सेट 12 है दोस्तों अगर आप प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर 11 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये 

लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है ।

Most Important Indian Polity MCQ

Most Important Indian Polity MCQ
Most Important Indian Polity MCQ

प्रश्न 01- लोकसभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है ।

1.18 वर्ष 

2.21 वर्ष 

3.25 वर्ष 

4.30 वर्ष

उत्तर – 3

प्रश्न 02- निम्न सांविधानिक संशोधन में से कौन से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या में वृ्द्धि करने से संबंधित है।

1.6 वाँ और 22 वाँ

2.7 वाँ और 31 वाँ

3.12 वाँ तथा 38 वाँ

4.11 वाँ तथा 42 वाँ

उत्तर – 2

प्रश्न 03- वित्त विधेयक को प्रस्तुत करने के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है।

1.वित्त विधेयक राज्यसभा में प्रस्तुत होता है ।

2.यह संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है 

3.यह लोकसभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है

4.यह लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है ।

उत्तर – 4

प्रश्न 04- संविधान के किस अनुच्छेद के तहत उच्चतम न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीश नियुक्त किये जाते है ।

1.अनुच्छेद 124

2.अनुच्छेद 126

3.अनुच्छेद 127

4.अनुच्छेद 125

उत्तर – 3

प्रश्न 05- पी.आई. एल. (PIL) है ।

1.पब्लिक इन्टरेस्ट लिटिगेशन

2.पब्लिक इन्वेस्टमेंट लिटिगेशन

3.पब्लिक इन्क्वायरी लिटिमेशन

4.प्राइवेट इन्वेस्टमेंट लिटिगेशन

उत्तर – 1

प्रश्न 06- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति होती है।

1.अनुच्छेद 146

2.अनुच्छेद 148

3.अनुच्छेद 147

4.अनुच्छेद 149

उत्तर – 2

प्रश्न 07- भारतीय न्यायिक व्यवस्था में जब जनहित याचिका को शामिल किया गया उस समय भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे ।

1.एम. हिदायतुल्ला

2.पी.एन. भगवती

3.ए.एम. अहमदी

4.ए.एस. आनन्द

उत्तर – 2

प्रश्न 08- राज्य विधान सभाओं में आंग्ल – भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है ।

1.अनुच्छेद 330

2.अनुच्छेद 332

3.अनुच्छेद 331

4.अनुच्छेद 333

उत्तर – 4

प्रश्न 09- बिना विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समय तक पद पर बना रहा सकता है ।

1.एक वर्ष

2.छः माह

3.तीन वर्ष

4.तीन माह

उत्तर – 2

प्रश्न 10-  विधान सभा के सदस्य के लिए  न्यूनतम आयु क्या विहित की गई है ।

1.18 वर्ष

2.25 वर्ष 

3.21 वर्ष 

4.कोई आयु सीमा नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 11- एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका से कहा जाता है कि वह , एक कार्य करे जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अन्तर्गत करना चाहिये  तथा, उस रिट (याचिका) को कहा जाता है।

1.बन्दी प्रत्यक्षीकरण

2.परमादेश

3.प्रतिषेध

4.अधिकार पृच्छा

उत्तर – 2

प्रश्न 12- महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान ( Indian Constitution) में संशोधन करके दिया गया है, वह है ।

1.1992 का 70वाँ संशोधन

2.1992 का 74 वाँ संशोधन

3.1992 का 73 वाँ संशोधन

4.1994 का 73 वाँ संशोधन

उत्तर – 3

प्रश्न 13- भारतीय संविधान के अंतर्गत  विषय तथा सम्बन्धित सूची के बारे में निम्न युग्मों में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है। ( विषय – सूची) 

1.वन – समवर्ती सूची 

2.जन स्वास्थ्य  – राज्य सूची 

3.डाकघर बचत बैंक  – संघीय सूची

4.शेयर बाजार  – समवर्ती सूची 

उत्तर – 4

प्रश्न 14- राष्ट्रीय विकास परिषद की अध्यक्षता कौन करता  था ।

1.भारत के योजना आयोग का उपाध्यक्ष

2.भारत का वित्त मंत्री

3.भारत का प्रधानमंत्री

4.भारत का राष्ट्रपति

उत्तर – 3

प्रश्न 15- नीति आयोग के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा एक सही नहीं है ।

1.इसका गठन योजना आयोग के स्थान पर किया गया है 

2.इसमें एक पूर्वकालिन अध्यक्ष होता है

3.इसका गठन जनवरी, 2015 में किया गया था 

4. यह सहकारी संघवाद के सिद्धान्त पर आधारित है।

उत्तर – 2

प्रश्न 16- संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सभा  आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है ।

1.315

2.316

3.317

4.318

उत्तर – 3

प्रश्न 17- निम्नलिखित मे से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रसाद का सिद्धांत उल्लिखित करता है।

1.अनुच्छेद 200

2.अनुच्छेद 310

3.अनुच्छेद 311

4.अनुच्छेद 301

उत्तर – 2

प्रश्न 18- भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई , वह कौन सा था ।

1.इंडियन काउंसिल एक्ट , 1892

2.काउंसिल एक्ट , 1909

3.गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919

4.गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935

उत्तर – 3

प्रश्न 19- निर्वाचन आयुक्त हटाया जा सकता है।

1.मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा

2.मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा

3.भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

4.प्रधानमंत्री द्वारा

उत्तर – 2

प्रश्न 20- नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहला बार प्रयोग किया गया, आम चुनाव में

1.1987 के 

2.1988 के 

3.1989 के 

4.1990 के

उत्तर – 3

प्रश्न 21- राजनीतिक दलों को संवैधानिक मान्यता प्रथम बार मिली वर्ष  –

1.1975 में

2.1977 में

3.1985 में

4.1995 में

उत्तर – 3

प्रश्न 22- राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है।

1.15 फरवरी को 

2.25 फरवरी को 

3.25 जनवरी को 

4.15 जनवरी को

उत्तर – 3

प्रश्न 23- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को संयुक्त राष्ट्रीय आयोग के किस संशोधन के अंतर्गत दो अलग निकायों में बांटा गया है।

1.42 वें संशोधन

2.44 वें संशोधन

3.89 वें संशोधन

4.93 वें संशोधन

उत्तर – 3

प्रश्न 24- किसी जाति तथा जनजाति को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति घोषित करने हेतु , शक्ति सम्पन्न सांविधानिक प्राधिकारी है ।

1.भारत का राष्ट्रपति

2.भारत का प्रधानमंत्री

3.समाज कल्याण मंत्री

4.अनु. जा. / अनु. जनजाति आयोग का अध्यक्ष 

उत्तर – 1

प्रश्न 25- निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था ।

1.42वाँ

2.44वाँ

3.46 वाँ

4.50 वाँ

उत्तर – 1

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और कुछ महत्वपूर्ण नोट्स डाउनलोड करें 

Indian Polity Quiz ( 01-11) तक यहाँ से दे Click here 
भारतीय संविधान नोट्स यहाँ से डाउनलोड करें  Click here 
भारतीय अर्थव्यवस्था मॉक टेस्ट यहाँ से दे + नोट्स Click here 
error: Content is protected !!