Most Important GK Question for SSC MTS Exams 2023

 

Most Important GK Question for SSC MTS Exams 2023 : आज के इस टॉपिक में हम एसएससी

एम.टी.एस. परीक्षा 2023 से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जानगे जो आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण

है आपको बता दू कि इसमें कुल 25 प्रश्न होगे तथा ये सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण है परीक्षा की दृष्टि से दोस्तों ये सभी

प्रश्न हमारे द्वारा विगत एसएससी के परीक्षा में बार बार पूछे गये प्रश्नों का संग्रह है । एक बार आप परीक्षा देने से पहले

एक बार आप अवश्य पढ़े । इसे भी जाने – किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है – चीन । संयुक्त

राष्ट्र  संघ का मुख्यालय कहाँ है – न्यूयॉर्क । किस खेल में फ्री – थ्रो शब्द का प्रयोग  किया जाता है  – बास्केटबॉल

किस सितार और तबले का जनक माना जाता है  – अमीर खुसरो । पृथ्वी तल पर कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों

का विस्तार (भू-भाग) पाया जाता है – 29.2 प्रतिशत । भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी – प्रतिभा पाटिल

वायुमंडल की सबसे निचली सतह को कहते है  – क्षोभमण्डल । भारत में पहली बार सार्वजानिक निर्माण विभाग की

स्थापना किसने की – लॉर्ड डलहौजी ने । फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की – लॉर्ड वेलेजली । खालसा पंथ

की स्थापना किसने की थी  – गुरु गोविन्द सिंह ने । जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है – उत्तराखंड

भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय  उद्यान कौन सा है  – हिमिस (जम्मू कश्मीर) । जाड़े में साइबेरियाई सारस भारत में कहाँ

दिखाई पड़ते है  – केवलादेव घाना पक्षी विहार । सरिस्का भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई – 1955

कान्हा भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई – 1995 । दुधवा भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस

वर्ष हुई – 1958 । गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नदी से जाना जाताहै – पद्मा । 

Most Important GK Question for SSC MTS Exams 2023

प्रश्न 01-भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को परिभाषित किया गया है ।

1.अनुच्छेद 12

2.अनुच्छेद 32

3.अनुच्छेद 42

4.अनुच्छेद 52

उत्तर – 1

प्रश्न 02-संघीय व्यवस्था में किस संस्था को संविधान का संतुलन चक्र माना जाता है ।

1.प्रेस

2.विधायिका

3.कार्यपालिका

4.न्यायपालिका

उत्तर – 4

प्रश्न 03-भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोक सभा के प्रति उत्तरदायी है ।

1.अनुच्छेद 74

2.अनुच्छेद 75

3.अनुच्छेद 76

4.अनुच्छेद 78

उत्तर – 2

प्रश्न 04-राजस्व बंदोबस्त की महलवाडी व्यवस्था की शुरूआत किस स्थान से हुई ।

1.बंगाल

2.बॉम्बे

3.मद्रास

4.उत्तर पश्चिमी प्रांत

उत्तर – 4

प्रश्न 05-भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है ।

1.भाग-3

2.भाग -2

3.भाग-4

4.भाग-5

उत्तर – 4

प्रश्न 06-राष्ट्र संघ द्वारा इटली पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के प्रति उत्तरदायी घटना थी ।

1.कोर्यू कांड

2.इथोपिया पर आक्रमण

3.स्पेन गृह युद्ध

4.अल्बनिया विजय

उत्तर – 2

प्रश्न 07-भारत का सर्वोच्च शौर्य सम्मान निम्न में से कौन सा है ।

1.परमवीर चक्र

2.वीर चक्र

3.महावीर चक्र

4.भारत रत्न

उत्तर – 1

प्रश्न 08-भारत का प्रथम वायु सेना अध्यक्ष कौन था । 

1.एयर मार्शल एस. मुखर्जी

2.मार्शल आर. डी. कटारी

3.एयर मार्शल एम. राजेन्द्र सिंह

4.जनरल करिअप्पा

उत्तर – 1

प्रश्न 09-ऐच्छिक मृत्यु का अधिकार प्रदान करने वाला विश्व का प्रथम देश निम्न में से कौन सा है ।

1.श्रीलंका

2.नीदरलैंड

3.सऊदी अरब

4.स्वीडन

उत्तर – 2

प्रश्न 10-आँखों पर बंधी  पट्टी और पट्टी और हाथ में तराजू लिए स्त्री किसके सूचक का प्रतीक है ।

1.प्रगति का प्रतीक

2.न्याय का प्रतीक

3.यातायात को जाने का संकेत

4.शंति का प्रतीक

उत्तर – 2

प्रश्न 11-सूरत किस नदी के तट पर स्थित है ।

1.तापी

2.कावेरी

3.नर्मदा

4.सोन

उत्तर – 1

प्रश्न 12-महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ।

1.12 बार

2.17 बार

3.16 बार

4.14 बार

उत्तर – 2

प्रश्न 13-सांची किस कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है।

1.ईसाई

2.जैन

3.इस्लाम

4.बौद्ध

उत्तर -4

प्रश्न 14-राज्य विधान सभा का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है।

1.अनुच्छेद 170

2.अनुच्छेद 169

3.अनुच्छेद 163

4.अनुच्छेद 174

उत्तर – 1

प्रश्न 15-संघ सूची , राज्य सूची तथा समवर्ती सूची का विस्तृत उल्लेख संविधान की किस अनुसूची में किया गया है ।

1.सातवी

2.आठवीं

3.नौवीं

4.छठी

उत्तर – 1

प्रश्न 16-भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सोने की खान है।

1.महाराष्ट्र

2.पंजाब

3.गुजरात

4.कर्नाटक

उत्तर – 4

प्रश्न 17-भारतीय मिसाइल कार्यक्रम का जनक किसे कहा जाता है ।

1.होमी जहाँगीर भाभा

2.रंगराजन

3.राजा रमन्ना

4.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

उत्तर – 4

प्रश्न 18-भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला कौन है । 

1.सुचेता कृपलानी

2.पी.नायडू

3.सरोजिनी नायडू

4.राजकुमारी अमृता कौर

उत्तर – 3

प्रश्न 19-ऑपरेशन फ्लड का संबंध निम्न में से किससे है । 

1.बाढ़ नियंत्रण से

2.गेहूँ उत्पादन से

3.दुग्ध उत्पादन से

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 20-किस वर्ष में भारतीय राज्यों का भाषाई आधार पर पुनर्गठन  किया गया ।

1.1947

2.1966

3.1951

4.1956

उत्तर – 4

प्रश्न 21-हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी । 

1.शेरपा तेनजिंग

2.जुंके तबेई

3.बछेन्द्री पाल

4.संतोष यादव

उत्तर – 3

प्रश्न 22-भारत में प्रथम भूमिगत परमाणु विस्फोट कहाँ किया गया है ।

1.जैसलमेर

2.पोखरण

3.हिमाचल प्रदेश

4.गुजरात

उत्तर – 2

प्रश्न 23-विश्व का सबसे बड़ा पशु मेला जो 1 माह तक चलता है , कहाँ आयोजित होता है ।

1.बालेश्वर

2.नौचंदी

3.सोनपुर

4.पुष्कर

उत्तर – 3

प्रश्न 24-अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है।

1.12 सितम्बर

2.12अगस्त

3.12 जनवरी

4.10 जनवरी

उत्तर – 3

प्रश्न 25-भारतीय अर्थव्यवस्था में पशुपालन और मत्यस्यपालन का संबंध है ।

1.तृतीयक क्षेत्र में

2.प्राथमिक क्षेत्र में

3.द्तीयक क्षेत्र में

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

SSC MTS Mock Test 2023 Click here 
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें  क्लिक करें

फोन पे से पैसा कैसे कमाये जाने आप  2023  – क्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: