Most Important Computer Question in Hindi Part -2

दोस्तो आप को पता है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में कम्प्यूटर के प्रश्न पूछे जाते है हम इस अध्याय में Most Important Computer

Question in Hindi Part -2 के बारे जानगे इस में वनलाइन प्रश्न होगें जो विगत परीक्षाओं में पूछे गये है। आइये हम जानते है। Most

Important Computer Question in Hindi Part -2

Most Important Computer Question in Hindi Part -2

Most Important Computer Question in Hindi Part -02
Most Important Computer Question in Hindi Part -02

कम्प्यूटर की कौन सी चिप अर्थमेटिक और लॉजिक को गिनती है  – माइक्रोप्रोसेसर

MS –वर्ड में F7 (फंक्शन की) कुंजी किसके लिए प्रयुक्त होती है  –Spelling and Grammar Checking  के लिए

URL  का पूर्ण रूप क्या है – Uniform Resource Locator

आप पढ़ रहे है Most Important Computer Question in Hindi Part -2

भारत का पहला सुपर कम्पप्यूटर है – परम

NIC फुल फॉर्म क्या है- National Informatics Centre

ट्रैकबॉल किस प्रकार का उपकरण है  – इनपुट डिवाइस

कंप्यूटर किस कोड में प्रोसेसिंग करता है  – बाइनरी कोड में

एक पेटाबाइट (PT) मे कितने टेराबाइट होते है  – 1000

किस कंपनी ने एमएस ऑफिस 2000 बनाया – माइक्रोसॉफ्ट

कंप्यूटर के माउस का आविष्कार किसने किया था  – जॉन बैकस ने

एक कंप्यूटर में, हाईस्पीड मेमोरी का उपयोग किस नाम से किया जाता है  – हार्ड डिस्क

Excel में Edit करने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है – F2 का

ए.टी.पी. का पूर्ण रूप क्या है  – Advanced Threat Protection

कुछ इनपुट डिवाइस – की-बोर्ड, माउस, स्कैनर, कैमरा, जॉयस्टिक, माइक्रोफोन

MS-ऑफिस क्या है  – एमएस-ऑफिस एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है

अधिकांश ब्राउजरों में फुल-स्क्रीन मोड में जाने के लिए विंडोज की बोर्ड पर कौन सी कुंजी सेट है – F11

वेबपेजों किसका उपयोग करके लिखा जाता है – HTML

JPEG  का पूर्ण रूप क्या है  – Joint Photographic Experts Group

एमएस वर्ड फाइल के  लिए फाइल एक्सटेंशन क्या है  –. Doc

MODEM  का पूर्ण रूप क्या है  – Modulator Demodulator

कंप्यूटर डिवाइस में भाग लेने वाले प्रत्येक डिवाइस (जैसे, कंप्यूटर, प्रिंटर) को एक संख्यात्मक लेबल क्या सौंपा गया है  – आईपी एड्रेस का

कौन सा सॉफ्टवेयर टूल एक विशिष्ट उद्देश्य के लिए कंप्यूटर के साथ उपयोगकर्ता के संपर्क को सक्षम बनाता है – एप्लीकेशन

स्टोरेज डिवाइस में मेन फोल्डर को क्या कहते है  – रूट डाइरेक्टरी

जिस बॉक्स में कंप्यूटर के केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट होते हैं उसे क्या कहते है – मदरबोर्ड

कट, कापी और पेस्ट के लिए कौन सा मेन्यू सिलेक्ट किया जाता है – एडिट का

जिस साइट का आप प्रायः प्रयोग करते है, यदि आप उस साइट पर जा रहे हैं तो हर बार एड्रेस टाइप करने के बजाए

आपको क्या करना चाहिए  – इसे बुकमार्क कर लेना चाहिए

फाइल एक्सटेंशन्स का प्रयोग किया जाता है  – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए

किस डिवाइस की यह सीमा है कि हम केवल इसको पढ़ सकते हैं, इसे इरेज या मोडीफाई नहीं कर सकते है  – फ्लॉपी डिस्क का

कैलकुलेटर का आविष्कार किसने किया था  – पास्कल ने

आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई थी  – 1946 में

कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई क्या है  – बिट

बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते है  – 2 ( 0, 1)

भारत में प्रथम डिजिटल कंप्यूटर का आगमन कब हुआ था  – सन् 1955 में

भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है  – सिद्धार्थ है

भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित कम्प्यूटर परियोजना का नाम क्या है- अनुपम

आईसी चिप (Integrated Circuit) किस से बनती है  – सिलिकॉन से

क्या आप को पता है आईसी चिप का विकास किसने किया था  – जे.एस. किल्बी ने

सबसे तेज गति का प्रिंटर कौन सा है – लेजर प्रिंटर

कंप्यूटर विज्ञान में Phd करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे  – डॉ. राजरेड्डी

विश्व का सबसे पहला हिन्दी पोर्टल कौन सा है  – वेबदुनिया.कॉम

इंटरनेट से जुड़ने वाला पहला हिन्दू तीर्थस्थल कौन सा है- वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू)

इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला भारत का सबसे पहला अखबार कौन सा है – द हिन्दू

रेलवे में प्रथम कम्प्यूटर रिजर्वेशन पद्धति कहाँ लागू की गई थी  – नई दिल्ली में

भारत के किस शहर को सिलिकॉन वैली कहाँ जाता है – बैगलोर को

वेबसाइट चालू करने वाली भारत की पहली राजनीतिक पार्टी कौन सी थी  – भारतीय जनता पार्टी

Alt, Shift और Ctrl  को कौन सी कुंजियाँ कहा जाता है – मोडिफायर की

विश्व की प्रथम महिला कम्प्यूटर प्रोग्रामर होने का श्रेय किसे जाता है – एडा ऑगस्टा को

लिनक्स क्या है – यह एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है

यूनिक्स की मुख्य भाषा क्या है  – एसेबली भाषा

भारत में पहला डिजिटल कम्प्यूटर कब आया था  – 1956 में

विडोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किसने किया था  – आई. बी. एम. ने

भारत में पहली क्षेत्रीय भाषा कौन सी है, जिसका की-बोर्ड उसकी अपनी  भाषा में है – तमिल भाषा

वेबपेजों किसका उपयोग करके लिखा जाता है – HTML

भारत में सुपर कम्प्यूटर का पहला प्रोटोटाइप कब बना था  – सन् 1991 में

भारतीय भाषा के पहले सर्च इंजन का क्या नाम है – तलाश

विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसको प्राप्त है  – अजय पुरी को

 

आप जानते है प्रतियोगी परीक्षाओं में इस अध्याय से भी प्रश्न पूछे जाते है जाने इसे भी

Most Important Computer Question 01 –  Click here

Online Computer MCQ   Click here

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान के 200 अति महत्वपूर्ण प्रश्न   Click here

प्रमुख कम्प्यूटर के संक्षिप्ताक्षर  Click here

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -08  Click here

भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01   Click here

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प मे जाये और विषय का चुनाव करें।

एक बात और अपने सभी प्रिय दोस्तो को भी बताये हमे बेहद खुशी होगी।

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: