Modern Indian History questions and answers PDF for UPSC

Modern Indian History questions and answers PDF for UPSC : जय हिन्द दोस्तों आज के इस लेख में हम मध्यकालीन भारत

का इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में जानगे इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है

और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि ये प्रैक्ट्रिस सेट 11 है अगर अपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 

लेकर प्रैक्ट्रिस सेट 10 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है। आप को पता  है 1492 में स्पेन का 

निवासी कोलंबस भारत को खोजने निकला था लेकिन वह अमरीका की खोज कर बैठा । वास्कोडिगामा , केप ऑफ गुड होप होकर कालिकट पहुँचा , पुर्तगाल के शासन मैनुअल प्रथम ने 1501 में अरब, फारस और भारत के साथ व्यापार का स्वंयं को मालिक घोषित कर दिया । 

Modern Indian History questions and answers PDF for UPSC

Modern Indian History questions and answers PDF for UPSC
Modern Indian History questions and answers PDF for UPSC

प्रश्न 01-मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार संबंध स्थापित करने वाले थे ।

1.डच

2.फ्रांसीसी

3.अंग्रेज

4.पुर्तगाली

उत्तर – 4

प्रश्न 02- अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था ।

1.बिहार

2.गुजरात

3.दक्षिण भारत

4.असम

उत्तर- 1

प्रश्न 03- हुगली को बंगाल की खाड़ी में समुद्री लूटपाट के लिए किसने अड्डा बनाया था।

1.पुर्तगालियों ने 

2.डेनमार्कवासियों ने

3.फ्रांसवासियों ने

4.अंग्रेजो ने

उत्तर- 3

प्रश्न 04- इंग्लैंड  की ईस्ट इंडिया कंपनी की भारत में प्रथम निर्णायक सैन्य सफलता मानी जाती है।

1.बक्सर का युद्ध

2.पानीपत का युद्ध 

3.प्लासी का युद्ध 

4.हल्दीघाटी का युद्ध 

उत्तर –1

प्रश्न 05- निम्न में से कौन एक मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर था ।

1.सरफराज खान

2.अलीवर्दी खान

3.मुर्शीद कुली खान

4.शुजाउद्दीन मुहम्मद खान

उत्तर – 3

प्रश्न 06- भारत के किस गवर्नर जनरल के समय में सिंध का विलय 1843 अंग्रेजी राज्य में किया गया था।

1.लॉर्ड एलनबरो

2.लॉर्ड हर्डिंग प्रथम

3.लॉर्ड आकलैंड

4.लॉर्ड हेस्टिंग्स 

उत्तर – 1

प्रश्न 07- सुगैली की सन्धि ( 1816 ई. ) में किनके बीच संपन्न हुई थी।

1.ईस्ट इंडिया कम्पनी और नेपाल

2.ईस्ट इंडिया कम्पनी और मिथिला 

3.अवध का नवाब और नेपाल

4.ईस्ट इंडिया कंपनी और अवध 

उत्तर – 1

प्रश्न 08-प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध ( 1767-69) में कौन विजयी हुआ ।

1.अंग्रेज

2.मराठा

3.हैदर अली 

4.हैदराबाद का निजाम

उत्तर – 3

प्रश्न 09- पावर्टी एण्ड द अन – ब्रिटिश रूल इन इंडिया नामक पुस्तक किसने लिखी ।

1.अमर्त्य कुमार सेन

2.गोपाल कृष्ण गोखले

3.रमेश चंद्र दत्त

4.दादाभाई नौरोजी

उत्तर – 4

प्रश्न 10- किसके शासनकाल में स्थायी बंदोबस्त प्रारम्भ किया गया था।

1.वॉरेन हेस्टिंग्ज

2.सर जॉन शोर

3.लॉर्ड कार्नालिस

4.लॉर्ड वेलेजली

उत्तर – 3

प्रश्न 11- अंग्रेजों के शासनकाल में भारत के आर्थिक दोहन के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ।

1.एम. एन. राय 

2.राममनोहर लोहिया

3.जयप्रकाश नारायण

4.दादाभाई नौरोजी

उत्तर – 4

प्रश्न 12- उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान होने वाले वहाबी आन्दोलन का मुख्य केंद्र था ।

1.लाहौर

2.अमृतसर

3.पटना

4.पुणे

उत्तर – 3

प्रश्न 13- 1857 के विद्रोह के ठीक बाद बंगाल में निम्न मे से कौन सा विप्लव हुआ ।

1.संन्यासी विद्रोह 

2.नील उपद्रव

3.संथाल विद्रोह

4.पाबना उपद्रव

उत्तर – 2

प्रश्न 14- 1921 का मोपला विद्रोह हुआ था।

1.तेलंगाना में

2.मालाबार में

3.विदर्भ में

4.मराठाबाडा में

उत्तर – 2

प्रश्न 15- 1857 के संग्राम के निम्नलिखित केन्द्रों में से सबसे पहले अंग्रेजो ने किसे पुनः अधिकृत किया ।

1.झाँसी

2.दिल्ली

3.मेरठ

4.कानपुर

उत्तर –2

प्रश्न 16- 1857 के निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से किसका वास्तविक नाम रामचन्द्र पाण्डुरंग था ।

1.कुँवर सिंह 

2.नाना साहेब

3.तात्या टोपे

4.मंगल पाण्डेय

उत्तर – 3

प्रश्न 17- निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था ।

1.मौलवी अहमदुल्लाह शाह

2.मौलवी इदांदुल्लाह

3.मौलवी फज्जेहक खैराबादी

4.नवाब लियाकत अली 

उत्तर – 1

प्रश्न 18-स्थायी बंदोबस्त किसके शासनकाल में प्रारंभ किय गया था।

1.लॉर्ड कर्जन

2.लॉर्ड रिपन

3.लॉर्ड कार्नवालिस

4.लॉर्ड वेलेजली

उत्तर – 3

प्रश्न 19- भारतीय राष्ट्रवाद का पैगम्बर किसे माना जाता है ।

1.एम. के. गाँधी

2.रविन्द्रनाथ टैगोर

3.राममोहन राय

4.दयानन्द सरस्वती 

उत्तर – 3

प्रश्न 20- रामकृष्ण मिशन की स्थापना 1897 ई. में किसने की थी।

1.विवेकानन्द

2.गोपल कृष्ण गोखले

3.रामकृष्ण परमहंस

4.श्यामजीकृष्ण वर्मा

उत्तर – 1

प्रश्न 21- शारदा अधिनियम के अंतर्गत  लड़कियों एव लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी।

1.12 एवं 16

2.16 एवं 22

3.14 एवं 18

4.15 एवं 21

उत्तर – 3

प्रश्न 22- भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता, मद्रास, बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई ।

1.1857 

2.1881

3.1885

4.1905

उत्तर – 1

प्रश्न 23- भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी ।

1.1813 का चार्टर अधिनियम

2.1935 के मैकाले के स्मरण पत्र

3.1882 का हंंटन आयोग 

4.1854 का वुड डिस्पैच 

उत्तर – 2

प्रश्न 24- हिन्दी का पहला समाचार – पत्र उदन्त मार्तंड ( 30 मई, 1826) प्रकाशित हुआ था।

1.कोलकत्ता से 

2.इलाहाबाद से 

3.पटना से 

4.लखनऊ से 

उत्तर – 1

प्रश्न 25- सुरेन्द्रनाथ बनर्जी को किस वर्ष भारतीय सिविल सर्विसेज से हटाया गया ।

1.1874 ई. में

2.1877 ई. में

3.1892 ई. में

4.1885 ई. में

उत्तर – 1

Modern Indian History questions and answers PDF for UPSC  Click here   / Click here 
Modern History Cheater Wise Notes यहाँ से करे डाउनलोड Click here 
Ancient History Quiz for All Exams  Click here 
error: Content is protected !!