जय हिन्द दोस्तो आज के इस अध्याय में हम Modern History Quiz in Hindi for UPSC ( प्रैक्टिस सेट -09) इसमें कुल 25 प्रश्न
है जो विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है । ये प्रैक्टिस सेट 09 है अगर आप ने प्रैक्टिस सेट 01 से 08 तक नही दिया
तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे । Modern History Quizzes
Modern History Quiz in Hindi for UPSC

प्रश्न 01- निम्न महापुरुषों में से कौन भारतीय जागृति का जनक कहलाता है।
1.विवेकानन्द
2.राजा राममोहन राय
3.रवीन्द्रनाथ टैगोर
4.दयानन्द सरस्वती
उत्तर – 2
प्रश्न 02 – उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान होने वाले बहावी आन्दोलन का मुख्य केन्द्र था ।
1.लाहौर
2.पुणे
3.पटना
4.अमृतसर
उत्तर – 3
प्रश्न 03- भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत अवध को मिलाया गया था।
1.सहायक मठजोड़ की नीति द्वारा
2.अतिक्रमण के सिद्धान्त के अंतर्गत
3.कुशासित राज्य की घोषणा करके
3.युद्ध के द्वारा
उत्तर – 3
प्रश्न 04- पानीपत के तीसरे युद्ध में मराठों को पराजित किया ।
1.मुगलों ने
2.अंग्रेजों ने
3.अफगानों ने
3.रोहिल्लो ने
उत्तर – 3
प्रश्न 05- भारत की स्वतंत्रता की पहली लड़ाई 1857 प्रारम्भ हुई थी ।
1.कलकत्ता में
2.झांसी में
3.दिल्ली में
4.मेरठ में
उत्तर – 4
प्रश्न 06- रेगुलेटिंग एक्ट पारित किया गया था।
1.1773 में
2.1774 में
3.1784 में
4.1793 में
उत्तर –1
प्रश्न 07- मार्ले -मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ।
1.1905
2.1909
3.1911
4.1920
उत्तर – 2
प्रश्न 08- भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना निम्न में से किस नाम से जानी गई ।
1.डूरण्ड योजना
2.माउण्टबेटन योजना
3.मार्ले-मिण्टो सुधार
4.वेवेल योजना
उत्तर – 2
प्रश्न 09- जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिये जिम्मेदार जनरल डायर को निम्न में से किसने मार डाला ।
1.सोहनसिंह जोश
2.सरदार किशन सिंह
3.पृथ्वी सिंह आजाद
4.ऊधम सिंह
उत्तर – 4
प्रश्न 10- 1932 में पूना पैक्ट के बाद हरिजन सेवक संघ की स्थापना हुई । इसके अध्यक्ष थे ।
1.जगजीवन राम थे
2.घनश्यामदास बिड़ला थे
3.बी. आर. अम्बेडकर थे
4.अमृतलाल ठक्कर थे
उत्तर – 2
प्रश्न 11- 14 जून, 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ , इस अधिवेशन के निम्न में से अध्यक्ष कौन थे ।
1.राजेन्द्र प्रसाद
2.आचार्य जे.बी. कृपलानी
3.सरदार बल्लभभाई पटेल
4.जवाहर लाल नेहरू
उत्तर – 1
प्रश्न 12- टीपू सुल्तान की राजधानी थी ।
1.बेलुर
2.सेरिंगपट्टम
3.द्वारा समुद्र
4.श्रीरंगम (श्रीरंगपट्टनम)
उत्तर –4
प्रश्न 13- निम्न में से किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया ।
1.मराठा
2.राजपूत
3.मुगल
4.सिख
उत्तर – 1
प्रश्न 14- होमरूल आंदोलन किसने प्रारम्भ किया ।
1.महात्मा गाँधी
2.सरदार पटेल
3.लोकमान्य तिलक
4.एनी बेसेन्ट
उत्तर – 4
प्रश्न 15- रौलेट एक्ट भारत में लागू किया था ।
1.सन् 1942 में
2.सन् 1919 में
3.सन् 1909 में
4.सन् 1930 में
उत्तर – 2
प्रश्न 16- लॉर्ड कर्जन ने वर्ष 1905 में बंगाल विभाजन कर दिया विभाजन किस वर्ष समाप्त हुआ ।
1.1910 में
2.1912 में
3.1914 में
4.1913 में
उत्तर – 2
प्रश्न 17- निम्न में से किन्हें गांधीजी ने अपना राजनैतिक गुरू माना ।
1.राजाराममोहन राय
2.गोपाल कृष्ण गोखले
3.हेनरी डेविड थोरो
4.रवीन्द्रनाथ टैगोर
उत्तर – 2
प्रश्न 18- मोतीलाल नेहरू स्वराज दल के नेता थे । निम्न में से कौन सा दल में नहीं था।
1.विट्टलभाई पटेल
2.सी. राजगोपालाचारी
3.चितरंजन दास
4.श्रीनिवास आयंगर
उत्तर – 2
प्रश्न 19- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन हुआ था ।
1.1927 में
2.1929 में
3.1935 में
4.1931 में
उत्तर – 2
प्रश्न 20- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्ति का लक्ष्य किस वर्ष में घोषित किया था।
1.1929 में
2.1931 में
3.1941 में
4.1939 में
उत्तर – 1
प्रश्न 21- किस बात ने गाधीजी को फरवरी, 1922 में सविनय अवज्ञा आंदोलन स्थगित करने पर बाध्य किया ।
1.चौरी -चौरा और अन्य स्थानों पर हुए हिंसक घटनाओ ने
2.मतभेद
3.सरकारी दमन
4.जेलों की भीड़
उत्तर – 1
प्रश्न 22- द्तीय विश्व युद्ध के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की क्या नीति थी।
1.तटस्थता
2. ब्रिटेन को सक्रिय सहयोग
3.पूर्ण स्वतंत्रता का आश्वासन मिलने पर ब्रिटेन को सहयोग
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 23- लाला लाजपत राय घायल हुए थे ।
1.साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
2.भारत छोड़ो आंदोलन के समय हुए, लाठी चार्ज में
3.गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
4.रौलेट एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
उत्तर –1
प्रश्न 24- निम्नलिखित में से कौन सुमेलित क्रम मे है ।
1.ऐनी बेसेन्ट – यंग इंडिया
2.महात्मा गाँधी – न्यू इंडिया
3.बी.जी. तिलक – केसरी
4.सुरेन्द्र नाथ बनर्जी – मराठा
उत्तर – 3
प्रश्न 25- शिक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी को वकालत किसने किया था।
1.लार्ड मैकाले
2.लॉर्ड डलहौजी
3.चार्ल्स वुड
4.लार्ड कर्जन
उत्तर – 1
Modern History Quiz in Hindi for UPSC Notes PDF | Click here |
Modern History Quiz in Hindi for UPSC (Practice Set – 08) | Click here |
Ancient History Quiz in Hindi Practice Set 08 | Click here |