Modern History of India Mock Test in Hindi

मेरे प्रिय साथियों आज के इस अध्याय में हम Modern History of India Mock Test in Hindi प्रैक्टिस सेट – 07 है इसमें कुल

25 प्रश्न होगे ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत अच्छी

साबित होगी । तो आइये जानते है ।

Modern History of India Mock Test in Hindi

Modern History of India Mock Test in Hindi
Modern History of India Mock Test in Hindi

प्रश्न 01-  1857 की क्रान्ति के निम्नलिखित नेताओं में से किसका वास्ताविक नाम रामचन्द्र पाण्डुरंग था ।

1.तात्या टोपे का 

2.मंगल पांडे का 

3.नाना साहब का 

4.कुंवर सिंह का 

उत्तर – 1

प्रश्न 02- मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूँ और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं है । यह वक्तव्य सम्बन्धित है ।

1.अच्युत पटवर्धन  से

2.नरेन्द्र देव से 

3.जय प्रकाश नारायण से 

4.जवाहर लाल नेहरू से 

उत्तर – 4

प्रश्न 03- निम्नलिखित में से किसने मित्र मेला संघ को  शुरू किया था।

1.श्यामजी कृष्ण वर्मा ने 

2.लाला हरदयाल ने

3.सोहन सिंह भाकना ने

4.विनायक दामोदर सावरकर ने 

उत्तर – 4

प्रश्न 04- निम्नलिखित में से वह कौन था जो काकोरी षड्यंत्र कांड में फांसी की सजा से बच गया था ।

1.चन्द्रशेखर आजाद

2.राजेन्द्र लोहिड़ी

3.अशफाकुल्लाह खाँ

4.रामप्रसाद बिस्मिल

उत्तर – 1

प्रश्न 05- निम्नलिखित में से किसने सभी तीनों गोल-मेज सम्मेलनों में भाग लिया था।

1.राजेन्द्र प्रसाद

2.बी. आर. अम्बेडकर

3.जवाहरलाल नेहरू

4.वल्लभ भाई पटेल

उत्तर – 2

प्रश्न 06 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन , जिसे महात्मा गाँधी द्वारा संबोधित किया गया था, सम्पन्न हुआ था।

1.नागपुर में

2.बेलगाव में

3.कराची में

4.अमरावती में

उत्तर – 2

प्रश्न 07- निम्नलिखित नेताओं में से किसने भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान जेल से फारर होकर भूमिगत गतिविधियों को संगठित किया था।

1.जय प्रकाश नारायणा ने

2.राम मनोहर लोहिया ने

3.जे.बी. कृपलानी ने

4.अच्युत पटवर्धन ने

उत्तर – 1

प्रश्न 08- निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सुमेलित है ।

1.फ्रेंक मोरेस – जवाहरलाल नेहरू – ए बायोग्राफी

2.दुर्गा दास – द लाईफ महात्मा गाँधी 

3.मौलाना अब्दूल कलाम अजाद – इण्डिया डिनाइडेड

4.लुई फिशर – इंडिया फ्रॉम टू नेहरू आफ्टर

उत्तर – 1

प्रश्न 09- मंगल पाण्डे कहाँ के विप्लव से जुड़े है ।

1.दिल्ली

2.बैरकपुर

3.मेरठ

4.उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 10- महात्मा गाँधी धरसणा नामक गोदाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धावे  के समय कहाँ  थे ।

1.यरवदा जेल में

2.अहमदनगर फोर्ट जेल में

3.आगा खाँ पैलेस पूना में

3.साबरमती जेल में

उत्तर – 1

प्रश्न 11- निम्नलिखित में से किसने कहा था विदेशी वस्त्रों की बर्बादी ही उनके साथ सर्वोत्तम व्यवहार है ।

1.रवीन्द्रनाथ टैगोर

2.महात्मा गांधी

3.सुभाषचन्द्र बोस

4.चितरंजन दास

उत्तर – 2

प्रश्न 12- स्थानीय शासन व्यवस्था को किस वाइसराय के समय में प्रोत्साहन मिला ।

1.लॉर्ड मेयो

2.लॉर्ड रिपन

3.लॉर्ड डफरिन

4.लॉर्ड कर्जन

उत्तर – 2

प्रश्न 13- निम्नलिखित में से किस एक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित हुआ था।

1.सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

2.जवाहर लाल नेहरू

3.लाला लाजपत राय

4.दादाभाई नौरोजी

उत्तर – 2

प्रश्न 14- निम्न आन्दोलनों में से किस एक के साथ अरुणा आसफ अली का सम्बन्ध भूमगत कार्यकालापों के महिला संगठनकर्ता  के रूप में था ।

1.भारत छोड़ों आन्दोलन

2.स्वदेशी आन्दोलन

3.असहयोग आन्दोलन

4.सविनय अवज्ञा आन्दोलन 

उत्तर – 1

प्रश्न 15- निम्नलिखित में से किस एक ने सुभाष चन्द्र बोस को देस नायक कहा था।

1.महात्मा गाधी

2.राममनोहर लोहिया

3.सरदार  वल्लभभाई पटेल

4.रवीन्द्रनाथ टैगोर

उत्तर – 4

प्रश्न 16- निम्नलिखित में से किस एक ने 1916 में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता  की थी।

1.मोती लाल नेहरू

2.ए.सी. मजूमदार

3.लाला लाजपत राय

4.एनी बेसेण्ट

उत्तर – 2

प्रश्न 17 – निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी ने कहा था गाँधी मर सकते है परंतु गाँधीवाद सैदव बना रहेगा ।

1.कलकत्ता अधिवेशन , 1928

2.कराची अधिवेशन, 1931

3.रामगढ़ अधिवेशन , 1940

4.लाहौर अधिवेशन, 1929

उत्तर – 4

प्रश्न 18- जियातरंग आन्दोलन कहाँ प्रारम्भ हुआ था।

1.नागालैण्ड में

2.मणिपुर में

3.त्रिपुरा में

4.मिजोरम में

उत्तर – 1

प्रश्न 19 – गाँधी जी को किसने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता कहकर सम्बोधित किया था।

1.पंडित जवाहर लाल नेहरू

2.सुभाषचन्द्र बोस

3.रवीन्द्रनाथ टैगोर

4.सरदार वल्लभ भाई पटेल

उत्तर – 2

प्रश्न 20- मद्रास  के रैय्यतवाड़ी आन्दोलन  बंदोबस्त से कौन संबंधित रहा था  ।

1.मेलकॉम

2.मेटकाफ

3.मुनरो

4.एलर्फिस्टन

उत्तर – 3

प्रश्न 21- किस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा को समाप्त  किया वह कौन था। 

1.लॉर्ड एलेनबरो

2.सर जॉन शोर

3.लॉर्ड विलियम बेटिंक

4.लॉर्ड कार्नवालिस

उत्तर – 1

प्रश्न 22- भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना किस अधिवेशन से हुई , वह कौन सा था।

1.गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935

2.गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1919

3.काउंसिल एक्ट 1909

4.इंडियन काउंसिल एक्ट 1892

उत्तर – 2

प्रश्न 23- निम्नकिंत में वह कौन व्यक्ति था , जिसने विदेश में गणतंत्रात्मक सरकार की संस्थापना की थी।

1.रास बिहारी बोस

2.सुभाष चन्द्र बोस

3.महेन्द्र प्रताप

4.उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 24-  आजाद हिन्द फौज के किस सैनिक को 7  वर्ष के कारावास का दण्ड दिया गया ।

1.राशिद अली 

2.अरुणा आसिफ अली

3.शाहनवाज

4.रासबिहारी बोस

उत्तर – 1

प्रश्न 25- वह कौन तिथि थी, जब मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान दिवस मनाया गया ।

1.14 जुलाई 1942

2.25 अप्रैल, 1920

3.5 फरवरी, 1922

4.23 मार्च 1943

उत्तर – 4

Modern History of India Mock Test in Hindi 01 Click here
आधुनिक  भारत का इतिहास नोट्स पी.डी.एफ.  Click here
मध्यकालीन इतिहास प्रैक्टिस सेट 07 Click here

1 thought on “Modern History of India Mock Test in Hindi”

Comments are closed.

error: Content is protected !!