Modern History of India MCQ UPSC

जय हिन्द दोस्तों आज के इस अध्याय में हम Modern History of India MCQ UPSC (प्रैक्टिस सेट – 08) है इसमें कुल

25 प्रश्न होगे ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोग परीक्षाओं के लिए

बहुत ही महत्वपूर्ण है । तो आइये जानते है। Modern History of India MCQ UPSC

Modern History of India MCQ UPSC 08

Modern History of India MCQ UPSC
Modern History of India MCQ UPSC

प्रश्न 01- निम्नलिखित में से किसका सुमेलन नहीं है ।

1.लॉर्ड कार्नवालिस – स्थायी बन्दोबस्त

2.लॉर्ड वेलेजली – सहायक सन्धि

3.लॉर्ड डलहौजी  – व्यपगत का सिद्धान्त

4.लॉर्ड कैनिंग – उच्चतम निष्क्रियता

उत्तर – 4

प्रश्न 02- फ्रांसीसी दक्कन में शक्ति स्थापित करने में असफल रहे, क्योंकि ।

1.डूप्ले सक्षम सेनापति नहीं था।

2.अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी 

3.भारतीय लोग फ्रांसिसियों को पसन्द नहीं करते थे 

4.पाण्डिचेरी सामरिक केन्द था 

उत्तर- 2

प्रश्न 03- सन् 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था।

1.मौलवी अहमदशाह

2.कुँवर सिंह

3.विरजित कादिर

4.खान बहादूर

उत्तर – 4

प्रश्न 04- निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई  ।

1.भारतीय संविधान , 1950 ई.

2.भारत सरकार अधिनियम, 1935 ई .

3.रेग्यूलेटिंग अधिनियम, 1773 ई.

4.चार्टर अधिनियम, 1853 ई.

उत्तर – 3

प्रश्न 05- निम्नांकित में से किसने क्रान्तिकारियों के एक गुप्त संगठन अभिनव भारत की स्थापना की थी  । 

1.अरविन्द घोष

2.शचीन्द्र सान्याल

3.सूर्य सेन

4.वी.डी. सावरकर

उत्तर – 4

प्रश्न 06- स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूँगा यह कथन तिलक ने सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नांकित अधिवेशन में व्यक्त किया था।

1.बनारस 1905

2.कलकत्ता 1906

3.लखनऊ 1916

4.सूरत 1907

उत्तर – 3

प्रश्न 07- महात्मा गाँधी द्वार दक्षिण अफ्रीका में प्रकाशित की गयी पत्रिका का नाम था ।

1.नवजीवन

2.इण्डियन ओपीनियन

3.हरिजन

4.अफ्रीकन न्यूज

उत्तर – 2

प्रश्न 08- निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नही  है।

1.विवेकानन्द – राकृष्ण मिशन

2.ए. पाण्डुरंग – प्रार्थना समाज

3.दयानन्द सरस्वती  – आर्य समाज

4.राजा राममोहन राय – आदि ब्रह्रा समाज

उत्तर – 4

प्रश्न 09- निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त की गयी ।

1.चार्टर एक्ट , 1833

2.भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861

3.भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892

4.भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909

उत्तर  – 2

प्रश्न 10- सुभाषचन्द्र बोस के त्यागपत्र के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन हुआ ।

1.राजेन्द्र प्रसाद

2.सरदार पटेल

3.पट्टाभि सीतारमैया

4.मौलाना अब्दुल कलाम आजाद

उत्तर – 1

प्रश्न 11- पत्रकार  के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था ।

1.सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

2.दादाभाई नौरोजी

3.बाल गंगाधर तिलक

4.मोतीलाल नेहरू

उत्तर – 3

प्रश्न 12- मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ।

1.आगा खाँ

2.हसन खाँ

3.हमीद खाँ

4.एम. ए. जिन्ह्रा

उत्तर – 1

प्रश्न 13- लाल , बाल और पाल त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ ।

1.विपिन चन्द्र पाल

2.लाला लालपत राय

3.बाल गंगाधर तिलक

4.उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 14- निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं था।

1.दादाभाई नौरोजी

2.जस्टिस रानाडे

3.जी. सुब्रह्राण्यम अय्यर

4.सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

उत्तर – 4

प्रश्न 15- भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन को किसने प्रोत्साहित किया था।

1.लॉर्ड मेयो

2.लॉर्ड लिटन

3.लॉर्ड रिपन

4.लॉर्ड कैनिंग

उत्तर – 3

प्रश्न 16- निम्नलिखित में से किसने आर्यों के आदि देश के बारे में लिखा था।

1.शंकराचार्य

2.विवेकानन्द

3.एनी बेसेन्ट

4.बाल गंगाधर तिलक

उत्तर – 4

प्रश्न 17- अंग्रेजी साप्ताहिक वन्दे मातरम् के साथ निम्नकित में से किसने अपने को सम्बद्ध किया ।

1.सुभाष चन्द्र बोस

2.विपिन चन्द्र पाल

3.लोकमान्य तिलक

4.अरविन्द घोष

उत्तर – 4

प्रश्न 18- निम्नकिंत घटनाओं में से कौन सी घटना कालक्रम के अनुसार तीसरे स्थान पर आती है।

1.चम्पारण आन्दोलन

2.भारत छोड़ो आन्दोलन

3.असहयोग आन्दोलन

4.दण्डी मार्च

उत्तर – 4

प्रश्न 19- निम्नंकित में से खिलाफत आन्दोलन का परिणाम क्या था।

1.हिन्दू-मुस्लिम दंगे बढ़े

2.हिन्दू-मुस्लिम मतभेदों में कमी आई

3.भाषा की समस्या तीव्र हुई

4.हिन्दूओं को दबाव गया 

उत्तर – 1

प्रश्न 20- साइमन कमीशन भारत किस वर्ष आया  ।

1.1927

2.1928

3.1931

4 . 1929

उत्तर – 2

प्रश्न 21- जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत छोड़ों प्रस्ताव पारित किया उस समय कांग्रेस अध्यक्ष थे ।

1.महात्मा गाँधी

2.मौलाना अबुल कलाम आजाद

3.सरदार पटेल

4.पण्डित जवाहर लाल नेहरू

उत्तर – 2

प्रश्न 22- निम्नंकित मे किसका सुमेल नहीं है ।

1.वर्ष 1885 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना

2.वर्ष 1905 – बंगाल विभाजन

3.वर्ष 1909 – मिण्टो सुधार

4.वर्ष 1930- असहयोग आन्दोलन

उत्तर – 4

प्रश्न 23- महात्मा गाँधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन के लिए प्रथम सत्याग्रही कौन चुना गया ।

1.सरोजिनी नायडू

2.विनोबा भावे

3.सरदार पटेल

4.जवाहर लाल नेहरू

उत्तर – 2

प्रश्न 24- अंग्रेजों के शासन काल  में भारत के आर्थिक दोहन के सिद्धान्त को किसने प्रतिपादित किया ।

1.एम. एन. राय

2.राममनोहर लोहिया

3.जय प्रकाश नारायण

4.दादाभाई नौरोजी

उत्तर – 4

प्रश्न 25- 1922 में गाँधी जी ने सत्याग्रह आन्दोलन वापिस लिया ।

1.चौरी-चौरा हिंसा के कारण

2.कांग्रेस के सदस्यों की गिरफ्तारी के कारण

3.अंग्रेजी सरकार द्वारा गाँधी की मांगे मान लेने के कारण

4.जनता के समर्थन के अभाव के कारण

उत्तर – 1

Modern History of India MCQ UPSC  07 Click here
विविध सामान्य ज्ञान क्वीज 01 Click here
प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट 07 Click here
विविध सामान्य ज्ञान नोट्स पी.डी.एफ. Click here

Modern History of India MCQ UPSC

1 thought on “Modern History of India MCQ UPSC”

Comments are closed.

error: Content is protected !!